Sunday, September 22, 2024
Breaking News

नई पेंशन योजना कितनी कारगर?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यूनिफाइड पेंशन योजना लागू की जिसके तहत इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा साथ ही यह भी कहा गया कि 2004 के बाद रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह योजना एनडीए गवर्नमेंट की नई योजना है जिसे नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस के समांतर जारी किया गया है और यह योजना 1अप्रैल 2025 से लागू होगी। गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस में से एक को चुनने का विकल्प रखा गया है। वहीं देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना ओपीएस अभी भी लागू है। अब ऐसे में लोगों को ओपीएस, एनपीएस और यूपीएस में अंतर करना मुश्किल हो रहा है, लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि कौन सी योजना उनके लिए लाभदायक है और उनके लिये अनुकूल होगी।
यूपीएस पेंशन योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दिया जाएगा जो आखरी 12 महीने की औसत मूल वेतन का 50% होगा। कर्मचारियों को यह पेंशन पाने के लिए कम से कम 25 साल तक नौकरी करनी होगी। वहीं अगर किसी कर्मचारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने की स्थिति में परिवार (पत्नी) को 60 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा। इसके अलावा 10 साल तक की न्यूनतम सेवा की स्थिति में कर्मचारी को कम से कम 10 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा कर्मचारी और फ़ैमिली पेंशन को महंगाई के साथ जोड़ा जाएगा। इसका लाभ सभी तरह की पेंशन में मिलेगा। वहीं ग्रैच्युटी के अलावा नौकरी छोड़ने पर एकमुश्त रकम दी जाएगी। इसकी गणना कर्मचारियों के हर छह महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के दसवें हिस्से के रूप में होगी।

Read More »

टायर मंडी और इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल जवानों के सूझ बूझ से बुझी आग

अनूप पाण्डेयः कानपुर। शहर के दो थाना क्षेत्रों में देर रात भीषण आग लग गई। तेज लपटों को देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौक़े पर पहुंचीं। जहां कुछ घंटों की मशक्क्त के बाद दमकल के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। आग से जूही क्षेत्र टायर मंडी में लगी आग से लाखों का माल जल गया। तो वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर इंक फैक्ट्री में आग से लाखों का माल जल गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों जगह आग पर काबू लिया गया है। वहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।
पहला मामला
आज देर रात थाना जूही क्षेत्रांतर्गत टायर मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। तेज लपटों को देख मिनी कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएफओ कानपुर के निर्देश में कुल 8 यूनिट गाड़िया अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची और आग के भीषण ताप में अथक परिश्रम करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग किस कारण लगी है। इसकी जानकारी की जा रही है।

Read More »

नगर पुलिस ने लूट, चोरी करने वाले सात अपराधी दबोचे

फिरोजाबाद। नगर की दो थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 7 लुटेरे चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल, असलाह, साइकिल बरामद किए है। बरामद नौ मोबाइलों की कीमत दो लाख से अधिक बताई गई है।
एसपी सिटी के निर्देशन पर सीओ सिटी के नेतृव में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम ने छापा मारकर अभिषेक पुत्र मनोज राठौर, प्रीत चौहान पुत्र अनिल चौहान, रबी पुत्र हरपाल सिंह निवासी महताव नगरगढ़ थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सैमसंग, ओपो के दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की है। तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, जिन्होने कई घटनाओं का इकबाल किया है। इसी थाना पुलिस ने अजय पुत्र इन्द्रपाल, मोहन पुत्र सियाराम निवासी गांव साडामई थाना मटसैना को चोरी की साइकिल सहित पकड़ा है। प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय चोरी की घटनाओ का अनावरण करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है।

Read More »

निगम क्षेत्र के मौहल्लों के नाम बदलकर, महापुरूषों के नाम से रखने की मांग

फिरोजाबाद। भाजपा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार राठौर ने कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के कई मौहल्लों के नाम बदलकर महापुरूषों के नाम से रखे जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 77 वर्ष हो गये है, लेकिन आज की नई पीढ़ी देश के महापुरूषों के नाम को भूलती जा रही है। शहर के मौहल्लों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखे जाते है, तो नई पीढ़ी को भी इससे कुछ सीखने को मिलेगा औद देश के वीर सपूतों की आत्मा को खुशी मिलेगी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में अक्षांश शर्मा ने जीता रजत पदक

फिरोजाबाद। सिविल लाइन, दबरई स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सोनवीर सिंह राठौर ने छात्र अक्षांस शर्मा को 50 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के राज्य स्तर पर अपने उपविषय खेल-खेल में गणित विषय पर जूनियर संवर्ग में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र अक्षांश शर्मा को रजत मेडल जीतने पर उन्हें राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रदान टेबलेट, मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि अक्षांस शर्मा ने 50 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विषय मे द्वितीय स्थान प्राप्त करके जनपद फिरोजाबाद का नाम सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन किया था। जिसमें उनके मार्गदर्शक शिक्षक संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा था। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा एक टैबलेट भेजा गया था, जिसे अक्षांस शर्मा को प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

किराये बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों में रोष, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। नगर निगम दुकानों की किराया वृद्वि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बढाये गये किराये को वापस लिये जाने की मांग की है।
नगर निगम बोर्ड से पार्षदों द्वारा सर्व सम्मति से शास्त्री मार्केट, चंद्र शेखर आज़ाद मार्केट, जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर मेडिकल मार्केट, सुभाष मार्केट जैसे सैंकड़ो दुकानदारों पर 90 प्रतिशत बढ़ाकर टैक्स लागू किया है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में दुकान स्वामियों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिल कर दुकानों के बढ़ाये गये किराये में संशोधन किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा। साथ ही किराये पर उठाई गई शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट के दुकानदारों को दिये गये नोटिस को वापस लिये जाने की मांग की।

Read More »

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 45 हजार ने किया आवेदन

हाथरस। यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। अब तक करीब 45000 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। लिहाजा विद्यार्थियों के पास इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ चार दिन ही शेष हैं। अंतिम तारीख तक आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष करीब 48000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश का कहना है कि बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ पांच सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

Read More »

सदस्यता अभियान को लेकर सभासद दल की बैठक आयोजित

हाथरस। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैम्प कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर सभासद दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री भाजपा डी पी भारती, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कैम्प कार्यालय पहुॅचने पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व सभासदों द्वारा डी पी भारती प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी का पटका व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा पगडी पहना कर व गदा भंेट कर दोनो अतिथियों का स्वागत कीया कार्यक्रम का संचालन सभासद अशोक गोला द्वारा कीया गया मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुऐ डी पी भारती ने कहा कि संगठन पर्व के रुप में सदस्यता अभियान 2 सितम्बर से शुरू हो चुका है, 18 वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति जो भाजपा की रीति नीति में विश्वास रखता है वे 8800002024 पर मिस कॉल करके सदस्य बन सकता है।

Read More »

घर पर कब्जा करने के लिए गलत चौहद्दी लिखाकर कराया भूमि का बैनामा

ऊंचाहार, रायबरेली। एक बेवा के घर पर कब्जा करने के लिए बहुत बड़ा कुचक्र रचा गया। कुछ लोगों ने उसकी जमीन के सह खातेदारों से गलत चौहद्दी दिखाकर भूमि का बैनामा कराया और महिला के घर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला का कहना है कि यह लोग उसके और उसके परिवार की जान के दुश्मन बने हुए हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर एसडीएम को दिया है।
मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के गांव नेवाजगंज का है। गांव की रहने वाली महिला राम कुमारी का कहना है कि गांव की भूमि संख्या 5472 और 5470 क में वह सह खातेदार है। दूसरे खातेदारों से गांव के कुछ लोगों ने जमीन का बैनामा कराया। जिसमें गलत चौहद्दी लिख ली है। अब वह लोग उसके 30 साल पुराने घर पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसके लिए वह रात में कई बार हमला कर चुके हैं।

Read More »

स्थानांतरण भी नौकरी का एक हिस्सा: अभिषेक अग्रवाल

रायबरेली। आज अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह तथा एएसपी के पद पर पदोन्नति हुई सीओ वंदना सिंह का जनपद रायबरेली से स्थानान्तरण होने पर जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह तथा वंदना सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने एएसपी नवीन कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी। साथ रायबरेली जिले में सीओ के पद पर काफी समय से तैनात रही वंदना सिंह की पदोन्नति होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण होने पर रायबरेली में उनके कार्यकाल की सराहना की।

Read More »