Thursday, November 28, 2024
Breaking News

आरसीसी नाला निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

नाला निर्माण की मांग को लेकर 39वें दिन भी जारी रहा अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया लेकिन शनिवार को उसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी की जगह ईंटों से नाला निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में काम कर रहे मजदूर बीच में ही चले गए। खुदाई होने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है।
पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों की मांग है कि नाला निर्माण कराया जाए। जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया।

Read More »

नायब तहसीलदार का तबादला न होने पर कोर्ट का होगा बहिष्कार

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम और तहसीलदार से की शिकायत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी नाराज हैं। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है। एक सप्ताह में तबादला न होने पर सभी न्यायालयों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी द्वारा समस्याओं का समय से निराकरण नहीं किया जाता। समस्या लेकर पहुंचने वाले अधिवक्ताओं के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया जाता है। मामले को लेकर एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर नायब तहसीलदार का तबादला नहीं किया गया तो मजबूरन अधिवक्ताओं को सभी कोर्ट का बहिष्कार करने को विवश होना पड़ेगा। चेतावनी देने वालों में सचिव रूमाल यिंह यादव, नृपेन्द्र पाल सिंह, रामरक्षपाल सिंह, त्रिविक्रम शर्मा, चन्द्रकांत भारद्वाज, बीरी सिंह बघेल, जितेन्द्र सिंह, राजीव झा, धीरेन्द्र शर्मा, टीकम सिंह, प्रवीन यादव, अशोेक कुमार, अवनीश यादव, ओमप्रकाश, अरविंद मिश्रा आदि हैं।

Read More »

किशोरी को बहला फुसला कर ले गया अधेड़

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्टेशन रोड स्थिति झोंपड़ी में रहने वाली एक 14 साल की किशोरी को एक अधेड़ ऑटो चालक बहला फुसला कर ले गया। जब किशोरी की मां सायं को मजदूरी कर घर लौटी तो बेटी को झोंपड़ी में न पाकर हैरान रह गई। उसने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में पता चला कि एक खनियां नामक अधेड़ उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने की तहरीर थाने में दी, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता ने एसएसपी से मिल कर अपनी बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है।

Read More »

पीड़िता ने लगाया विवेचक पर डराने-धमकाने का आरोप

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। दुष्कर्म पीड़िता ने विवेचक पर डराने-धमकाने तथा बेइज्जत कर थाने से भगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रजिस्टर डाक से उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला दो माह पुराना है। 20 सितंबर को पीड़िता को फोन पर स्टेशन रोड स्थिति टीबी की दुकान पर बुलाया और दुकान में बंद कर उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाने में दी, पहले तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जब पीड़िता जिलाधिकारी से मिली और उसने घटना से अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर 23 सितंबर को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरा जीतू नामक आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहा है। वह मुकदमा में समझौता करने के लिए पीड़िता व उसके पति को डरा-धमका रहा है।

Read More »

एसडीएम के औचक निरीक्षण में ज्यादतर स्टाफ अनुपस्थिति मिला

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एसडीएम ने शनिवार को साढ़े आठ बजे संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछेक डॉक्टर को छोड़ कर ज्यादातर स्टाफ अनुपस्थित मिला। एसडीएम ने उपस्थित रजिस्टर में सभी की अनुपस्थित लगा कर रजिस्टर की फोटो कापी कराकर अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों और डॉक्टरों की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
शनिवार साढ़े आठ बजे एसडीएम जैनेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सीएमएस कक्ष में पहुंच कर सर्वप्रथम उपस्थित रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में ज्यादातर कर्मचारियों और डॉक्टरों के हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम के आगे गोला लगा कर रजिस्टर की फोटो कापी करा कर अपने साथ ले गए।

Read More »

जाम से कराहा शिकोहाबाद, चारों तरफ जाम ही जाम

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर में जाम के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाईवे के साथ ही कटरा बाजार और बड़ा बाजार में भी जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय बाजारों में चार पहिया वाहन प्रवेश करने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक शांति कमेटी की बैठक में बाजार में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठती है, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन चार पहिया वाहनों पर दिन के समय बाजारों में प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगा सका है। चार पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश करने पर बाजारों में जाम लग जाता है। शनिवार को एटा रोड़ पर सिक्सलेन निर्माण में चौराहे पर बन रहे ओवर ब्रिज के चलते रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिसकी बजह से चार पहिया वाहन चालकों ने वाहनों को बाजार से अंदर होकर निकालना प्रारंभ कर दिया।

Read More »

ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत एक की नहीं हुई शिनाख्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जबकि एक युवक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हो सकी है। दूसरे के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है।
थाना नगला सिंधी क्षेत्र के गांव लतीपुर रेलवे ट्रेक पर लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रात्रि में लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिपाही धर्मवीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सिपाही ने बताया कि युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। रात्रि में बाद युवक की शिनाख्त परिजनों ने आकर 25 वर्षीय शनि उर्फ शरद यादव पुत्र सत्यप्रकाश यादव निवासी केहरी निवासी के रूप में की गयी। परिजन हत्या की शव को रेलवे ट्रेक पर डालने की बात कह रहे थे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की तहरीर नही दी गयी। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वही दूसरी घटना में जीआरपी चौकी शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसके शव को भी जीआरपी ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।

Read More »

महिला की संद्विग्ध परिस्थतियों में मौत, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा पाढ़म के मौहल्ला अंबेडकरनगर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पहुंचे मायके पक्ष ने थाना पहुंच हत्या का आरोप लगाया। हत्या की आशंका पर थाना पुलिस एव नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
थाना जसराना के क्षेत्र के कस्बा पाढ़म निवासी कपिल की शादी थाना एका के गांव सुजातपुर निवासी राकेश कुमार की पुत्री रश्मी (22) के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। दो दिन पूर्व डिलीवरी का दर्द उठने पर कपिल पत्नी को आगरा के एक निजी हाॅस्पीटल में लेकर गया। जहां डिलीवरी के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए और पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजा।

Read More »

एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनीं समस्यायें

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र एवं निष्पक्षतापूर्ण की जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में एक नई पहल की शुरूआत कर फरियादियों को दी जाने वाली पीली पर्ची की भी समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

यातायात नियमों का करें पालन-देवेंद्र शंकर पांडेय

कोमल फाउण्डेशन द्वारा एवं यातायात पुलिस द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यातायात माह के अन्तर्गत कोमल फाउण्डेशन द्वारा एवं यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर काॅलेज दौलतपुर में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
यातायात प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडेय ने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। क्योंकि जब हम यातायात नियमों को अनदेखा करते हैं तो अक्सर दुर्घटनायें होती हैं तथा बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये। कोमल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमें यातायात नियमों के पालन के साथ साथ यातायात पुलिस का सहयोग भी करना चाहिये। बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिये। कार्यक्रम में पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस के अनिल कुमार गौतम, हरिपेन्द्र सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में कोमल फाउण्डेशन उपाध्यक्ष योगेश कुमार, करूणा शर्मा, विमलेश यादव, पूजा, ओमप्रकाश यादव, रामशंकर, सतेन्द्र, दीपक, मनोज, अंकित, कविता, सोनम आदि मौजूद रहे।

Read More »