Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा की पार्षद टिकट न मिलने पर हुये मायूस

भाजपा की पार्षद टिकट न मिलने पर हुये मायूस

मीडिया से बयां किया अपना दर्द-कहा हुयी अनदेखी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती सायं घोषित हुयी भाजपा पार्षदों की सूची में कई ऐसे पार्षद पद के दावेदार बिना टिकट रह गये, जिन्हें पक्का विश्वास था कि टिकट उनको ही मिलेगी। इसीलिए वे काफी समय पहले से तैयारी कर रहे थे और जनता के बीच जा जाकर पार्टी की नीतियांे का बखान कर रहे थे मगर जब अरमान टूटे तो रहा नहीं गया और भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल के आवास पर मीडिया से अपना हाल बयां किया।
इसमें वार्ड नंबर 12 से भाजपा की पार्षद टिकट को उम्मीद लगाये बैठे मनोज शंखवार को टिकट न मिलने पर बताया कि वे काफी समय से सक्रिय थे पूरे तन, मन, धन से। लेकिन पार्टी ने वीरपाल शंखवार को टिकट दे दिया। जबकि वह कांग्रेस, बसपा व सपा में भी रह चुका है। उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वार्ड नंबर 35 से पार्षद की टिकट न मिलने पर सक्रिय कार्यकर्ता संजीव यादव ने कहा कि वे भी पूरी तरह आश्वस्त थे कि टिकट उन्हें मिलेगी लेकिन इसके विपरीत पार्टी ने सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को पार्षद टिकट दे दी। वार्ड नंबर 19 से नरायन सिंह कुशवाह का कहना था कि उनके स्थान पर केशव फौजी को टिकट मिली है जिसके पास खुद के महज तीन वोट हैं। दो अक्टूबर को रैली में वह दस आदमी से ज्यादा नहीं जुटा सका था ऐसे व्यक्ति को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कई ऐसे भी रहे जिन्हें टिकट न देकर नजरअंदाज किया गया पर वे कुछ बोलने से बचते दिखे।