Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स केे नये पदाधिकारियों ने किया पद गृहण

रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स केे नये पदाधिकारियों ने किया पद गृहण

कानपुर। होटल रोजवुड बर्रा में कानपुर आर्यन्स रोटरी क्लब का पदभार ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह कीे शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना, राष्ट्रगान के साथ की गई। क्लब के चार्टर अध्यक्ष, डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने समारोह का आयोजन किया और क्लब की स्थापना के उद्देश्य और पिछले दो वर्षों में क्लब द्वारा किए गए मुख्य कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण साक्षरता और स्वास्थ्य पर क्लब का विशेष ध्यान है और पूर्व अध्यक्ष, रो मयंक गहोई ने 2022-23 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें क्लब ने पूरे रोटरी डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक सेवा कार्य और शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके बाद, मयंक गहोई ने राजीव कटियार को रोटरी का कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। इसी तरह क्लब सचिव अर्पित गुप्ता ने कॉलर व पिन पहनाकर रो अमित खन्ना को सचिव का कार्यभार सौंपा। राजीव कटियार ने सर्वप्रथम 10 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता रो मुकेश सिंघल द्वारा रोटरी पिन लगवाकर दिलवायी। जिनमें प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अरुण सचान, सुगन्ध व्यवसायी अभिषेक मेहरोत्रा, राहुल गुप्ता, विद्युत कॉन्ट्रैक्टर नीलेश पांडेय, राज खन्ना, संध्या कटियार, राकेश सचान, आदि थे। इसके बाद, क्लब के बोर्ड और विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष की घोषणा की गई। राजीव कटियार ने इस साल की अपनी योजना और पिछले दो महीनों में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। क्लब के जी एस आर रो सुशील श्रीवास्तव ने क्लब को सभी आयु वर्गों को बताया और कार्य करने की शैली की सराहना की। रोटरी पूर्व मंडलाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कानपुर जोन में सर्वाधिक सेवा कार्य किये जाने के बारे में जानकारी दी और रोटरी सहमण्डलाध्यक्ष पवन सहदपुरी ने सभी नए सदस्यों को बधाई दी और नई टीम को शुभकामनाएं दी। अंत में, रो गोपाल शुक्ला ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और डॉ. बी. यन आचार्य ने विभिन्न रोटरी क्लब और संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों के साथ नए अध्यक्ष राजीव कटियार और सचिव अमित खन्ना को बुके देने के साथ शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब शिखर से नीरजा श्रीवास्तव, रोटरी क्लब नार्थ से निशांत वडेरा, अनुज तिवारी, रोटरी क्लब न्यू कानपुर से सोनाली भरतिया, नीरज अग्रवाल, रोटरी क्लब कानपुर साउथ जे.एस.भाटिया, रोटरी क्लब साउथ से उमेश अवस्थी, रोटरी क्लब अतुल्य से उमा शंकर अवस्थी, रोटरी क्लब शौर्या के चार्टर अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, रोटरी क्लब गौरव के अध्यक्ष अमित पांडेय, प्रणव चावला, नित्या चावला, रोटरी क्लब हेरिटेज के मनीष त्रिपाठी, क्लब कानपुर से सुशील चक, गौरव तिवारी, रोटरी क्लब विनायक सचिन दीक्षित आदि मौजूद रहे।