कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनपद स्तर पर कोविड.19 से प्रभावित बच्चों तथा महिलाओं के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यह बताया गया कि महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों के बारे में सूचना एकत्र करने हेतु एक रणनीति बनायी जायेगी। ताकि इन बच्चों का भविष्य सुधर सके और यह अपने आप को बेसहारा महसूस न कर सके। साथ ही इन बच्चों को अवैध रूप से कोई गोद ले न सके। न ही इनके साथ कोई जादती हो सके, साथ ही वेसहारा महिलाओं को भी इसके अन्तर्गत संरक्षित किया जायेगा। इसके लिए जनपद स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सदस्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य, सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई0सी0डी0एस0 सदस्य, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाप सेन्टर सदस्य आदि सामिल है।
Read More »पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई का काम जल्द करें पूरा:डीएम
चन्दौली। जनपद में कोरोना माहमारी के संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियंत्रण से संबंधित कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट में सम्पन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न कोविड अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे, ऑक्सीजन प्लांटो से बेडों तक ऑक्सीजन सप्लाई हेतु तत्काल पाइप लाइन लगवा लिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ऑक्सीजन कैंसट्रेटर लगवाने हेतु जरूरी कोविड फैसिलिटी सेंटर्स एवं बेड़ों को चिह्नित कर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहा कि अस्पतालों में पोस्ट कोविड मरीजों हेतु वार्ड की तैयारी अविलंब कर लिया जाय। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की बेहतर मोनिटरिंग के लिए ब्लॉकवार विवरण तैयार कर सतत मोनिटरिंग किया जाय। बैठक के दौरान कोरोना लक्षणयुक्त संक्रमितों को वितरित की जा रही दवा, उनकी ट्रेसिंग, टेस्टिंग आदि पर भी गहन चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनपद में चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान कोरोना लक्षण युक्त शतप्रतिशत व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना है।
Read More »एसपी के आदेश पर जंगलों में हुई काम्बिंग
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा तथा चौकी प्रभारी औरवाटाड़, चौकी प्रभारी हरियाबांध, चौकी प्रभारी मझगवां सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ बाघी, कौवा घाट, बैरागढ़, दानू गढ़, चिकनी आदि गांव,जंगल,पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
Read More »पति-पत्नी में तालमेल जरूरी
पति-पत्नी का रिश्ता हर रिश्ते से उपर होता है, संसार रथ को बखूबी चलाने के लिए आपसी समझ और तालमेल बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी के रिश्ते को ताउम्र जवाँ बनाए रखने के लिए प्यार, परवाह, सौहार्द भाव और समय का खाद देना पड़ता है। पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे पहली मांग संवाद का सेतु है, अपनों के दिल तक पहुँचने का सीधा रास्ता है हर मुद्दे पर चर्चा और साथ में थोड़ा रोमांटिक संवाद रिश्ते में उर्जा बनाए रखता है। मौन रिश्ते जल्दी दम तोड़ जाते है। तो दिन भर चाहे कितने भी व्यस्त रहें चंद पल चुराकर पति पत्नी एक दूसरे से बतिया लीजिए रिश्तों में नमी बनी रहेगी।
Read More »आक्रोश: ईद में भी नही मिला पानी, खाली बर्तन रख किया प्रदर्शन
शिकोहाबाद। ईद त्यौहार पर भी नगर पालिका के द्वारा पेयजल उपलब्ध ना कराने को लेकर क्षेत्रिय लोगों में रोष है। लोगों का नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी। नगर के नौशे मछली बाले चैक पडावा में पिछले कई महिनों से पेयजल की समस्या से जूझराहा है। ईद वाले दिन भी क्षेत्र में पेयजल नही आने के कारण लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि पिछले कई महिनों से क्षेत्र मे पेयजल की समस्या बनी हुई है।
Read More »झमाझम बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत
फिरोजाबाद। शुक्रवार को देर शाम लगभग सात बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई। सुहागनगरी में देर शाम हुई अचानक बरसात से शादी बाले घरों में बैचनी दिखाई दिया।
Read More »सीएम से व्यापारियों की मांग, 18 से पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा गया। जिसमें सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने मांग की। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने मांग पत्र में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर संपूर्ण बाजारों को बंद करा दिया गया था। व्यापारियों ने आदेश का स्वागत कर सहर्ष स्वीकार किया।
Read More »रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के नियमों का पालन न करने का लोगों ने लगाया आरोप
फिरोजाबाद। कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। शासन से लेकर प्रशासन तक लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं जिसके ऊपर स्वास्थ्य का जिम्मा है वही गाइड लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ ही खुद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता देखा जा रहा है।
Read More »सुहागनगरी में धूमधाम से मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
परशुराम पार्क पर सजा भव्य फूलबंगला, हवन यज्ञ आरती कर बांटा प्रसाद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। विप्र बंधुओ ने सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क पर भगवान परशुराम का अभिषेक एवं प्रसाद वितरण कर जयकारे लगा वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया गया। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को परशुराम पार्क में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा को दुग्ध, घृत, शहद एवं इत्र से स्नान कराया गया। जयंती अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा पं. अखिलेश शर्मा, रवि शर्मा, हरिशंकर तिवारी, रमाकांत उपाध्याय, देव शर्मा, अनुराग शर्मा ने अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया
कोरोना संक्रमण के बीच घर मे पढ़ी गई ईद की नमाज
मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर खुदा से मांगी कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ
सोशल मीडिया, फेस बुक एवं ब्हाट्सप पर एक दूसरे की दी ईद की बधाई
फिरोजाबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम भाईयों ने घरों में रहकर नमाज अदा कर मनाया। वहीं एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वही शहर की प्रमुख मजिस्दों में मौलानाओं ने पांच लोगों के साथ ही नमाज अदा कराई। सभी लोगों ने देश में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ के साथ देश में अमन-चैन की प्रार्थना की। कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते ज्यादातार लोगों ने घरों में रहकर खुदा की इबादत की। वहीं शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलान असरफ अलीम ने पांच लोगों के साथ नमाज अदा कराई। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, जामा मजिस्द के सैकेटरी जमील नासिर अबरारी मौजूद रहे। वहीं शाही मजिस्द में मौ. आरिफ, मेवा फरोशान मजिस्द में मो. शफी कासमी, आगाशाह मजिस्द में मौ. फारूक, शेफ लतीफ मजिस्द में मुक्ती तनवीर, खजूरी मजिस्द में मुफ्ती कासिम, मक्का मजिस्द में मौ. अमीन अख्तर ने नमाज अदा कराई।