Saturday, November 16, 2024
Breaking News

फर्जी आरटीओ कार्यालय का भण्डाफोड़

प्रयोग में आने वाले कई सामानों के साथ दो गिरफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। सकलडीहा स्थानीय कोतवाली पुलिस ने वार्ड नं० एक में छापा मारकर एक मकान से गाड़ियों के फर्जी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कामकाज का भण्डाफोड़ करते हुए उपयोग में आने वाले तमाम सामानों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विद्या सागर तथा उनकी टीम ने वार्ड नं० एक में एक मकान पर छापा मारकर आरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित कागजातों के संग उ०प्र०, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा व बिहार के कागजात, फार्म कई जनपदो एंव राज्यो के परिवहन अधिकारियों के रबर स्टैंप तथा चार कलर प्रिंटर, एक लैपटाप, चार्जर, माउस, लम्बरी मशीन, बहती फार्म, यूएसबी सहित कई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को बरामद किया है। साथ में इस फर्जी आरटीओ कार्यालय को संचालित करने वाले लालता राय व शैलेन्द्र राय को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये लोगो पर पुलिस ने मु०अ०सं०63/19 धारा 419, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 4 व द्वितीय पाली में 1 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 10 अप्रैल 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 4 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 1 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण 44 मास्टर टेªनरांे द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

36 राफेल खरीद मामले में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 36 राफेल खरीद मामले में 10 अप्रैल, 2019 को एक आदेश दिया है।
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। समीक्षा याचिकाओं में, याचिकाकर्ताओं ने उन दस्तावेजों पर भरोसा किया है, जिनमें से कुछ को पब्लिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता था। केन्द्र सरकार ने आपत्ति जताई कि समीक्षा याचिकाओं पर विचार करते समय, उक्त दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे वर्गीकृत दस्तावेज के अंतर्गत आते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने आदेश में कहा कि समीक्षा याचिकाओं पर फैसला करते समय न्यायालय उक्त दस्तावेजों पर भी विचार करेगा। समीक्षा याचिकाएं न्यायालय में लंबित है और इन पर सुनवाई होनी शेष है। 14 दिसंबर, 2018 को अपने आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने समीक्षा याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

Read More »

आम चुनाव-2019 का प्रथम चरण 11 अप्रैल को

कल 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा
14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता 1279 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे
लोकसभा सीटों की संख्‍या के संदर्भ में प्रथम चरण का तीसरा स्‍थान
20 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक मतदान केंद्र
थर्ड जेंडर के 7764 मतदाता मतदान करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण का मतदान (11.04.2019)
 

राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश

 

प्रथम चरण मे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र

 

मतदाताओं की कुल संख्‍या

 

पुरूष मतदाताओं की संख्‍या महिला  मतदाताओं की संख्‍या थर्ड जेंडर  मतदाताओं की संख्‍या उम्‍मीदवारों की संख्‍या मतदान केंद्रों की संख्‍या
आंध्र प्रदेश 25 39345717 19462339 19879421 3957 319 45920
अरूणाचल प्रदेश 2 798248 394456 403792 0 12 2202
असम 5 7603458 3865334 3737970 154 41 9574
बिहार 4 7440324 3894024 3546001 299 44 7486
छत्‍तीसगढ़ 1 1377946 662355 715550 41 07 1878
जम्‍मू-कश्‍मीर 2 3317882 1716933 1600897 52 33 4489
महाराष्‍ट्र 7 13035501 6671196 6364124 181 116 14731
मणिपुर 1 1010618 495583 515022 13 08 1562
मेघालय 2 1892716 936579 956137 0 9 3167
मिजोरम 1 784405 381991 402408 6 06 1175
नगालैंड 1 1206287 607859 598428 0 04 2227
ओडिशा 4 6003707 2972925 3030222 560 26 7233
सिक्किम 1 423325 216222 207103 0 11 567
तेलंगाना 17 29518964 14842619 14674977 1368 443 34603
त्रिपुरा 1 1347381 682044 665327 10 13 1679
उत्‍तर प्रदेश 8 15382615 8391958 6990322 826 96 16635
उत्‍तराखंड 5 7854023 4053944 3711220 259 52 11235
पश्चिम बंगाल 2 3454276 1773196 1681051 29 18 3844
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 1 317878 168701 149168 9 15 406
लक्षद्वीप 1 54266 27475 26791 00 06 51
कुल 91 142169537 72217733

 

69855931

 

7764

 

1279

 

170664

 

प्रथम चरण में राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों की संख्‍या 20

Read More »

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का बड़ा बयान यूपी 74 सीट जीतेगे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में पार्टी पदा अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे स्वास्थ और परिवार कल्याण केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया की हाथरस लोकसभा प्रभारी और विधायकों व् कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की कार्यकर्ताओं में उत्साह है। चुनाव की रणनीति के लिए हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है। श्री नड्डा ने कहा की इस बार प्रथम चरण से लेकर सातो चरण में हमें देखने को मिल रहा है की पिछली बार 73 सीटें आई थी अब इस बार 73 की जगह 74 सीटें होंगी 72 नहीं होंगी। इस हाथरस लोकसभा पर भी विजय हासिल करेंगे ही लेकिन सारे प्रदेश में उत्साह का माहौल दिख रहा है। जो प्रथम चरण की सीटें है वो बता रही है चुनाव में उतर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए उत्साहित है और उन्होंने पूरा मन बना लिया है।

Read More »

डीएम ने मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्र्तगत स्वीप के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रचार वाहनों को आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ओर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रचार वाहन जनपद के चारों विधानसभाओं में जायेगी विभिन्न पोस्टर स्लोगन आदि से मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के संचालन आदि की जानकारी भी देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन माती से मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर, होर्डिंग लगे विभिन्न वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह वाहन जनपद के कोने कोने में जाकर मतदाताओं में जागरूकता फैलायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य मतदाताओं को घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है।

Read More »

चुनाव के समय मतदाता को जागरूक करने में लगे राजनैतिक दल

देश में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं और लगभग हर राजनैतिक दल मतदाताओं को “जागरूक” करने में लगा है। लेकिन इस चुनाव में खास बात यह है कि इस बार ना तो कोई लहर है और ना ही कोई ठोस मुद्दे यानी ना सत्ताविरोधी लहर ना विपक्ष के पक्ष में हवा। बल्कि अगर यह कहा जाए कि समूचे विपक्ष की हवा ही निकली हुई है तो भी गलत नहीं होगा। क्योंकि जो भ्रष्टाचार का मुद्दा अब तक के लगभग हर चुनाव में विपक्षी दलों का एक महत्वपूर्ण हथियार होता था इस बार उसकी धार भी फीकी है। इस बात का एहसास देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी हो गया है शायद इसलिए कल तक जिस रॉफेल विमान की सवारी करके वो सत्ता तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रहे थे आज वो उनके चुनावी भाषणों से ही फुर्र हो चुका है। हाँ लेकिन चौकीदार पर नारे वो अपनी हर चुनावी रैली में लगवा ही लेते हैं। लेकिन उनके चौकीदार चोर है के नारे की हवा “मैं भी चौकीदार” कैंपेन ने उतनी नहीं निकाली जितनी मात्र चार माह पुरानी खुद उनकी ही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के करीबियों पर पड़े हाल के ई डी के छापों ने निकाल दी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनके चुनावी मुद्दे खुद उन्हीं की पार्टी ने उनसे छीन लिए हों।

Read More »

बजाज कंज्यूमर केयर ने लॉन्च किया बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल

एक नया लाइट एवं चिपचिपाहट रहित तेल, जो गर्मियों के दिनों में बिना चिपचिपाहट के आपके सिर को ठंडा बनाये रखता है
पटना, जन सामना ब्यूरो। लाइट हेयर ऑयल कैटेगरी में एक प्रमुख कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (पूर्व में बजाज कॉर्प लिमिटेड के रूप में मशहूर) ने कूलिंग ऑयल्स सेगमेंट में एक नया हेयर ऑयल लॉन्च किया है। इसका नाम है दृ बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल। बजाज कंज्यूमर केयर ने पर्सनल केयर उत्पादों की अपनी श्रृंखला का विस्तांर करते हुये गर्मियों के मौसम में भारतीय ग्राहकों के लिये एक और नया उत्पाद पेश किया है।
बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल चिपचिपाहट की समस्या के बगैर और बिना किसी परेशानी के कूलिंग ऑयल के फायदे उपलब्ध कराता है। यह बेहद हल्का है और बादाम के मीठे तेल एवं विटामिन ई का एक अनूठा संयोजन है। यह बालों को पोषण देता है। इसमें मेंथॉल और कपूर भी है, जो शरीर और मन दोनों को ही ठंडक और राहत प्रदान करते हैं।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 4 व द्वितीय पाली में 8 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 9 अप्रैल 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 4 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 8 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण 44 मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक

शोभा यात्रा व जवारे जुलूस की नहीं शुरू होनी चाहिए नई परम्परा: डीएम
लोक तन्त्र के महापर्व पर प्रत्येक जनपदवासी करें सहभागिता: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, डीपीआरओ, क्षेत्राधिकारियों आदि को निर्देश दिये आगामी 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती व नवरात्र को देखते हुए जनपद में भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद के सभी मंदिरों की साफ सफाई व उनके आस पास सफाई होनी चाहिए अगर कही कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र से शोभा यात्रा व जवारे जुलूस निकले वहां के आयोजकगणों से बात कर ले कही कोई नई परम्परा नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अभी शांति समिति की बैठक नही हुई वहां करा ले किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सजग व सचेत रहे, शांतिपूर्ण वातावरण पूरी तरह से बना रहे। भाईचारे और राष्ट्रीय एकता अखण्डता को प्रदान करने वाला पर्व है सकुशल सम्पन्न हो इसकी तैयारी भी दुरस्त रखे।

Read More »