Friday, September 20, 2024
Breaking News

कोतवाली परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम का पर्व मनाएं। इस बैठक में महराजगंज के प्रबुद्ध जन, ग्राम प्रधान और समाजसेवियों के साथ कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। जन्माष्टमी के पर्व और चेहल्लुम को लेकर अधिकारियों ने लोगों की समस्या को जाना और उसके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि आगामी त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए सभी धर्म के लोगों साथ बैठकर सभी पहलुओं पर बातचीत की गई।

Read More »

रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स केे नये पदाधिकारियों ने किया पद गृहण

कानपुर। होटल रोजवुड बर्रा में कानपुर आर्यन्स रोटरी क्लब का पदभार ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह कीे शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना, राष्ट्रगान के साथ की गई। क्लब के चार्टर अध्यक्ष, डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने समारोह का आयोजन किया और क्लब की स्थापना के उद्देश्य और पिछले दो वर्षों में क्लब द्वारा किए गए मुख्य कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण साक्षरता और स्वास्थ्य पर क्लब का विशेष ध्यान है और पूर्व अध्यक्ष, रो मयंक गहोई ने 2022-23 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें क्लब ने पूरे रोटरी डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक सेवा कार्य और शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके बाद, मयंक गहोई ने राजीव कटियार को रोटरी का कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर पदभार गृहण किया

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी मुरादाबाद के पद से स्थानांतरित होकर आए 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए और श्री बांके बिहारी जी मंदिर की व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के लोगों से वार्ता कर बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे और श्री बांके बिहारी जी मंदिर के कंट्रोल रूम में जाकर प्रवेश व निकासी द्वारों का अवलोकन किया। श्री सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति एव सकुशल संपन्न कराना है और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को ध्यान में रख कर कार्य किए जाएंगे।
दर्शन के पश्चात कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी मथुरा के रूप में कार्यभार गृहण किया।

Read More »

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

♦ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
वर्धा। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में खुला प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए 15 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस प्रक्रिया में वे विद्यार्थी जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी है अथवा पूर्व प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित या चयनित नहीं हुए हैं वे भी शामिल हो सकते हैं।
संसद द्वारा स्‍थापित और नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदत्‍त इस केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की ओर से हिंदी माध्‍यम से संचालित पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम में हिंदी साहित्य, हिंदी भाषा, भाषा विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य, अनुवाद अध्ययन, नाट्यकला शास्त्र, फिल्म अध्ययन, संस्कृत, मराठी, गांधी एवं शांति अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, दर्शनशास्त्र, समाजकार्य, जनसंचार, मानवविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी गायन, व्यवसाय प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, स्त्री अध्ययन आदि में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।

Read More »

छिन्दवाड़ा : एक विद्यालय की सफलता की कहानी

“जो कभी सुविधाहीन था अब बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आसपास के क्षेत्र में चर्चित है ।”
छिन्दवाड़ा। विद्यार्थी अपने जीवन के अमूल्य ज्ञान, शिक्षा एवं जीवन में उन्नत शिखर तक पहुचने के लिए विद्यालय से ही अंकुरित होता है जो आगे एक सुसज्जित रूप में अपने आप को ढ़ालता है यानि संक्षेप में कहें तो विद्यार्थिओं को जिस प्रकार का स्कूली माहौल एवं शिक्षा दी जाए उनके जीवन को सुद्रण करने में वह वैसा की सफलता के आयाम हासिल करेगा।
आइये आज हम आपको एक ऐसी वास्तवित एक विद्यालय की सफलता है की कहानी से परिचित कराते है जो जिसे पढ़कर या सुनकर अन्य विद्यालयों एवं विद्यार्थिओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिला जो कि सतपुड़ा अंचल में बसा जिला है जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है । जिला मुख्यालय से महज 13 किमी की दूरी पर एक विद्यालय है जिसकी स्थापना करीब 1965 के दशक में हुई होगी । गाँव के बड़े बुजुर्गों के अनुसार सबसे पहले यहाँ स्कूल गाँव में किसी घर में शुरू हुआ, गाँव वाले एक बहुत पुराने स्कूल शिक्षक का नाम लेते थे जिन्होंने स्कूल की स्थापना करी उनका नाम था श्री अवस्थी गुरूजी, उन्होंने यहा बच्चों के लिए शिक्षा का पदार्पण किया । इसके बाद अनेक शिक्षकों ने इस गाँव में अनेक सेवा दी गाँव की शिक्षा को सफल बनाने का कार्य किया ।

Read More »

श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाएं और उनका जीवन दर्शन

प्रतिवर्ष भाद्रपक्ष कृष्णाष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। दरअसल मान्यता है कि इसी दिन मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी ने कृष्ण को जन्म दिया था। इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की 5250वीं जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितम्बर को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल अष्टमी तिथि बुधवार 6 सितंबर को दोपहर 3.37 बजे शुरू होगी, जिसका समापन 7 सितंबर की शाम 4 बजकर 14 मिनट पर होगा। वैसे जन्माष्टमी का त्योहार आमतौर पर दो दिन मनाया जाता है, पहले दिन (स्मार्त) गृहस्थियों द्वारा तथा दूसरे दिन वैष्णव सम्प्रदाय द्वारा। गृहस्थ लोग इस बार 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे जबकि वैष्णव सम्प्रदाय में 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा।
भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी का इतना महत्व क्यों है, यह जानने के लिए श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और उनकी अलौकिक लीलाओं को समझना जरूरी है। द्वापर युग के अंत में मथुरा में अग्रसेन नामक राजा का शासन था। उनका पुत्र था कंस, जिसने बलपूर्वक अपने पिता से सिंहासन छीन लिया और स्वयं मथुरा का राजा बन गया। कंस की बहन देवकी का विवाह यदुवंशी वसुदेव के साथ हुआ। एक दिन जब कंस देवकी को उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था, तभी आकाशवाणी हुई कि हे कंस! जिस देवकी को तू इतने प्रेम से उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा है, उसी का आठवां बालक तेरा संहारक होगा।

Read More »

कवि-सम्मलेन में कवियों ने रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी

कानपुर नगर। नौबस्ता क्षेत्र के तौधकपुर ग्राम में साहित्यिक संस्था साहित्य चेतना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मलेन में संस्था के संस्थापक आचार्य डॉ. राम सिंह ‘विकल’ सहित 37 कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनाकर जमकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी।
शहर के जाने माने कवि आचार्य डॉ. राम सिंह ‘विकल’ द्वारा स्थापित गिरधारी लाल मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित साहित्यिक संस्था साहित्य चेतना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तथा देर रात तक चले कवि-सम्मेलन में पधारे कवियों ने अपनी रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. हरीलाल ‘मिलन’ ने की तथा सञ्चालन वेद प्रकाश शुक्ल ‘संजर’ ने किया।
आमन्त्रित कवियों में डॉ. राम नरेश सिंह चौहान, अशोक शास्त्री, डॉ. सुरेन्द्र गुप्त ‘सीकर’, वंश गोपाल मिश्र ‘वंश’, डॉ. रमेश मिश्र ‘आनन्द’, डॉ. अजीत सिंह राठौर ‘लुल्ल कानपुरी’, डॉ. राजीव मिश्र, जयराम ‘जय’, डॉ. दीपकुमार शुक्ल, मोहन लाल, डॉ.अनुज सिंह ‘मनमीत’, सन्तोष दुबे, उदय मोहन मिश्र ‘करुणेश’, डॉ. आदित्य कटियार, अशोक गुप्त ‘अचानक’, बी. डी. सिंह, दिनेश ‘नीरज’, लाल सिंह फौजी, आदित्य भदौरिया, डॉ. रमाकान्त ‘बनफूल’, डॉ. उदय नारायण ‘उदय’, डॉ. गोविन्द नारायण शाण्डिल्य, एम.के. विश्वकर्मा, मो. नूरैन फैजाबादी, राजेन्द्र अवस्थी, अभिषेक ‘अज्ञानी’, रवि शर्मा, धीरपाल सिंह ‘धीर’, गोविन्द वर्मा, अर्पित अवस्थी, एम.के.विश्वकर्मा, सुरेश गुप्त ‘राजहंस’, सुश्री निधि विश्वकर्मा, डॉ.सुषमा सिंह सेंगर तथा अनामिका सिंह ‘अविरल’ आदि ने गीत, छन्द एवं कवित्त सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया, हंसाया तथा सम सामयिक विषयों पर जोरदार कटाक्ष भी किया।

Read More »

गुमराह कर झूठा मुकदमा लिखाने वाले आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद। विरोधियों को फंसाने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है। यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। स्वयं और अपने दोस्त पर हमला करने की साजिश रच शातिरों ने विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब गहनता से जांच पड़ताल की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को रामलखन पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम रजौरा थाना नसीरपुर ने स्वयं और अपने गांव के दोस्त रवि पुत्र दलवीर सिंह पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट गांव रैना निवासी सुभाष पुत्र हुकम सिंह, अजय पुत्र सुभाष नगला सकटू के अलावा सुभाष के भतीजे अनेश पुत्र दीवान सिंह व संजू पुत्र वाचाराम के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो सारा खेल खुलकर आ गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी रामलखन की बुआ का बेटा योगेन्द्र पुत्र बचान सिंह निवासी नगला सकटू थाना खैरगढ़ जिला कारागार फिरोजाबाद में निरुद्ध है।

Read More »

शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय दबरई पर अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी। साथ ही बीएसए आशीष पांडेय को संयुक्त रूप से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी दोपहर 12 बजे 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष शौर्यदेवमणि यादव ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जायें, राज्य कर्मचारी की भांति चिकित्सा सुविधा मिलें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की सरकार से लगातार मांग की जा रही है। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाएं हैं। शिक्षकों को कोई भी सुविधा न देकर नयी-नयी कुंठित प्रणाली को लागू कर के शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा भी सैकड़ो गैर विभागीय कार्य जबरन थोपे जा रहे हैं।

Read More »

सवारियों से भरी रोड वेज़ बस खंती में गिरी, कई घायल

फतेहपुर: रामकृष्ण अग्रवाल। गाजीपुर थानां क्षेत्र में एक रोड वेज़ बस जो फतेहपुर से सवारी भरकर बाँदा जनपद जा रही थी। जब वह शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी के बड़े पुल पर पहुंची तभी सामने से आई एक वैन को बचाने के प्रयास में पुल से टकरा कर चार पल्टी खाते हुए खंती में जाकर पलट गई।
बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने रुक कर सवारियों को बाहर निकल कर एम्बुलेन्स व स्थानीय समाज सेवी को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स व समाज सेवीयो ने सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी पर अचानक रोड वेज़ बस के सामने ओमनी वैन आ जाने पर उसको बचाने के प्रयास में रोड वेज़ बस ससुर खदेरी नदी के पुल से टकरा कर बस के पिछले पहिये निकल गए। जिससे बस खंती में जाकर चार पलटी खा गई। बस में सवार लगभग 20 से 25 सवारियाँ घायल हो गयीं। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »