Thursday, November 28, 2024
Breaking News

भूमि पूजन के साथ नये ट्यूबवेल का शुरू हुआ निर्माण कार्य

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लाइनपार क्षेत्र के दतौजी खुर्द में आज नगर विधायक नगर निगम की महापौर द्वारा भूमि पूजन करते हुए नये ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। जिससे विभिन्न क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
लाइनपार क्षेत्र वार्ड नगला विश्नू के पार्षद राकेश यादव के क्षेत्र नई आवादी दतौजी खुर्द – दतौजी कला में पीने के पानी की लोगो को काफी परेशानी थी। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा से लगातार सम्पर्क बनाये हुए था। जिसकी मेहनत से आज नगर विधायक मनीष असीजा नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा भूमि पूजन करते हुए नये टयूबैल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। साथ ही कहा कि दतौजी कला-दजौजी खुर्द के साथ आसपास के इलाकों में लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर पार्टी पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षद समाज सेवी क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नेशनल फिशरीज डेवलपमेन्ट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण ग्रामसभा के आवंटी एवं निजी भूमि पर निर्मित तालाब में मत्स्य पालन करने वाले लाभार्थी पट्टा आवंटन की फोटोकापी/निजी भूमि निर्मित तालाब की खसरा/खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आईएफएससी कोड सहित), स्वयं की पासपोर्ट साइज कलर्ड अद्यतन तीन फोटोग्राफ, आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ विकास भवन माती मुख्यालय में स्थित कमरा न0 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अभिलेख/आवेदन पत्र जमा कर सकते है। किसी भी समस्या के समाधान हेतु 9415064575, 9415984884, 8004990179 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना से कृषक ले लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 2 एचपी डीसी के 20,3 एचपी डीसी के 40, 3 एचपी एसी के 10 एवं 5 एचपी एसी के 5, कुल 75 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत क्षमतानुसार अनुदान लघु/सीमान्त, अनु0 जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को देय है। लघु एवं सीमान्त कृषक उपलब्ध न होने पर अन्य कृषको को भी योजना का लाभ दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कृषक भाई यह जाने कि उन्ही कृषकों को योजना का लाभ दिया जायेगा जिनके पास सुनिश्चित सिंचाई की सुविधा नही है या पम्प सेट आदि से सिंचाई का कार्य कर रहे है वह उनके स्थल विद्युत ग्रिड से 300 मीटर की दूरी पर है।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायें: डीएम

जिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय बनना अवशेष है उनका तत्काल निर्माण कराकर उसका प्रयोग कराना सुनिश्चित कर जनपद को ओडीएफ कराने में आये आगे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिविर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायें तथा जिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय बनना अवशेष है वहां तत्काल युद्धस्तर पर नियमानुसार निर्माण कराकर उसका प्रयोग कराना सुनिश्चित कर तथा जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन से जुडे अधिकारी व कर्मचारी पंचायत सिक्रेटरी, स्वच्छग्राही, प्रेरक आदि को निर्देश दिये है कि वे अपने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सम्बन्ध में कार्यो के क्रियान्वयन में युद्धस्तर में प्रगति लाकर समयवद्ध तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें।

Read More »

दिव्यांगजन पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार धनराशि 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दी गयी है। निम्नानुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन माती में जमा करा दे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

Read More »

सफाई कर्मियों के अंतिम ज्ञापन पर पालिकाध्यक्ष ने लिया एक्शन

28 तक सफाई कर्मियों को मिलेगा एरियर व उपकरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सफाई मजदूर संघ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजन उर्फ मस्ता पहलवान, महामंत्री गोपी एवं पूर्व अध्यक्ष दिलीप उर्फ डब्बू तथा अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष को सातवें वेतन का एरियर के भुगतान, नियमानुसार पदोन्नति, ठण्डी वर्दी, सफाई कर्मचारियों की जीवन रक्षा हेतु सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, नगर की जनसंख्या व क्षेत्र के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों को ठेके पर रखने आदि मांगों हेतु अन्तिम ज्ञापन सौंपा गया है।

Read More »

महर्षि बाल्मीकि सेना का स्थापना दिवस समारोह 24 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि सेना के तत्वावधान में बैठक का आयोजन सीवेज फार्म हाउस पर सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंचल की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महर्षि बाल्मीकि सेना के जिलाध्यक्ष बबलू हंसमुख ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि सेना का 18 वां स्थापना दिवस समारोह 24 जून को सुबह साढ़े 10 बजे से खैर स्थित बासुदेव मैरिज होम में धूमधाम से मनाया जायेगा। सेना के प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता विक्रम जीनवाल के अनुसार समारोह में सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम बाल्मीकि, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, खैर विधायक अनूप बाल्मीकि, अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा, बरौली विधायक दलवीर सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रवेन्द्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह, मथुरा जिला प्रभारी ठाकुर रघुराज सिंह आदि मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अटल बाल्मीकि करेंगे।

Read More »

विहिप बजरंग दल की वार्ड समिति घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक रमनपुर में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संगठन के विस्तार के अन्तर्गत वार्ड नं. 7 में बजरंग दल की समिति के नवीन दायित्वों की घोषणायें की गई, जिसमें सूरज यादव वार्ड संयोजक, पीयूष चैहान व योगेश चैधरी वार्ड सहसंयोजक, आशू वर्मा सुरक्षा प्रमुख, सूरज चैहान सहसुरक्षा प्रमुख को नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा दायित्व सौंपे गये। जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा सभी दायित्ववानों को सहयोग और संगठन की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने के लिये संकल्प दिलाया तथा नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुये कहा कि हम सभी हिन्दुत्वों के समस्त मान बिन्दुओं की रक्षा करेंगे और सदैव समर्पित रहेंगे। जनसमूह द्वारा ऊं ध्वनि से सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर चन्द्रेश दुबे, अजय शर्मा, हरीकान्त उपाध्याय, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। संचालन मनोज द्विवेदी ने किया।

Read More »

ट्रेनी इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालना पड़ा भारीः सस्पेण्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग के ही आधिकारिक सूचनायें मीडिया को आदान प्रदान करने हेतु बने व्हाट्सअप पर मीडिया सेल ग्रुप में एक अश्लील फोटो डालना भारी पड गया और ट्रेनी इंस्पेक्टर की अनुशासनहीनता व अमर्यादित कृत्य को देखकर पुलिस कप्तान द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड कर दिया गया है।
यहां आपको बता दें कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा मीडिया से सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु व्हाट्सअप पर सोशल मीडिया ग्रुप मीडिया सेल के नाम से बनाया गया है और इस ग्रुप में पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी व सभी थाने आदि के साथ समस्त प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि जुडे हुए हैं तथा ग्रुप में आज जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बेहद शर्मनाक व अर्मायादित हरकत करते हुए एक अश्लील फोटो डाल दिया और इस फोटो को जैसे ही ग्रुप में जुडे लोगों ने देखा तो उनमें सनसनी फैल गई।

Read More »

बैंक के बाहर खड़ा जेनरेटर जला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित बैंक के बाहर खडे जेनरेटर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दमकल ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जेनरेटर चालक ने बैंक कर्मी पर बिना अनुमति के जेनरेटर को चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बागला मार्ग गली भोजराज के निवासी सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा ने कहा है कि आगरा रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर जेनरेटर खडा है। बैंक से अनुबंध खत्म हो जाने के बाद भी सेट को यह कहकर वापस नहीं किया कि जल्द ही अनुबंध कराया जा रहा है। ऐसे में बिजली सप्लाई न होने से बैंक कर्मी ने इसे चालू कर दिया। इस कारण उसमें आग लग गई। इससे काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

Read More »