फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम के पालीवाल हाॅल में सोमवार को आयोजित नगरीय समाधान दिवस के दौरान निगम अफसरों ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जल निगम के अफसर भी मौजूद रहे।
प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के दौरान निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनी। सर्वाधिक समस्या पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई को लेकर दर्ज कराई गई।
ग्राम विकास विभाग में हद दर्जे की लापरवाही पर बिफरीं डीएम
समीक्षा बैठक में कई कर्मचारियों पर गिरी गाज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्राम विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही की स्थिति सामने आने पर डीएम ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कई कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की है। वहीं डीएम के रूख को देख विभागीय स्तर पर हडकंप मच गया है।
समीक्षा विकास विभाग की समीक्षा करते समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए शासकीय कार्यों में लापरवाही की स्थिति सामने आने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिलीप कुमार, अमितकुमार यादव, जुगेन्द्र सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा टूण्डला के एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। मनरेगा सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करने में शिथिलता मिलने पर वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बिजली पानी के लिए जाम लगा रही महिलाओं ने किया हंगामा
महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के फुलवाडी-बासठ गांव के लोगो ने पानी बिजली की समस्या को लेकर फतेहाबाद जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी दक्षिण ने जाम लगा रहे लोगो को हलका बलप्रयोग कर हटाने का प्रयास किया। उसी दौरान महिलाओं ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
आसफाबाद से फतेहाबाद जाने वाले मार्ग को सोमवार की दोपहर गांव बासठ, -फुलवाडी व आसपास के मौहल्ले के लोगो ने पानी -बिजली की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। जाम लगते ही वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी। उसी दौरान किसी ने फतेहाबाद मार्ग जाम होने की सूचना इलाका पुलिस को दी। थाना प्रभारी दक्षिण देवेन्द्र सिंह पाण्डे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये।
भाजपा नेत्री के घर में सेंध लगाते तीन धरेे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप भाजपा नेत्री के घर चोरी करने आये तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप निवासी भाजपानेत्री ममता कठेरिया/ बाल्मीक के घर आज दोपहर दिन दहाडे तीन चोर घर मे ंप्रवेश कर गये। जिसकी जानकारी किसी तरह घर में बैठी ममता कठेरिया को हो गयी। जिसने कमरे को बन्द करने के बाद डालय 100 को सूचना कर दी।
भतीजी ने चाची-चाचा के खिलाफ दी तहरीर
मकान के बटबारे को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में बटबारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष की किशोरी ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत प्रकोष्ट से अभियोग दर्ज कराने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया निवासी अनिल कुमार के परिजनों को विवाद घर के बटबारे को लेकर उसके छोटे भाई दिलीप के परिजनों से हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में मारपीट होने लगी।
शांतिभंग में एक को भेजा जेल, दूसरा छोडा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ शान्ति भंग में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयूपुर निवासी 40 वर्षीय बन्टू पुत्र रूपबसन्त का विवाद रात्रि में पडोस के ही सत्यप्रकाश से हो गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
छत से गिरी युवती,गंभीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के कच्चा टूण्डला में छत पर टहल रही एक युवती असावधानीवश से नीचे गिर पडी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर आए।
थाना टूण्डला क्षेत्र के कच्चा टूण्डला निवासी श्रीनिवास की 18 वर्षीय पुत्री रेखा विगत सांय अपने घर की छत पर फोन से किसी से बात कर रही थी। उसी दौरान बातो में इतनी व्यस्त हो गयी, कि छत पर घूमते -घूमते उसका पैर किसी तरह से फिसल गया।
गर्म दूध से बच्ची झुलसी
फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र नगला भजन में गर्म दूध से एक बच्ची झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला भजन निवासी अरविन्द की 10 वर्षीय पुत्री कु0 मनू अपने घर पर गर्म दूध का पात्र एक स्थान से उठाकर दूसरे जगह रख रही थी।
ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के बूढा-बरतरा के समीप रेलवे लाइन पर शौच करने गये एक व्यक्ति की ट्रेेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के बूडा बरतरा निवासी 45 वर्षीय मनोज पुत्र दीनदयाल आज सुबह रोजाना की तरह दैनिक क्रिया करने के लिए रेलवे लाइन की ओर गया था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
संजय सिंह बने घाटमपुर उपजिलाधिकारी
घाटमपुर, कानपुर नगर। सोमवार अपराह्न नर्वल तहसील से स्थानान्तरित होकर आए उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने घाटमपुर तहसील के एस0 डी0 एम0 के रूप में विधिवत चार्ज ग्रहण करने के बाद तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य नायब तहसीलदार मौजीलाल व अन्य तहसील स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। श्शासन की मंशा से अवगत कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। शासन की मंशा से अवगत कराते हुए पी0सी0एस0 अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि 53 महीने की सर्विस में दस तहसीलों में एस0डी0एम0 रह चुका हूॅं। मुझे लापरवाह और बहानेबाज कर्म कतई पसन्द नहीं है। छुट्टी में छेड़ेंगे नहीं, वर्किंग में छोडेंगे नहीं। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को अच्छे काम करने का संकल्प दिलाया, साथ ही ताकीद की कि तहसील आने वाली आम जनता से मृदु व्यवहार करें।
Read More »