जीजा से बात करने के बाद साली ने लगाई फांसी, सम्बन्धों में टकराव या अन्य कारण बनी सुसाइड की वजह, पुलिसिया जॉच में होगा खुलासा
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 सी सेक्टर इलाके में रहने वाले पिंटू पांडे के मकान में किराये पर रहने वाली आशा सक्सेना घरो में बर्तन मांजती है पिता बसंत रिक्शा चालक है। परिवार में चार बेटी है मृतका तीसरे नम्बर की है चौथी मॉ के साथ काम पर गई थी।
आज लगभग 12 बजे आशा देवी काम से लौटी तो काफी देर दरवाजा न खोलने पर धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो युवती का शव पंखे से लटका पाया गया। जिसे देख घर में चीख पुकार मच गयी शोर सुन कर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जॉच की व मौके एक ब्लेड हेडफोन व मोबाइल कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वही लास्ट काल के अनुसार जीजा व मॉ से पूछताछ की जा रही है।
नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का नियुक्त किया गया प्रभारी
मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका मिशन की टीम को बधाई दी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सर्वाधिक स्वयं सहायता समूह गठन एवं सामुदायिक निवेश धनराशि खर्च में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका मिशन की टीम को दी बधाई।
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद प्रयागराज को प्रदेश में सर्वाधिक स्वयं सहायता समूह गठन एवं माह दिसम्बर में सामुदायिक निवेश धनराशि खर्च में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर ग्राम विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा जनपद स्तरीय आजीविका मिशन टीम को बधाई दी है।
एक शाम पत्रिकारिता व साहित्य के नाम
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार परिवार द्वारा सांताक्रुज पूर्व के आर्या इंटरनेशनल होटल में एक शाम पत्रिकारिता व साहित्य के नाम कार्यक्रम मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि लोकायन के अध्यक्ष व दोपहर का सामना के मुख्य उप संपादक अभय मिश्र, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, व्यवसायी पृथ्वीराज शेट्टी व समाज सेवी फैयाज खान रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए अखबार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे परिवार के मुखिया व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल के आशीर्वाद तथा एस्ट्रोलॉजी टुडे के संपादक आचार्य पवन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हो रहा है। राजेश जी मेरे राम हैं और मैं उनका लक्ष्मण हूं। इस अवसर पर जाने माने पत्रकार, व्यंग्यकार, दोपहर का सामना के स्तंभकार, दैनिक वृत्त मित्र के साहित्य प्रभारी तथा विकलांग की पुकार अखबार के प्रबंध संपादक राजेश विक्रांत का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। राजेश जी को कवि निर्झर, डा शिवम तिवारी, मनोज चंद तिवारी, फैयाज खान व आनन्द मिश्र ने भी सम्मानित किया।
नगर पालिका अंत्येष्टि भवन जनता को समर्पित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हिंदू समाज के लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार के लिए कभी कानपुर कभी हमीरपुर और कभी मूसानगर आदि नदी घाटों के लिए भटकना पड़ता था। चेयरमैन संजय सचान ने कहा कि हमने नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर एक छोटा सा प्रयास किया है। कि लू लपट, आंधी बारिश कड़कड़ाती ठंड में मेरे नगर वासियों को अपनों के अंतिम संस्कार के लिए और न परेशान होना पड़े, अक्सर बारिश के मौसम में लकड़ियां गीली हो जाने से और श्मशान घाट में पुख्ता इंतजाम ना होने से दुखी पारिवारिक जनों, रिश्तेदारों व हितैषियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था।हम लोगों द्वारा जिसका निदान करने की कोशिश की गई है। जिसके लिए पालिका प्रशासन ने डेढ़ बीघा भूमि पर एक करोड़ दो लाख रुपए कीमत से नगर पालिका अंत्येष्टि भवन का निर्माण कराया है। जिसके अंदर स्वच्छ पेयजल के लिए समर्सिबल पंप लाइट, सड़क, टीन सेड, भवन का निर्माण कराया गया है। जिसके अंदर एक साथ छह चिताएं लगने की व्यवस्था कराई गई है। हम अनहोनी को टाल नहीं सकते, लेकिन दुखी परिवारों को सांत्वना एवं ढाढस तो दे ही सकते हैं।
Read More »पालिका अंत्येष्टि स्थल में कार्य की हुई शुरुआत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जहानाबाद रोड स्थित अंत्येष्टि भवन में आज (शुक्रवार)से कार्य चालू होने से अब स्थानीय लोगों को अपनों के क्रिया कर्म के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मोहल्ला जवाहर नगर निवासी लक्ष्मीनारायण सचान के पुत्र कमल सिंह सचान 37 वर्ष का 1 जनवरी बुधवार की शाम ग्राम तागा के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज शुक्रवार दोपहर चेयरमैन संजय सचान नगरपालिका कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमल सचान का नगरपालिका अंत्येष्टि भवन में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जो उक्त भवन में प्रथम अंत्येष्टि के रूप में दर्ज हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान ने कहा कि दुख को हम टाल नहीं सकते, लेकिन दुख की हर घड़ी में हम व पालिका प्रशासन स्थानीय जनता के साथ खड़ा है।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। माइक्रो प्लान सबमिशन के तहत सभी ब्लाकों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां की प्लान रिपोर्ट आना शेष है उसे जल्द से जल्द भिजवाए तथा रिपोर्ट से संबंधित शंकाओं को दूर करके तत्काल कार्यवाही करायें। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले ब्लाकों को चेतावनी देते हुए सुधार करने एवं अर्बन पीएचसी की बैठक को समय से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम और आशा बहनों के साथ मेडिकल आफीसर इंचार्ज खुद बैठक करें और मानीटरिंग करके इसे ठीक करें। उन्होंने इस कार्य में सुपरवाईजरों की मदद लेने के निर्देश एमओआई को दिए।
71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Read More »
पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान
प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी 2020 से लगेगा मेला
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने जाने के लिए नए वर्ष से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए नई शुरुवात की जा रही हैं ।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 2 फरवरी 2020 से आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य मेले में रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए लोगों को उनके प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि यह मेले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे और मेले के क्रियाकलापों की रिपोर्टिंग का दायित्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का होगा।