Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

14 वें वित्त की धनराशि से होगा, मथुरा नगर की सड़क निर्माण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम के द्वारा 14 वें वित्त की धनराशि से मथुरा नगर में हाॅट मिक्स सड़क का निर्माण कराया जायेगा। जिसका शुभारम्भ नगर निगम के द्वारा क्षेत्रिय लोगों की मौजूदगी में पूजन कर किया गया।
नगर निगम के द्वारा मथुरा नगर की सड़क निर्माण 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्रिय जनता की मौजूदगी में कार्य की नींव रखी गई।

Read More »

सेफ्टी आर्गनाइजेशन ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आंगनबाड़ी कर्मचारी मजदूर संघ का धरना पिछले 22 अक्टूबर से उनकी मांगों को लेकर चल रहा है आज इस धरने में ऑल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समर्थन किया।
जब आंगनवाड़ी महिलाओं से पर्ल्स कंपनी के बाबत पूछा गया तो उनमें से 80ः महिलाएं एजेंट व निवेशक के रूप में जुड़ी हुई थी 45000 करोड़ का पंजीरी घोटाला की जांच अभी तक सीबीआई द्वारा नहीं कराई गई उनके मानदेय को लेकर भी जो समस्या हैं जिनका निराकरण नहीं किया गया आज आंगनबाड़ी कर्मचारी मजदूर संघ का समर्थन करने के लिए उनके धरने पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि राज्य व केंद्र में ईमानदार लोगों की सरकार है फिर भी जनता परेशान है महिलाएं अपने घरों को छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं

Read More »

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वादी शोभाराम पुत्र दाताराम निवासी ग्राम कोडरा थाना एका जनपद फिरोजाबाद द्वारा दी गई तहरीर पर थाना एका पर मु0अ0स0 329ध्17 धारा 302,34,506 भादवि बनाम शिशुपाल, कप्तान सिंह पुत्रगण रेवती राम, श्यामसुन्दर, सन्तोष पुत्रगण कप्तान सिंह निवासीगण कोडरा थाना एका जनपद फिरोजाबाद पजीकृत किया गया। घटना स्थल गाँव कोडरा पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा घटना के सही खुलासे एवं सत्यता की जानकारी कर आगे कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देशित किया।
खुलासे में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना के क्रम मे पाया कि मुकदमा उपरोक्त के नामजद आरोपीयों का वादी शोभाराम से पुरानी मुकदमा बाजी चल रही है घटना की सत्यता के बारे मे गहनता से जाँच एवं जानकारी की गई साक्ष्य संकलन करने पर पाया कि वादी के भाई मृतक रनवीर करीब सवा साल पहले जेल गया। 17 अक्टूबर 2017 को घटना से दो दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था मृतक रनवीर के जेल की अवधी मे उसकी पत्नी आरती का मेलजोल अफसर पुत्र बन्ने अली निवासी मौहल्ला गालिव नगर गली नं0-7 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद से हो गया था जो गाँव कोडरा मे ही लगी समर( ट्युबेल ) पर रहता था तथा एक दूसरे का साथ देने की बात आपस मे हुई।

Read More »

प्रेम नाथ की 25वीं पुण्यतिथि पर नवंबर में ज़ी क्लासिक का ‘प्रेम नाथ फिल्म फेस्टिवल’ 

चाहे फिल्म कर्ज (1980) का वो यादगार विलेन हो जो ग्लास बजाकर अपनी बात कहता है या फिर फिल्म संन्यासी (1975) का वह खतरनाक संत हो, 70 और 80 के दशक के दौरान प्रेम नाथ का नाम सुनते ही हर घर में दहशत छा जाती थी। महान अभिनेता प्रेम नाथ ने हर तरह के किरदार में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित की है, चाहे वह खूंखार विलेन हो या फिर अलग तरह का कॉमेडियन। इस एक्टर की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ज़ी क्लासिक ‘वो जमाना करें दीवाना‘ की अपनी ब्रांड विचारधारा के साथ चार हफ्तों का ‘प्रेम नाथ फिल्म फेस्टिवल‘ पेश कर रहा है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर 2017 से होगी। इस खास अभियान के तहत ज़ी क्लासिक एक डॉक्यूमेंट्री बायोपिक भी दिखाएगा, जिसे खुद उनके बेटे मोंटी नाथ ने बनाई है। ‘अमर प्रेम नाथ‘ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होगा, जिसके तुरंत बाद ‘प्रेम नाथ‘ की एक शानदार फिल्म दिखाई जाएगी।प्रेम नाथ के खाते में 75 फिल्में हैं। हर फिल्म में प्रेम नाथ ने अपना एक अलग अंदाज दिखाया है। जहां बहुत से कलाकार हीरो बनने की ख्वाहिश लिए फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं वहीं प्रेमनाथ ने खतरनाक विलेन बनने का विकल्प चुना। राज कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘आग‘ से प्रेम नाथ मशहूर हुए। इस फिल्म में उन्होंने लीड भूमिका निभाई थी लेकिन आगे चलकर उन्होंने खलनायक के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने का फैसला किया।

Read More »

प्रमुख सचिव ने की विकास कार्याें की समीक्षा

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रभारी प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में विकास कार्याें के सम्बन्ध में विभागीय प्रमुखों एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन0 के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सुनिश्चित किया जाय। राजस्व विभाग से समीक्षा की शुरूआत की गयी। समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी पर नाराजगी जताते हुये उन्होने कहा कि कोर्ट केस, आर0सी0 की वसूली तथा स्थगन मुुक्ति कराना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता, तथा रजिस्ट्री विभाग में डाटा को ऑनलाइन रिकार्ड में आना चाहिए।

Read More »

जिलाधिकारी सुहास एल0 वाई ने किया अपने कार्य का शुभारम्भ

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी प्राथमिकता और कार्यशैली की प्रमुखता बताते हुये इलाहाबाद मीडिया से बातचीत की। इस परिचयात्मक बातचीत में जिलाधिकारी ने इलाहाबाद की सांस्कृतिक गरिमा और ऐतिहासिक गौरव को संरक्षित करने, इस जनपद में विकास की गतिविधियों को बढाने तथा पर्यटन मानचित्र पर इलाहाबाद को भारत के प्रमुख स्थानो में शामिल कराने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों के साथ निरंतर संवाद कायम रखने और जनसमस्याओं के सम्बन्ध में उनके सुझाव पर निरंतर अमल करते रहने का प्रभावी आश्वासन भी उनके माध्यम से इलाहाबाद की जनता को दिया। मीडियाकर्मियों के एक प्रश्न के उत्तर के रूप में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण की 

Read More »

पेंशन सम्बन्धी समस्याओं को सुन किया निस्तारण

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को पेंशन पाना उसका मौलिक अधिकारी है परन्तु पेंशन वही मिलेंगी जो उसको देय होगी। सभी को पेंशन समय से मिलना उतना ही आवश्यक है जितनी आवश्यकता वेतन की होती है। यदि किसी की पेंशन निर्धारण में कोई कमी रह जाती है या पेंशन निर्धारण में भृष्टाचार पाया जाता है तो वह पेंशन अदालत को सीधा अवगत कराये और पेंशन अदालत के अधिकारी / मजिस्ट्रेट उस पर तुरंत कार्यवाही करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित पेंशन अदालत की कार्यवाही समीक्षा में दिये। उन्होंने कहा कि इस अदालत में कुल 4 मामले ही आये हैं इससे स्पष्ट होता है कि पेंशन अदालत अपना कार्य सक्रियता से पूरा कर रही है। आज की अदालत में तीन मामले बेसिक शिक्षा विभाग तथा एक मामला औद्यौगिक कार्यालय से संबंधित था 

Read More »

सरकार ने 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है: भोले

अकबरपुर तहसील के तृतीय चरण में 1000 किसान लाभार्थियों ने 5.27 करोड़ रूपये का ऋण मोचन का लिया लाभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर सदर स्थित अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर के हाल में आयोजित अकबरपुर सदर तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण तीसरे चरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कार्यक्रम को सम्बोधन करने से पूर्व एक कविता के माध्यम से किसानों को नमन करते हुए अपनी कविता का जोरदार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘‘ईश्वर तुल्य देवता कृषक बन्धुओं नमस्कार, सरकार ने संकल्प लिया पूरा भी किया, ऋण मोचन पत्र करे स्वीकार, हम कुछ भी करें कुछ भी बोले ध्यान तुम्हारे चरणों में, बस एक निवेदन करता हूं हो राष्ट्रवाद आचरणों में‘‘ उन्होंने कहा कि नये भारत का निर्माण दूर गांव-गांव गांव का गरीब किसान करेंगा उसे सरकार इतनी अधिक सुविधायें प्रदान करेंगी जिससे किसान स्वयं गांव की मूल भूत सुविधाओं से स्वयं तथा गांव को आच्छादित कर उसका विकास करेंगा।

Read More »

विधायक ने रखी सड़क निर्माण की नींव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। 14 वें वित्त की धनराशि से नगर निगम के द्वारा झील की पुलिया के पास नाले की पटरी पर सड़क बनाने का कार्य किया जायेगा। जिसका आज गुरूवार को विधि-विधान के साथ हवन पूजन नगर विधायक के द्वारा किया गया।
झील की पुलिया के नाले की पटरी पर सड़क निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की राशि से नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका आज नगर विधायक मनीष असीजा ने हवन पूजन कर किया। नगर विधायक ने कहा जनता का पैसा जनता के काम में लगाया जा रहा है। सड़क बनने से ट्रैफिक की समस्या के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों का अवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।

Read More »

पहली बीबी गांव में, साथी फालवर को बना लिया दूसरी बीबी, भुगतना पडा ये अंजाम…

पुलिस लाइन में तैनात फालवर ने साथ ड्यूटी करने वाली महिला फालवर से रचा ली थी दूसरी शादी
पत्नी के शिकायत करने पर पति फालवर को पुलिस विभाग से कर दिया गया डिसमिस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पहली पत्नी जीवित होने के बाद भी दूसरी शादी करने पर पुलिस विभाग ने फालवर के पद पर तैनात युवक को नौकरी से निष्कासित कर दिया। युवक ने पुलिस लाइन में तैनात साथी फालोवर से दूसरी शादी रचा ली थी। इसकी शिकायत पत्नी ने मटसैना थाने में दर्ज कराई गई थी। दोनों पत्नियों को इसकी जानकारी न हो इसलिए पहली पत्नी को गांव में रखता था।
29 सितंबर 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस लाइन फिरोजाबाद में फालवर के पद पर तैनात मोनू सिंह की शादी कई साल पहले साधना सिंह पुत्री रामराज सिंह निवासी बैंदी थाना तिदवारी जनपद बांदा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी गांव में रह रही थी। पत्नी को गांव में छोडकर मोनू की दोस्ती रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात साथी फालवर साधना पुत्री स्व. सन्तोष कुमार फालवर से हो गई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया और प्यार इस कदर परवान चढा कि दोनों ने शादी कर ली।

Read More »