Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के निर्देश

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 17 में द्वितीय चरण के मतदान एव मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर आलोक कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिकी विकास तथा एन. आर.आई. विभाग, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप तथा संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु उ.प्र. लखनऊ को प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। जनपद में मतदान 26 नवम्बर एवं मतगणना 01 दिसम्बर को सम्पन्न करायी जायेगी। संबंधित अधिकारी 23 नवम्बर को जनपद पहुंचेगें, मतदान की समुंचित तैयारियो के बारे में संबंधित अधिकारिये से समीक्षा करेगे। निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेगे एवं मतदान संबंधी समस्त तैयिरयो का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगे, मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर पर्यवेक्षण करेगे।

Read More »

भाजपा की पार्षद टिकट न मिलने पर हुये मायूस

मीडिया से बयां किया अपना दर्द-कहा हुयी अनदेखी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती सायं घोषित हुयी भाजपा पार्षदों की सूची में कई ऐसे पार्षद पद के दावेदार बिना टिकट रह गये, जिन्हें पक्का विश्वास था कि टिकट उनको ही मिलेगी। इसीलिए वे काफी समय पहले से तैयारी कर रहे थे और जनता के बीच जा जाकर पार्टी की नीतियांे का बखान कर रहे थे मगर जब अरमान टूटे तो रहा नहीं गया और भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल के आवास पर मीडिया से अपना हाल बयां किया।
इसमें वार्ड नंबर 12 से भाजपा की पार्षद टिकट को उम्मीद लगाये बैठे मनोज शंखवार को टिकट न मिलने पर बताया कि वे काफी समय से सक्रिय थे पूरे तन, मन, धन से। लेकिन पार्टी ने वीरपाल शंखवार को टिकट दे दिया। जबकि वह कांग्रेस, बसपा व सपा में भी रह चुका है।

Read More »

पाॅंच हजार से अधिक आबादी वाले गांवो में बैंकिंग इन्फ्रा विकसित करने के निर्देश

जिला उद्योग केन्द्र व व्यवसायिक बैंक बेहतर समन्वय एवं सहयोग से योजनाओं का कार्यान्वयन करें
लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने 5000 से अधिक की आबादी वाले गांवो में बैंकिंग इन्फ्रा विकसित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यवसायिक बैंकों तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान दिशा-निेर्देशों के अन्तर्गत तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्वरोजगार से जुड़ी सभी योजनाओं का संबंधित कार्यदायी विभागों तथा बैंकों द्वारा योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये तथा जनपद स्तर पर जिला उद्योग केन्द्रों तथा व्यवासायिक बैंकों द्वारा समन्वय एवं सहयोग से योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाये।

Read More »

अपहरण कर डकैती के वाँछित पांच हजार का इनामिया बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने अगस्त माह के अन्त में गुजराज के एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना शिकोहाबाद में 31 अगस्त 2015 को वादी हरेश पटेल पुत्र जयन्ती भाई पटेल निवासी नगला पलासर, जिला मेहसाना गुजरात एक अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अगस्त2015 को वादी के व्यापारी लतेश एंव अमित प्रजापति जनपद कानपुर से व्यापारियों से तगादा कर लौटते समय स्विफ्ट गाडी न0 न्च् 85 छ 3030 में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे लाइन पुल के पास शिकोहाबाद में अपहरण कर ढाई करोड रुपयों से भरा बैग तथा मोबाइल लूट लेना तथा बेहोशी की हालत में यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 897/15 धारा 364,395 भादवि बनाम अज्ञात वादी श्री हरेश पटेल पुत्र श्री जयन्ती भाई पटेल (हीरा व्यापारी) निवासी पलासर थाना मैहसाना गुजरात पंजीकृत कराया।

Read More »

शिव शक्ति वृद्धाश्रम अपना घर में हुआ परिवर्तित

कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फीता काट किया शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा अपना घर आश्रम में परिवर्तित हो गया। अब वृद्ध के साथ प्रभू जी इस आश्रम में निवास करेगें। अपना घर आश्रम के शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल कैबिनेट मन्त्री उप्र सरकार अपना घर आश्रम भरतपुर के साथ संस्थान अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेशगुप्ता मामा आदि लोगो ने कहा कि वृद्ध लोगो के साथ में अब प्रभू जी का बास होगा। उनकी सेवा के लिए भरतपुर से सेवादार भी बुलाये गये है।
नगर के दस किलो मीटर दूसर बने शिव शक्ति वृद्धाश्रम में गुरूवार को कैबिनेट मन्त्री प्रोफेसर एसपी सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित फीता काटकर अपना घर आश्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि समिति के लोगो को आश्रम को अपना घर को समर्पित करते हुए प्रभु स्वरूप असहाय लावारिस बीमार स्थिति में पडे तड़प् रहे लोगो को यहा अपना घर मिलेगा। इस से पुनीत कार्य कोई ओर नही है। 

Read More »

पार्षद सूची जारी होने पर भाजपा में घमासान

टिकट न मिलने पर भाजपाईयों ने फूके भाजपा पदाधिकारियों के पुतले
आरोप-पूर्व में सपा से जुड़े लोगो को भाजपा ने दी पार्षद की टिकट
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा पार्षदों की सूची जारी होते ही शहर में घमासान होने लगा। वही नगर में विधायक खेमे, महानगर खेमे के लोग आमने -सामने आते दिखायी दिये। कुछ लोगो ने भाजपा के नेताओं के पुतलों को आग के हवाले कर दिया। विरोध करने वाले भाजपा नेताओं ने महानगर अध्यक्ष चुनाव प्रभारी नानकचन्द्र अग्रवाल पर जमकर आरोप लगाये।
भाजपा द्वारा निकाय चुनाव में पुराने नेताओं को दरकिनार करते हुए नये चहेरों को पार्षद प्रत्याशी का टिकिट दे दिया। सपा नेताओं के साथ जुडे नेताओं ने सरकार बदलते ही भाजपा का दामन थामना शुरू कर दिया। चुनाव में पेसे ओर जुगाड के चलते पार्टी से टिकिट भी हांसिल कर लिया। जिसको लेकर भाजपा में सूची जारी होते ही घमासान होने लगा। पूर्व भाजपा चेयर मैन प्रत्याशी प्रेमचन्द्र शंखवार ने इतना तक कह दिया। कि महानगर के इसारे पर भाजपा में सपा के लोगो को जोडने का काम किया है।

Read More »

राशन पात्र सूची में नाम जुड़वाने की गुहार

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पात्रों के नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जाने को लेकर दो दर्जन लोग आलोक पांडे समाजसेवी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे। उप जिलाधिकारी से वार्ता ना हो पाने की स्थिति में पीड़ित रतन, शिप्रा, गुड्डन, सीता देवी, साधना साहू, नसरीन, हीरा प्रसाद, अनुज साहू आदि लोग आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा बताई तथा दोबारा सर्वे कराए जाने की मांग की है।

Read More »

ट्रक चालक ने घर में की खुदकुशी

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बरई गढ़ गांव में बीती रात ट्रक चालक विनीत तिवारी 35 वर्ष पुत्र नागेंद्र तिवारी ने कमरे के अंदर धन्नी में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। मृतक नशे का लती बताया जा रहा है जो परिवार से अलग कमरा ले कर रहा था।

Read More »

ट्रक की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत, साथी घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई तथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धर्मपुर निवासी पूर्व प्रधान मनीराम कुरील 60 वर्ष साथी मोहम्मद शहीद 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय इमाम बख्श निवासी पंढरी लालपुर के साथ बाइक द्वारा दवा लेने पतारा कस्बे जा रहा था। कानपुर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे। मनीराम को कुचलते हुए भाग निकला, जिससे मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल साथी शहीद को इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

Read More »

अध्यक्ष पद के पांच नामांकन वापस, दस स्वनिरस्त

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सामान्य नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत आज गुरुवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, राम नरेश, सुधा, लवकेश चन्द्र, रशीदा रिजवी ने अपने अपने नाम वापस ले लिए तथा डबल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले 10 प्रत्याशियों के एक-एक नामांकन पत्र स्वनिरस्त कर दिए गए जिसके चलते कुल 19 प्रत्याशियों में अब मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी रह गए हैं।

Read More »