Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

क्षेत्र में रही नागपंचमी की धूम

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के टोडरपुर गांव में नाग पंचमी के पर्व पर नाग देवता के मंदिर में लोगो ने पूजा अर्चना की। वही मंदिर में आस्था के चलते लोग दूरदूर से आते है। कुरारा क्षेत्र के टोडरपुर गाँव मे नाग पंचमी के दिन नागदेवता के स्थान पर मेला का आयोजन किया जाता है। इसमे दूर दूर से लोग आते है। इस स्थान पर सर्प दंश से पीड़ित मरीज का उपचार होता है। तथा कण्ठमाला, शरीर मे गांठ का इलाज होता है। इससे लोगो की आस्था है। गाँव से बाहर निर्जन स्थान में नागदेवता का मंदिर बना हुआ है। वैसे तो पूरे वर्ष इस मंदिर में पंचमी के दिन आना रहता है। लेकिन नाग पंचमी के दिन इस स्थान का महत्व बढ़ जाता है। वही मंदिर में कबीरी भजन का आयोजन किया गया। आसपास के गांव उदनपुर, कुसमरा, जैसुख पुर, सरसई, डामर, कुतुबपुर, तथा कस्बा कुरारा के लोग मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। वही बच्चों ने मेला का आनंद लिया। जिला पंचायत सदस्य बासदेव अहिरवार ने बताया कि नागपंचमी को गाँवमें नाग देवता के मंदिर में पूजा के लिए आते है। वही शांति पूर्ण माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस मौके पर पुलिस बल मौजूद रहे।

Read More »

पांच जुआरी गिरफ्तार

हमीरपुर| पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान में अपराध जगत को जड़ से खत्म करने के लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है।

Read More »

मारपीट के साथ ही महिला को दी जान से मारने की धमकी

हमीरपुर|नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 कुछेछा निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी अशोक पुत्र राम सिंह केवट पर मारने पीटने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए। पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है कुछेछा निवासी चंद्रकली पत्नी रामसजीवन केवट ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 11 अगस्त शाम 5 बजे उसके मोहल्ले का निवासी अशोक पुत्र रामसिंह केवट अपने पिता रामसिंह, भाई रामजीवन,चाचा रामस्वरूप चचेरे भाई सुरेश आशा पत्नी अशोक कुमार, सूरज कली पत्नी रामस्वरूप केवट, एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मेरे घर पर आए और गाली गलौज कर डंडों से मारपीट करने लगे।

Read More »

डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

हमीरपुर। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम एवं सहायक निबंधक सहकारिता (एआर कांपरेटिव) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील हैं अथवा नही इसकी जाँच की जाय तथा जांच आख्या उपलब्ध कराई जाए। क्रियाशील होने पर उसको देखरेख करने वाली स्वयं सहायता समूह की संबंधित महिलाओं को समय से मानदेय का भुगतान किया जायें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास विद्युत का बजट उपलब्ध है। वह अपने विभाग के बकाए विद्युत बिल का तत्काल भुगतान कर दे। अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र परिवार का आयुमान/गोल्डन कार्ड बनाया जाए। सरकार समर्थित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता के साथ लोन दिया जाए। नई सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।

Read More »

महिला थाना प्रभारी ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान

हमीरपुर।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना हमीरपुर द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्र के सुभाष बाजार, यमुना पुल व यमुना बांध परिपथ पर भ्रमण करते हुए लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई, साथ ही आसपास अनावश्यक रूप से घूम रहे सहोदों की चेकिंग की गई, महिलाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन/एन्टी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट/मिशन शक्ति अभियान/112 नंबर/वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी कॉप/पुलिस सोशल मीडिया सेल के बारे में बताया गया।

Read More »

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले यूपी 112 के कर्मचारियों को एसपी ने दिये प्रशस्ति पत्र

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा जनपद हमीरपुर के पुलिस लाइन में यूपी 112 की ट्रेनिंग कर रहे कर्मचारियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए साथ ही महोदय द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान कर्तव्य पालन व कॉलर्स के साथ मर्यादित व्यवहार किए जाने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More »

एसपी ने ललपुरा थाने का किया निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा थाना ललपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लॉकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क/कम्प्यूटर कक्ष/भूमि विवाद रजिस्टर/मालखाने आदि का निरीक्षण किया, अभिलेखों का रख-रखाव व थाने में लगे कैमरों व शस्त्रागार में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया व अभिलेखों को समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस भोजनालय व कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था को देखा गया व साफ-सफाई को चेक किया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक ललपुरा व अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता से अच्छे से पेश आने व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौदहा पुलिस द्वारा अभियुक्त अच्छेलाल पुत्र परशुराम निवासी राजू नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा को एक किलो ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार कर मुअसं. 230/21, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

एसपी ने परेड में ली सलामी व किया निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया व पुलिस फ़ोर्स को ड्रिल व शस्त्र अभ्यास कराया गया साथ ही ड्रोन कैमरा के संचालन की प्रैक्टिस कराई गई। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एमटी शाखा व यूपी 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया गया|

Read More »

अधेड़ की हत्या का वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली| कोतवाली क्षेत्र की वह सनसनीखेज घटना, जिसमें सलोन रोड पर मनीरामपुर पुल के निकट एक पान की दुकान पर बैठे अधेड़ की उसी के परिवारिक व्यक्ति ने दिनांक 11 अगस्त 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी थी| मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी पहुंचाया| जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले का संज्ञान जिले में बैठे पुलिस अधीक्षक ने लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और बताया कि पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पता चला है कि अवैध संबंध को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.सं. 358/2021 धारा 302 का वांछित दिलीप कुमार यादव पुत्र सुंदरलाल यादव निवासी महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलालगंज को थाना क्षेत्र के बड़ी रेलवे क्रॉसिंग (कस्बा) से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »