Monday, November 11, 2024
Breaking News

सत्संग हादसे के मृतकों के परिवारों से मिले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

हाथरस/अलीगढ़ः जन सामना संवाददाता। कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के एटा जीटी रोड स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी पर साकार विश्व हरि के आयोजित विशाल सत्संग समागम में मची भगदड़ में करीब 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने व दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद जहां शासन-प्रशासन के अधिकारियों, राजनेताओं का आवागमन लगा हुआ है। वहीं आज पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी हाथरस व अलीगढ़ में पीड़ितों के घर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर घटना के बारे में जहां जानकारी ली। वहीं उनके दर्द को समझते हुए सांत्वना दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Read More »

मंडल रेल प्रबंधक ने मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ बैठक की

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ मंडल कार्यालय में बैठक की गई। जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मथुरा जंक्शन व गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं/यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, मथुरा जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर व गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

Read More »

रथोत्सव-सा उत्सव दूसरा नहीं

भारत के चार प्रमुख धामों में श्री जगन्नाथपुरी एक परम पावन धाम है। चारों धामों का अपना पृथक-पृथक महत्व है, किंतु आदिगुरु शंकराचार्य ने भारत की चारों दिशाओं में चार प्रमुख तीर्थस्थलों को एक में जोड़कर पूरे भारत को एक सूत्र में आबद्ध कर दिया है और भारत के चारों प्रमुख तीर्थों में अपनी एक-एक पीठ भी स्थापित कर दी है। जगन्नाथपुरी में जगन्नाथ स्वामी का मंदिर अपने-आप में पौराणिक और ऐतिहासिक दोनों ही है।
यह मंदिर सन् 1199 ई. में स्थानीय नरेश अनंगभीम देव ने बनवाया और उसमें काष्ठ प्रतिमाओं को स्थापित किया। यह मंदिर 192 फुट ऊंचा है। मंदिर का घेरा 665 फुट लंबा और 615 फुट चौड़ा है। मंदिर के चारों दिशाओं में चार फाटक हैं। पूर्व दिशा का द्वार बहुत सुंदर बनाया गया है। इसे ‘सिंह द्वार’ कहते हैं। इस द्वार के दोनों ओर एक-एक सिंह की मूर्ति बनी है।

Read More »

22 जुलाई को होगी प्रतिरोध सभा, 14 जुलाई को परसिया कला में श्रद्धांजलि सभा

चकिया, चन्दौली। 5 जुलाई भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) की चकिया ब्लाक इकाई की बैठक चकिया स्थित भाकपा (माले) कार्यालय पर हुई।
बैठक में बैराठ फॉर्म की जमीन पर पहले से बसें तथा खेती करते आ रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने, खाली पड़ी जमीन पर इलाके के गरीबों भूमिहीनों को कब्जा तथा पट्टा देकर मालिकाना हक दिए जाने, जमीन का फर्जी मालिक बनकर अधिया पटवन के रूप में पैसा वसूल कर खेती करने व कराने वालों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किए जाने सहित तमाम सवालों को लेकर 30 अक्टूबर 2023 से ही अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जिसके 8 महीने पूरे हो चुके हैं, अब तक कोई समाधान न होने तथा पिछले दिनों बैराठ फॉर्म की जमीन पर जेसीबी लगाकर गड्ढा खुदवाए जाने के खिलाफ दिनांक 22 जुलाई 2024 को धरना स्थल पर प्रतिरोध सभा किए जाने तथा वरिष्ठ भाकपा (माले) नेता कामरेड शिवनारायण बिंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 14 जुलाई 2024 को परासिया कला गांव में श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया।

Read More »

गोंडा दंगे के नौ दोषियों को 10-10 साल की सजा

लखनऊः संजय सक्सेना। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान 23 सितंबर 2015 के हुए दंगे के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राम दयाल ने सुनवाई पूरी करते हुए नौ दोषियों को सजा सुनाई। उन्होंने अमित वर्मा, मंटू वर्मा, जीमल, शमीम शेख, लल्ला, तारिक, सादिक, श्रवण व राहुल कश्यप को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा व 22600-22600 रुपये का अर्थदंड भी लगाया। नगर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक शिवपति सिंह ने केस दर्ज कराया था कि 23 सितंबर 2015 की रात 10 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकल रही थी। तभी यात्रा पर डिप्टी मजिस्द के पास गली में इकट्ठा भीड़ मेें से किसी ने पत्थर फेंक दिया। इससे शोभायात्रा में शामिल लोग उत्तेजित हो गए और देखते पथराव शुरू कर दिया। दुकानों व वाहनों में भी आग लगा दी गई। घटना ने सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया।

Read More »

अयोध्या में फिदानीय हमले के 19 वर्ष,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

लखनऊः अजय कुमार। हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र धार्मिक नगरी अयोध्या पर आज 05 जुलाई से 19 वर्ष पूर्व 2005 में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर अयोध्या के तमाम संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आतंकी हमले की बरसी से पहले रेड जोन यानी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा अयोध्या के अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इन सब के साथ स्थानीय खुफिया तंत्र और पुलिस विभाग के अधिकारी होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं।
बता दें कि 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदायीन हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान हमले में शामिल पांचों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आज शुक्रवार को इसी हमले की 19वीं बरसी है, जिसके मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

सच खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकारों पर एफ. आई. आर. !

कानपुर देहात / गोण्डा: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ‘सरकारी तंत्र’ की ‘खामी दिखाना’ अथवा सत्ता प़क्ष के ‘रसूखदारों का भ्रष्टाचार’ उजागर करना, अपराध की श्रेणी में ला दिया गया है। परिणामतः पत्रकारों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर पत्रकारिता प्रभावित करने पर जोर दिया जा रहा है।
सूबे के जौनपुर, गोण्डा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर व कानपुर देहात सहित अनेक जिलों में ऐसे ही मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जिनमें उन पत्रकारों को निसाना बनाया गया है जिन्होंने या तो सरकारी तंत्र की खामी उजागर की है अथवा किसी रसूखदार नेता की काली करतूतों को उजागर किया है।
कुछेक दिनों पहले की बात करें तो गोण्डा की एक महिला पत्रकार पुनीता मिश्रा के विरुद्ध एक महिला को वादी बनाकर कोतवाली गोण्डा में भा. द. सं. 354, 323, 504 व 506 के तहत एफ आई आर इस लिये दर्ज करवा दी गई क्योंकि पुनीता ने जिला प्रशासन की खामियों को उजागर करने का साहस जुटाया। इसके पहले की बात करें गोण्डा के ही सरकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते एक नवजात की जान चली गई थी।

Read More »

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर वार्षिक मोटो जीपी रेस का होगा आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी रेस के आयोजन के लिए ‘इन्वेस्ट यूपी’ की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डोर्ना स्पोर्ट्स एस.एल. की ओर से कार्मेलो एज़पेलेटा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस समझौते को उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हो रही इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा के आयोजन से बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी लाने से न केवल हमारे राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा, बल्कि पर्यटन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम दुनिया भर के आगंतुकों को आकर्षित करेगा, जो विश्व स्तरीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने में उत्तर प्रदेश की क्षमता को उजागर करेगा।

Read More »

शिक्षक संघ की नगर अध्यक्ष बनी कल्पना व महामंत्री ललित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शौर्यदेव मणि यादव एवं जिला महामंत्री कमलकांत पालीवाल के निर्देशन पर राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर संसाधन केंद्र पर नगर इकाई का चुनाव कराया गया। जिसमें संवैधानिक तौर तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
उ. प्र प्रा. शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रधुम्न कुमार को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया। दोनों ही चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के समस्त शिक्षकों की सर्वसहमति से कल्पना राजौरिया को नगर अध्यक्ष, ललित शर्मा को नगर महामंत्री एवं शौहरत अली को नगर कोषाध्यक्ष चुना गया। नवागत महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने कहा कि बेसिक के विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। शिक्षकों से शिक्षण कार्य न कराकर व्यर्थ के कार्यो में उलझाया जा रहा है।

Read More »

कांग्रेसियों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम को सौंपा है। जिसमें भाजपाईयों द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो पुलिस संरक्षण में जलाने की कोशिश करने पर रोष प्रकट किया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि सांसद राहुल गांधी के फोटो जलाए जाने से कांग्रेसियों में रोष है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संतोष कुशवाह, भूपेंद्र शर्मा, रामशंकर राजोरिया, शैलेंद्र शर्मा, आरिफ खान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »