Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर राष्ट्रपति ने पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ. शंकर दयाल शर्मा के पारिवारिक सदस्यों और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read More »

भारत और लिथुआनिया के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने की अपार संभावनाएं : उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति ने दोनों देशों की संस्‍कृतियों के एकीकरण में एक सेतु के रूप में काम करने के लिए भारतीय समुदाय की भूरि-भूरि प्रशंसा की
श्री नायडू ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए लिथुआनिया की सराहना की
श्री नायडू ने काउनस प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय की सांताका घाटी का दौरा किया
लिथुआनिया के पूर्व राष्‍ट्रपति ने उपराष्‍ट्रपति श्री नायडू से भेंट की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज लिथुआनिया के भारतीय समुदाय से दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सेतु के रूप में काम करने का आह्वान किया।
उपराष्‍ट्रपति ने बाल्टिक क्षेत्र के तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान दूसरे दिन लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार का स्‍तर इसकी कुल क्षमता से कम है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि लिथुआनिया विशेषकर लेजर, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि-खाद्य प्रसंस्‍करण और जीवन विज्ञान (लाइफ साइंस) जैसे क्षेत्रों में भारत के लिए एक महत्‍वपूर्ण तकनीकी साझेदार हो सकता है।

Read More »

भारतीय नौसेना का जहाज तर्कश आज स्‍पेन के कैडीज बंदरगााह पहुंचा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अफ्रीका, यूरोप और रूस के लिए भारतीय नौसेना की विदेश में तैनाती के क्रम में, भारतीय नौसेना का जहाज तर्कश आज 19 अगस्‍त,2019 को तीन दिन के लिए स्‍पेन के केडीज बंदरगााह पहुंचा। आईएनएस तर्कश का केडीज बंदरगााह पर पहुंचना, स्‍पेन के साथ भारत के मजबूत संबंध को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मित्र देशों के साथ संचालन संबंधी पहुंच, समुद्री सुरक्षा और एकजुटता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करता है। आईएनएस तर्कश ने केडीज हार्बर में प्रवेश करने से पहले, रॉयल नेवी शिप एचएमएस डिफेंडर के साथ कोंकण-19 अभ्‍यास में हिस्‍सा लिया था।

Read More »

सरकार हाथ से मैला साफ करने की प्रथा को पूरी तरह समाप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध

यांत्रिक सफाई को बढ़ावा देकर हाथ से मैला सफाई को समाप्‍त करना समय की जरूरत है : हरदीप सिंह पुरी
सतत स्वच्छता पर राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार हाथ से मैला साफ करने वाले मेहतर के रूप में नियुक्ति निरोध एवं उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के माध्‍यम से हाथ से मैला साफ करने की प्रथा का उन्‍मूलन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे आज दिल्‍ली में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सतत स्‍वच्‍छता पर आयोजित राष्‍ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के अवसर पर बोल रहे थे। आवास और शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी इसी मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गाप्रसाद मिश्रा,सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्रीमती नीलम साहनी, प्रमुख सचिव (शहरी विकास), राज्‍यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अमृत और स्‍वच्‍छ भारत मिशन/शहरी के मिशन निदेशक और 500 से अधिक प्रतिनिधि तथा दोनों मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी इस कार्यशाला में उपस्थित थे।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस 20 अगस्त को रसूलाबाद तहसील में डीएम की अध्यक्षता में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

मछली शिकार में दो पाये गये लिप्त: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सेंगुर नदी का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम पलनापुर विकास खण्ड संदलपुर तहसील सिकन्दरा थाना मंगलपुर के बवली पुत्र पंचम मय नाव, जाल, बरछी एवं वंशी के बिना नदी का ठेका लिए शिकारमाही करते पाये गये। वहीं दूसरी ओर धरमपुर निवासी लल्लन पुत्र बाबूराम भी मछलियों की अवैध शिकारमाही में लिप्त पाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त दोनो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करे ताकि नदी में नीलामी होने से पूर्व अवैध एवं अनियंत्रित शिकारमाही को रोका जा सके।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 21 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2019 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2019 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

कृषक यंत्र अनुदान हेतु जमा करें बैक ड्राफ्ट 23 अगस्त तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि फर्म मशीनरी बैक/कस्टम हायरिंग सेन्टर के ड्राफ्ट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2019 कर दी गयी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यंत्र सुपर स्ट्र मैनेजमेन्ट सिस्टम (सुपर एसएमएस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर, मल्चर, श्रव मास्टर, कटर कम स्प्रेडर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एमबी प्लाऊ, रोटरी स्लेशर, जीरो ट्रिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल के सापेक्ष बैंक ड्रफ्ट स्वीकार किये जायेगे।
उन्हांेने बताया कि अनुदान प्राप्त करने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों को जमानत धनराशि के रूप में बैंक ड्राफ्ट यूपी स्टेट एग्रो इन्डीस्ट्रीरियल कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के नाम से एक लाख से ऊपर के कृषि यंत्र रू0 5000.00 एवं एक लाख से नीचे के यंत्र पर रू0 2500.00 के बैंक ड्राफ्ट को जमा करने के बाद लक्ष्य के सापेक्ष चयन पत्र जारी किये जायंगे। लक्ष्य के अधिक बैंक ड्राफ्ट प्राप्त होने पर कृषक को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2019 निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी कृषक 23 अगस्त तक उप कृषि निदेशक कार्यालय माती विकास भवन में जमा कर सकते है।

Read More »

शिक्षण संस्थायें तीन दिन के अन्दर लगवायें बायोमेट्रिक मशीन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य कराये जाने संबंधी व्यवस्था नियमावली में निर्धारित की गयी है। तयक्रम में शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त वर्गो के छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु बायोमैट्रिक मशीन अनिवार्य रूप से स्थापित कराये जाने के निर्देश पूर्व में दिये जा चुके है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री संतोष पाठक ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद मंे संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को जानकारी दी जाती है कि छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु संस्थान में बायोमैट्रिक मशीन प्रत्येकदशा में तीन दिन के अन्दर लगवाना सुनिश्चित करें साथ ही छात्रों की उपस्थिति की गणना नियमित रूप से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक मशीन लगाने जाने की लिखित सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भी उपलब्ध करा दे।

Read More »

छात्रवृत्ति पखवाडा में शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति के भरवाये फार्म

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में विशेष अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समस्त शिक्षण संस्थान विद्यालय दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार शिक्षण संस्थानों द्वारा कालेज परिसर में बैनर, बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिनांक 21 से 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन भरा जायेगा। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के नामित नोडल अधिकारी स्वयं संस्थान में उपस्थित रहकर यदि आनलाइन व्यवस्था होगी तो फार्म भरवाना सुनिश्चित करें अन्यथा छात्रों को आनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करेंगे। आनलाइन आवेदन में छात्र को यदि कोई कठिनाई है तो उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे अथवा भरवायेंगे।

Read More »