Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लघु शोध प्रोजेक्ट में स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनें बाल विज्ञानी-अश्वनी जैन

लघु शोध प्रोजेक्ट में स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनें बाल विज्ञानी-अश्वनी जैन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन राजरानी स्मार्ट क्लास उसायनी में निदेशिका देवयानी भारद्वाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी शरद पोरवाल के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि बाल विज्ञानी लघु शोध के लिए स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनकर कार्य करें। जिससे उनकी शोध की प्रवत्ति में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार पारितंत्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रोजेक्ट फाइल का अवलोकन भी किया। शरद पोरवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में स्मार्ट क्लास की 49 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद स्तर के लिए आकांक्षा शर्मा, शैलेंद्र, नम्रता, खुशबू, रीतिका, निशू, वंदना एवं रीतू का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन आर्यन श्रीवास्तव एवं राजकुमार यादव ने किया। विद्यालय की निदेशिका देवयानी भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शोभित भारद्वाज, भावित भारद्वाज एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।