Sunday, September 15, 2024
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 45 हजार ने किया आवेदन

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 45 हजार ने किया आवेदन

हाथरस। यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। अब तक करीब 45000 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। लिहाजा विद्यार्थियों के पास इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ चार दिन ही शेष हैं। अंतिम तारीख तक आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष करीब 48000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश का कहना है कि बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ पांच सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
प्रमुख तथ्यों पर एक नजर
» विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त
» विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना व विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि – पांच सितंबर
» वेबसाइट पर विद्यार्थियों का विवरण चेक करने की अंतिम तिथि- छह सितंबर से 10 सितंबर तक
» वेबसाइट पर विद्यार्थियों का विवरण संशोधित करने की तिथि – 11 सितंबर से 20 सितंबर
» पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामावली कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर