Friday, November 29, 2024
Breaking News

रात में किससे बात करती हो, दुबई के होटल में किसके साथ रुकीं ?

♦ एथिक्स कमेटी की बैठक का महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने किया बहिष्कार
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। तेज तर्रार तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले पर संसदीय आचार समिति की बैठक से बहिर्गमन किया और बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाया। हालाँकि, समिति ने यह कहते हुए पलटवार किया कि उन्होंने सहयोग नहीं किया और अधिक सवालों के जवाब देने से बचने के लिए चली गई।
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि सुश्री मोइत्रा ने अपनी जिरह के दौरान सहयोग नहीं किया और सवालों का सामना करने से बचने के लिए बाहर चली गईं। विपक्षी सदस्यों ने भी गुस्से में आरोप लगाए और अधिक सवालों के जवाब देने से बचने के लिए अचानक बैठक से बाहर चले गए। पैनल की कार्यप्रणाली और मेरे खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
पैनल की एक अन्य सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि जब दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में पूछा गया तो सुश्री मोइत्रा ने गुस्से में और अहंकारपूर्ण व्यवहार किया।
विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि समिति ने सुश्री मोइत्रा से व्यक्तिगत और अनैतिक प्रश्न पूछे, और एक सांसद ने बैठक का विवरण मीडिया को लीक कर दिया जब यह चल रहा था।
यह किस तरह की बैठक थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे हैं, सुश्री मोइत्रा ने स्पष्ट रूप से परेशान होकर संवाददाताओं से कहा, तब वह और विपक्षी सांसद कमरे से बाहर निकले। उन्होंने कहा, वे कुछ भी उठा रहे हैं। कोई भी बकवास कर रहे हैं। तुम्हारी आँखों में आँसू हैं। क्या मेरी आँखों में आँसू हैं, तुम्हें आँसू दिख रहे हैं? सुश्री मोइत्रा ने अपने गालों पर हाथ रखते हुए कहा। यह पूछे जाने पर कि वे बैठक से क्यों चले गए तो एक अन्य विपक्षी सांसद ने कहा, यह बहुत ज्यादा हो गया।

Read More »

भ्रांतियों में न आएं, लाइलाज नहीं टेढ़े पंजे की बीमारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कई बच्चों का जन्म टेढ़े पंजे के साथ होता है और यह जीवन भर के लिए अभिशाप बन जाता है। लोगों में इस बीमारी को लेकर आज भी तरह तरह की भ्रांतियां हैं। लोग इलाज नहीं कराते, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस बीमारी को दैवीय प्रकोप अथवा लाइलाज माना जाता है। जिला चिकित्सालय में इस बीमारी का निः शुल्क इलाज उपलब्ध है। प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज है लेकिन बहुत महंगा है। अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ मिल कर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से मथुरा और अलीगढ़ जनपद में इस जिम्मेदारी को निभा रहे मोहम्मद ईशान ने बताया कि यह क्लब फुट नामक बीमारी है। यह बच्चे में मां के पेट से ही आती है। इस बीमारी में बच्चे का पंजा अंदर की ओर मुडा होता है। यह जन्मजात बीमारी है और बच्चे में मां के पेट से ही आती है। इसे सीटीईबी भी बोलते हैं, इसका इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। इसमें तीन स्टेज होती हैं, पहली स्टेज में प्लास्टर लगाकर बच्चे के पैर को सीधा किया जाता है। दूसरी स्टेज में छोटा सा कट दिया जाता है। उसके बाद बच्चे को पांच साल तक जूता पहनाया जाता है। जिससे कि उसका पैर फिर से न मुड जाए। इस पूरी प्रक्रिया में चार से पांच साल का समय लगता है। इसके बाद बच्चा चल फिर सकता है।

Read More »

जंगल में मिला अज्ञात अधजला शव

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिसाना गांव के जंगल में गुरुवार को एक अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली बागपत पुलिस को सिसाना ग्राम के बाहरी क्षेत्र में एक अज्ञात अधजले शव के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से संपर्क साधा जा रहा है।

Read More »

ईडी के सामने नहीं पेश हुए केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी

नयी दिल्ली: कविता पंत। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तलब किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुये।
केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उसका नोटिस गैर कानूनी है और राजनीति से प्रेरित है। उसने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर नोटिस भेजा है। नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पायें। उन्होंने ईडी से तुरंत नोटिस वापस लेने का आग्रह किया है।
इस बीच केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्य प्रदेश के सिंगरौली चले गये जहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे।
केजरीवाल ने उन्हें जारी किए गए ईडी के समन की वैधता पर सवाल उठाते हुये कहा, ‘यह साफ नहीं है कि आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर, समन में ब्यौरा भी नहीं दिया गया। यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर। जिस दिन ईडीद्वारा समन जारी किया गया उसी दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
उन्होंने कहा, “मेरी छवि को खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को भाजपा नेताओं को ईडीका समन लीक किया गया। 30 अक्टूबर की दोपहर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बयान दिया था कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं। मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है। मुझ पर प्रशासनिक और आधिकारिक जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए मेरी उपस्थिति आगामी दिवाली के दौरान भी आवश्यक है।”

Read More »

यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए बताये सड़क सुरक्षा के नियम

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल में “यातायात माह नवम्बर 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा “यातायात माह 2023” का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर व ए.आर.टी.ओ. श्रीमती नीतू सिंह व पी.टी.ओ.रामबाबू दौहरे व प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार मय यातायात स्टाफ तथा शहर के संभ्रान्त नागरिक अशोक कपूर लाइन्स क्लब, राहुल वार्ष्णेय जिला महासचिव ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन मय अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य मय समस्त स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद थे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगों को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई।

Read More »

एमवीडीए का छाता में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला पीलापंजा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में 31 अक्टूबर को प्राधिकरण द्वारा छाता क्षेत्र में पांच कॉलोनियों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। छाता शेरगढ़ रोड़ छाता, मथुरा पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम के नाम से विकसित की जा रही। अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्राधिकरण के जेसीबी द्वारा स्थल पर साईट ऑफिस, गेट, सड़क, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। छाता शेरगढ रोड़ पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम फेस दो के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। स्थल पर साईट ऑफिस, सडक, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। मौजा दद्दीगढ़ी संस्कृति यूनिवर्सिटी के सामने दिल्ली आगरा हाइवे, छाता पर नितिन कुमार अन्य द्वारा एक बडे भूभाग को घेरकर तीन फेस में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर पर सडक, नाली, साईट ऑफिस, चारदीवारी, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त किया गया।

Read More »

स्कूली बच्चों को वितरित किए पॉवर बीटा और रियल जूस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा सरोजनी नायडू जू.हा. स्कूल, बौधाश्रम रोड़ पर छात्र-छात्राओं को डाबर रियल एप्पल, ग्वावा जूस, डाबर हनी (शहद), डाबर विटा, डाबर हाजमोला का वितरण किया गया। रियल जूस व अन्य सामग्री पाकर सभी नौनिहालो के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवानदास शंखवार ने डावर इंडिया एवं कोमल फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

Read More »

व्यापार मंडल ने काठ बाजार के दुकानदारों के धरने का किया समर्थन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान में लगने वाले काठ बाजार की लगभग 54 दुकानों में रविवार की अल सुबह भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गई थी। दुकानदारो का दुकानों को पक्का बनवाने एवं मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने काठ बाजार के पीड़ित दुकानदारों के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष रामनरेश कटरा, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी मांगों को प्रशासन के सम्मुख रखकर उनको न्याय दिलाने का कार्य करेगा। इस दौरान भरत गोयल, अनूप आदि मौजूद रहे।

Read More »

लघु शोध प्रोजेक्ट में स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनें बाल विज्ञानी-अश्वनी जैन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन राजरानी स्मार्ट क्लास उसायनी में निदेशिका देवयानी भारद्वाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी शरद पोरवाल के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि बाल विज्ञानी लघु शोध के लिए स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनकर कार्य करें। जिससे उनकी शोध की प्रवत्ति में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार पारितंत्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रोजेक्ट फाइल का अवलोकन भी किया। शरद पोरवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में स्मार्ट क्लास की 49 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद स्तर के लिए आकांक्षा शर्मा, शैलेंद्र, नम्रता, खुशबू, रीतिका, निशू, वंदना एवं रीतू का चयन किया गया।

Read More »

सुहागिनों ने निर्जला व्रत रख कर पति की लंबी आयु की कामना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनों ने निर्जला व्रत रख पति की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पतियों ने पत्नियों को पानी पिलाकर उनका व्रत समाप्त कराया।
करवाचौथ के त्योहार से एक दिन पहले ही सुहागन महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप और मेंहदी लगवाई। बुधवार सुबह से ही सुहागनों ने प्यास न लगे इसलिए अपने आप को घर के कार्यो में व्यस्त रखा। शाम को लाल जोड़े में अपने आप को दुल्हन सा सजाकर तैयार किया और उसके बाद पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना कर चंद्रमा को अर्घ्य दिया और छलनी से पति का दीदार किया। पत्नियों को पानी पिलाकर पतियों नेउनका व्रत समाप्त कराया। इस त्योहार को लेकर नवविवाहित जोड़े काफी लालायिक दिखे। जहां पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, तो वहीं कुछ नव युवा पतियों ने भी पत्नियों के लिए व्रत रखा।

Read More »