Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी में राहत की मांग

जीएसटी में राहत की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला हाथरस टैन्ट, लाइट केटरर्स, फूल डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव व जिलाध्यक्ष हरीमोहन शर्मा गुरूजी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से मिला और उन्हें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी में टैंट, वेंकटहॉल, फार्म हाउस व केटरिंग, लाइट, फूल वालों को जीएसटी में राहत देने की मांग की है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ई-वे बिल जीएसटी में पचास हजार से ऊपर की धनराशि के माल के आवागमन हेतु ई-वे बिल आवश्यक किया गया है जो कि इस ट्रेड में संभव नहीं है क्यांेकि टेंट लगाने हेतु हम माल ले जाते हैं और फिर वापस ले आते हैं। इसलिये माल को बेचा नहीं है। ज्ञापन में कम्पोजिशन स्कीम का मिलना चाहिये। रिवर्स टैक्स प्रणाली को समाप्त करने, टैक्स रेट कम किए जाने व जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा लाभ देने व पंजीकृत व्यापारी को साठ साल के बाद पेंशन देने की व्यवस्था की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री भूपेंद्र दयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वीरेश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र कुमार शर्मा, जिला उप कोषाध्यक्ष हाजी साबिर अली, जिला उप उपाध्यक्ष गंगासरन सैनी, स्वामीदास, सूरजपाल सिंह, रेशम सिंह, उदय सिंह नेताजी, होशियार सिंह, अवधेश पाण्ड्या, राकेश सक्सैना काके बाबू, सुनहरी लाल, पंकज वाष्र्णेय, बिल्लू बाबू जलेसरी, दक्कर गुरू, रिषी कुमार सिंह, बहादुर सिंह, जौली पंडित, अशोक केटर्स, आशीष सैनी, भोला शंकर वाष्र्णेय, रामगुरू, चिंटू आदि शामिल थे।