डीएम ने तीन दर्जन अफसरों का वेतन रोका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा शर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डिफाल्टर श्रेणी वाले 35 अधिकारियों के विरूद्व जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। डीएम ने सभी अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियो को आई.जी.आर.एस. पोर्टल लम्बित शिकायतों की संवेदनशीलता पर सम्बंधित अधिकारियो को पूर्व मे ससमय निस्तारण के स्पष्ट आदेश दिए जाने के बावजूद गंभीरता से न लेने पर एवं लापरवाही उदासीनता एवं उच्चाधिकरियो द्वारा दिए गए आदेशो की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न विभागों के 35 अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुधार होने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को यह निर्देशित किया है के आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर डिफाल्टर संदर्भो के साथ साथ लम्बित संदर्भो का भी 23 मई तक निस्तारण करें।
खेलकूद के ट्रायल शुरू
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला खेलकूद विभाग के लखनऊ स्थित छात्रावास में प्रवेश के लिए खिलाडियों के ट्रायल की तिथि धोषित कर दी है। ट्रायल आगामी तीन जून तक चलेगें। जिला खेलकूद अधिकारी के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में एथलेटिक्स, हाॅकी, फुटबाल, तीरंदाजी, हैंडबाल, जूडो और तैराकी सहित कई खेलों के ट्रायल आगामी 3 मार्च तक चलेंगे। इसके लिए खिलाडियों की आयु 12 से पंद्रह वर्ष के मध्य होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए खिलाडी जिला क्रीडाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Read More »मिटटी के तेल के दामों में परिर्वतन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा मिटटी के तेल के दामों में बढोत्तरी किए जाने की स्थिति में जिलाधिकारी द्वारा खुदरा एवं थोक बिक्री के मूल्यों में संशोधन किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा गत दिवस में जारी अपने आदेशों के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में सरकारी मिटटी के तेल की दूकानों और थोक व्यापारियों के यहां मिटटी के तेल की बिक्री में परिर्वतन किया है। संबंधित जानकारी के लिए डीएम द्वारा नई संशोधित दरें की सूची जारी की है।
Read More »निःशुल्क प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने लिये एक निःशुल्क शिविर का उद्घाटन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को निखारने के लिये मेंहदी, कढ़ाई, रंगोली माइकल आर्ट, इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका आज मंगलवार को विधिवत उद्घाटन विभाग प्रचारक सुधाकर शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलन कर किया। इस अवसर पर जिला छात्रा प्रमुख रिचा राघव, मीडिया प्रभारी अवनी यादव, कार्यक्रम संयोजक नीतू दीक्षित और लोकेश मौजूद रहे।
Read More »प्रदेश सरकार का मुख्य मकसद सबका साथ सबका विकासः सहकारिता मंत्री
कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ करेंगा तो वह कठोर दंड का भागीदार होगा: मुकुट बिहारी वर्मा
कार्यो के क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो, निर्माण व विकास कार्यो में गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य तो है ही साथ ही सबका साथ सबका विकास है। केन्द्र सरकार के भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। विकास में प्रदेश की समस्त जनता की सहभागिता होगी। कानून व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करेंगा तो वह कठोर दंड का भागी होगा। उत्तर प्रदेश में ऐसा वातावरण बनेगा जिसमें प्रत्येक नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करें। सरकार के संकल्प पत्र व उनकी योजनाएं उन तक अधिकारी पहुॅचाये। महत्वपूर्ण योजना शुरू हो इसमें जनप्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। समय सीमा के अन्तर्गत कार्य सम्पादित किये जाये। उन्होने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सदस्यो से कहा कि सरकार के संकल्प पत्र सबक साथ सबका विकास व शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को कराया जाएगा। उन्होने कहा कि निर्माण व विकास कार्यो में गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही किया जायेगा। कार्यो के क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो।
सहकारिता मंत्री का स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत
प्रदेश सरकार के संरक्षण में प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय और जाति के व्यक्ति सुरक्षित व गौवंश का भी संरक्षण
प्रदेश सरकार खनन, वन, गौ माफियों व भू माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कर रही है कड़ी कार्रवाईः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का अशोक नगर स्थित पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन सिंह व देवसमाज के निकट राॅयल बैंकेट में शोमिल कटियार, शाकिर कुरैशी, प्रशांत कटियार आदि नेे स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है समाज के सभी वर्गो और राज्य के प्रत्येक नागरिक व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है साथ ही विकास का एक ऐसा माॅडल दिया जायेगा जिसमें प्रदेश के सभी जनपदवासियों, नौजवानो का विकास व उन्नति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को दंगामुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त करने के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है तथा जनपद व प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना है। प्रदेश
कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूटो कराटे एकेडमी जो टाउन एरिया मार्केट बाढापुर रोड पर है के प्रांगढ में संस्था द्वारा जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई को दिन के एक बजे किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी की उपस्थिति में किया जायेगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष शीतल पाल ने दी।
Read More »ईट का जबाव पत्थर से देने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता कटिबद्ध
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। हिन्दू जागरण मंच अपने ध्यय सामर्थ गौरव वीरता के साथ आन, बान, शान, सम्मान और स्वाभिमान के रक्षार्थ संकल्पित है देश में राष्ट्र विरोधी को ईट का जबाव पत्थर से देने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता कटिबद्ध है संगठन के नाम पर कुछ लोग हिन्दू जागरण मंच से मिलते जुलते नाम पर अलग-अलग संगठन बना कर नियम के विरुद्ध काम कर रहे है और संगठन को बदनाम कर रहे है। संगठन मंत्री राजेश ने बताया की हिन्दू जागरण मंच समन्वय समिति बनाकर अधिकारियों व्यापारियों को डरा धमका कर पैसे की वसूली कर रहे है और कुछ सरकारी खाली पडी जमीनों पर बोर्ड लगाकर कब्ज़ा आदि किया जा रहा है ऐसा गलत कार्य करने वालों पर संगठनात्मक जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और प्रवीन बाजपेई ने बताया की 1 जून से 20 जून तक राष्ट्र रक्षक भर्ती अभियान चलाया जाए जिसमे 25,000 राष्ट्र रक्षक बनाने का लक्ष्य रखा गया है यह अभियान मंदिर स्कूल कॉलेज डिग्री कॉलेजो आदि जगह-जगह पर चलाया जाएगा। मुख्य रूप से अशुतोष, पियूष, प्रवीन बाजपेई, अनूप शुक्ला, बाबा दीक्षित, कुलवन्ता सिंह, गिरजेश मिश्रा मौजूद रहे।
Read More »चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस की
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल को कस्बा शिवली बस स्टॉप पर प्रमुख समाज सेवी एवं तारा चन्द्र इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानी पाण्डे ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरबत का वितरण करवाया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस कि। बताते चले कि हिन्दू धर्म में जेष्ठ मास के मंगल का बड़ा महत्व है इस दिन लोग हनुमान जी का विधि विधान से पूजन भोग लगाते है तथा शर्बत या मिष्ठान का वितरण करवाते है कस्बा शिवली बस स्टॉप पर पिछले कई वर्षों से प्रमुख समाज सेवी ज्ञानी पांडेय द्वारा शर्बत का वितरण करवाया जाता है। मंगलवार को शर्बत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्रा, देव सिंह, प्रवीण तिवारी, अनुभव मिश्रा, मोनू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Read More »डॉ. हर्षवर्धन ने पर्यावरण मंत्री का पदभार ग्रहण किया
जटिल मामलों को सुलझाने के लिए समन्वित व ठोस प्रयासों की आवश्यकता : डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां आईपी भवन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। पिछले बृहस्पतिवार को केन्द्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे का आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ. हर्षवर्धन ने आईपी भवन के परिसर में स्वर्गीय अनिल माधव दवे की याद में एक पौधा लगाकर अपने कार्य की शुरूआत की। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन का मंत्री पद पाकर अनुगृहीत हैं तथा स्वर्गीय अनिल माधव दवे को याद करते हुए कहा कि वे नदी संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति समर्पित थे। श्री दवे पर्यावरण का संरक्षण बच्चों के लिए करना चाहते थे। इसमें बच्चों के प्रति उनका स्नेह दिखाई पड़ता है। श्री दवे जी ने देश की नदियों, वनों तथा पारितंत्र के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किया। पर्यावरण के प्रति उनका यह समर्पण उन्हें एक महान पर्यावरणविद बनाता है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि श्री अनिल माधव दवे कहा करते थे, ‘यदि मैं कर सकता हूं तो हम सभी कर सकते हैं।’ मंत्री महोदय ने जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय, स्वर्गीय श्री दवे की अंतिम इच्छा – पौधे लगाने, पेड़ों को पोषित व संरक्षित करने तथा नदियों व तालाबों की सफाई व रखरखाव – को सदैव याद रखेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने मंत्रालय के सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया। पिछले तीन वर्षों में मंत्रालय द्वारा किये