Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

शासन की नीतियों, योजनाओं को नजदीक आये और हुए लाभाविंत

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष में पूरे जनपद कानपुर देहात में ब्लाक, जिलास्तर पर अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले भव्य तरीके से आयोजित हुए जिससे जनता ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को दूर दराज की जनता जानी, अन्त्योदय एकात्मक मानववाद सबका साथ सबका विकास जाना, वहीं शासन की नीतियों, योजनाओं को नजदीक आये और उससे लाभांवित हुए। प्रदर्शनी और मेलों से बढ़ चला उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की ओर, समृद्धि और खुशहाली और जागरूकता का संदेश देता हुआ जनपद में विगत माह अन्त्योदय मेला व प्रर्दशनी में जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक व जिलास्तरीय में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन किया गया। जिसका लाभ शहरी और ग्रामीण दोनो ही जनता द्वारा लिया गया। अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले में किसानों के साथ ही युवा व छात्र-छात्राओं की भागीदारी बड़ी संख्या में देखने को मिली। दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अन्त्योदय मेले पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पाठ व सरकार की उपलब्धियों का भी लोकगीतों, नाटक, अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बखान भी किया गया।

Read More »

निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह का जिम्मा उठायेगा श्रम विभाग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। निर्माण श्रमिको की पुत्रियों की विवाह का जिम्मा उठाएगा श्रम विभाग।
सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद ने बताया उ.प्र. सरकार द्वारा असंगठित श्रेत्र के भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिको के हितार्थ उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना संचालित की जा रही हैै। जिसका उददेश्य लाभार्थी पंजीकृत श्रमिक की विवाह योग्य पुत्रियों का विवाह संस्कार सुुगमता से सम्पन्न कराये जाने के उददेश्य से आर्थिक सहायता प्र्रदान करना है। वहुदा यह देखा जाता है, कि निर्माण श्रमिक धन आभाव के कारण कम उम्र की पुत्रियों का विवाह करने को विवश होते है, और विवाह भी कम उम्र के लडको से कर दिया जाता है, जो सुयोग्य वर भी नही होते है। यह सभी स्थितियों अधिकाशंतः धन आभाव के कारण होती है। इस योजना के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्रियों के विवाह हेतु रू0 55000 (पचपन हजार मात्र) की धनशशि बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जायेगी। अंर्तजातीय विवाह हेतु (इक्सठ हजार मात्र) की धनराशी आर्थिक सहासता के रूप में प्रदान की जायेगी।

Read More »

रबी उत्पादकता गोष्ठी का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मंडल के किसानो की आय को सन 2022 तक दोगुना करना है। मंडल में गेहूं जौ, चना, मटर, मसूर, तिलहन, तोरई ध्राई, सरसों एवं अलसी के बीजों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। बीजो पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन भी कराया जा रहा है तथा डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अनुदान राशि भेजी जा रही है। रबी फसलों को कीट से बचाव के लिए सभी प्रकार के रसायनिकों की व्यवस्था की जा चुकी है। किसानों को फसल के लिये धनराशि कम न पड़े अतः उनको किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध हो चुके है, जिन किसानों को यह कार्ड नही मिल पाये हैं उनके लिये बैंकों को निर्देश दिये जा चुके हैं कि वह शिविर लगाकर किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायें।
उक्त निर्देश एवं अभिव्यक्ति मंडलायुक्त पी के महान्ति ने मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए दिये। उन्होने कृषि विभाग के अतिरिक्त एग्रो फारेस्टी, पशुपालन, औधानीकरण, जैविकी खेती के विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किासनों की आय को दोगुना कराने में आप सभी को योगदान देना है साथ ही किसानों को नवीनतम तकनीक से भी अवगत कराकर उन्हें प्रेरित करे कि वह वैज्ञानिक आधार पर खेती करें।

Read More »

ग्रैण्ड पेरेंट्स डे का किया आयोजन

कानपुर, प्रियंका तिवारी। कैंट स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में ग्रैण्ड पेरेंट्स डे को अत्यंत हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एडीजी अविनाश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। दादा-दादी दिवस पर देवदत्त मेहता व शारदा मेहता ने तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा गाना गाकर कार्यक्रम का शमा बांध दिया। सभी ने तालियां बजा कर गाने का आनंद लिया और आंखें भी नम हो गई विद्यालय कमेटी द्वारा देवदत्त मेहता और शारदा मेहता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी अविनाश चंद्र ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की कार्यक्रमों का आयोजन जरुर होना चाहिए और हमारे बुजुर्गों का सम्मान भी होना चाहिए। आने वाली पीढ़ी के निर्माण करता यही बुजुर्ग है।

Read More »

प्रशासनिक निष्क्रियता से प्रत्याशियों में आक्रोश

लेखपाल राजकुमार दुबे ने प्रशासन को ठहराया दोषी
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। 29 अप्रैल रविवार को नगर पालिका घाटमपुर में नामांकन प्रक्रिया के प्रारंभ होते ही चुनावी रणभेरी बज उठी है। वही तहसील के लेखपालों की हड़ताल एवं काम कार्य से विरत रहने के चलते आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के न बन पाने से नामांकन न भर पाने की धूमिल होती उम्मीदों ने सभासद एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। ज्ञात हो कि विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल पिछले 1 माह से हड़ताल पर हैं वहीं कुछ लेखपाल हड़ताल की आड़ में धन कमाने की लालसा लिए सरकारी कामकाज को पूर्ण न कर स्थित को बद से बदतर बना मोटा माल कमाने की चाहत में लगे हैं। जिससे कस्बे के तमाम संभावित प्रत्याशी अपने साथ अन्याय होने एवं जनता की नजरों में भले आदमी होने के बावजूद आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में जनता का प्रतिनिधित्व न कर पाने की आशंका से परेशान है।

Read More »

जूडो का आत्मरक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास में भी अहम रोल: शिव शंकर गुप्ता

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में डा. जिगारो कानो जूडो चेम्पियनशिप एक दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एसएएफ जूडो क्लब फिजिकल एकेडमी तथा जिला स्पोर्ट स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कानपुर नगर और देहात आदि के युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा जूडों खिलाडियों से कहा कि जूडो खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। जूडो खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि एडी सूचना प्रमोद कुमार तथा जिला क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।

Read More »

मतदान 29 नवंबर को मतगणना एक दिसबंर को

नगरीय निकाय निर्वाचन जनपद में निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा:डीईओ
राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग, पोस्टर, बालपेटिंग से नगर पालिका व नगर पंचायत को क्लीन करायें साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करे अनुपालन: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की अधिसूचना विगत दिवस जारी होने के साथ ही अधिसूचना के अनुसार जनपद में आचार संहिता लागू हो गयी है। जनपद मंे तीसरे चरण में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों पर 29 नवंबर को पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार तीसरे चरण हेतु जिला मजिस्टेªट जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के लिए दिनांव व समय 3 नवंबर को, निर्वाचन अधिकारी (न.नि.)द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करना 4 नवंबर को, नाम निर्देशन का अंतिम दिनांक व समय 10 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। आयोग के समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी की दिनांक 13 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 14 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 29 नवंबर पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 1 दिसंबर पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक नियत किया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है जो एक दिसंबर तक लागू रहेंगी। जनपद में मतदान के 48 घंटे पहले से ही शराब की ब्रिक्री पर रोक रहेगी इसके अलावा जिलों की सीमा सील की दी जायेगी।

Read More »

बंधक बनाकर किसान से लूटपाटबंधक बनाकर किसान से लूटपाट

सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बांधनू के खेतों में आलू की बुआई कर रहे किसान को आधा दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट लिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। शनिवार को कोतवाली में दर्ज तहरीर में गांव बांधनू निवासी मूल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कहा है कि वह अपने खेतों में रात करीब तीन बजे आलू की बुआई कर रहा था। तभी करीब आधा दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और नलकूप की कोठरी में हाथ पांव बांधकर डाल दिया। और उसकी शर्ट की जेब में रखे तीन सौ रूपये टार्च आदि छीन लिए। इसके बाद बदमाश सडक पर आ गये और सडक पर लूटपाट करने की कोशिश की। तभी एक अन्य ट्रैक्टर चालक को लूटने की कोशिश की मगर ट्रैक्टर चालक ने अपनी गति तेज कर दी। जिससे बदमाश सडक के एक ओर हो गये टैªैक्टर चालक ने फोन कर बदमाशों को होने की जानकारी पुलिस को दी।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना को रालोद का समर्थन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लखनऊ में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के प्रदर्शन पर योगी सरकार द्वारा किये गये लाठी चार्ज की कडी निन्दा की है।
कलेक्ट्रेट स्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना स्थल पर आज रालोद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। आंगनबाडी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी व अन्य पदाधिकारियों ने रालोद जिलाध्यक्ष को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाडी व मिनी आंगनबाडी को मानदेय 15 हजार रूपये एवं सहायिका को 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय की मांग की गई है।

Read More »

जीएसटी में राहत की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला हाथरस टैन्ट, लाइट केटरर्स, फूल डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव व जिलाध्यक्ष हरीमोहन शर्मा गुरूजी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से मिला और उन्हें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी में टैंट, वेंकटहॉल, फार्म हाउस व केटरिंग, लाइट, फूल वालों को जीएसटी में राहत देने की मांग की है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ई-वे बिल जीएसटी में पचास हजार से ऊपर की धनराशि के माल के आवागमन हेतु ई-वे बिल आवश्यक किया गया है जो कि इस ट्रेड में संभव नहीं है क्यांेकि टेंट लगाने हेतु हम माल ले जाते हैं और फिर वापस ले आते हैं। इसलिये माल को बेचा नहीं है। ज्ञापन में कम्पोजिशन स्कीम का मिलना चाहिये। रिवर्स टैक्स प्रणाली को समाप्त करने, टैक्स रेट कम किए जाने व जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा लाभ देने व पंजीकृत व्यापारी को साठ साल के बाद पेंशन देने की व्यवस्था की मांग की है।

Read More »