Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कवि-सम्मलेन में कवियों ने रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी

कवि-सम्मलेन में कवियों ने रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी

कानपुर नगर। नौबस्ता क्षेत्र के तौधकपुर ग्राम में साहित्यिक संस्था साहित्य चेतना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मलेन में संस्था के संस्थापक आचार्य डॉ. राम सिंह ‘विकल’ सहित 37 कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनाकर जमकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी।
शहर के जाने माने कवि आचार्य डॉ. राम सिंह ‘विकल’ द्वारा स्थापित गिरधारी लाल मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित साहित्यिक संस्था साहित्य चेतना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तथा देर रात तक चले कवि-सम्मेलन में पधारे कवियों ने अपनी रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. हरीलाल ‘मिलन’ ने की तथा सञ्चालन वेद प्रकाश शुक्ल ‘संजर’ ने किया।
आमन्त्रित कवियों में डॉ. राम नरेश सिंह चौहान, अशोक शास्त्री, डॉ. सुरेन्द्र गुप्त ‘सीकर’, वंश गोपाल मिश्र ‘वंश’, डॉ. रमेश मिश्र ‘आनन्द’, डॉ. अजीत सिंह राठौर ‘लुल्ल कानपुरी’, डॉ. राजीव मिश्र, जयराम ‘जय’, डॉ. दीपकुमार शुक्ल, मोहन लाल, डॉ.अनुज सिंह ‘मनमीत’, सन्तोष दुबे, उदय मोहन मिश्र ‘करुणेश’, डॉ. आदित्य कटियार, अशोक गुप्त ‘अचानक’, बी. डी. सिंह, दिनेश ‘नीरज’, लाल सिंह फौजी, आदित्य भदौरिया, डॉ. रमाकान्त ‘बनफूल’, डॉ. उदय नारायण ‘उदय’, डॉ. गोविन्द नारायण शाण्डिल्य, एम.के. विश्वकर्मा, मो. नूरैन फैजाबादी, राजेन्द्र अवस्थी, अभिषेक ‘अज्ञानी’, रवि शर्मा, धीरपाल सिंह ‘धीर’, गोविन्द वर्मा, अर्पित अवस्थी, एम.के.विश्वकर्मा, सुरेश गुप्त ‘राजहंस’, सुश्री निधि विश्वकर्मा, डॉ.सुषमा सिंह सेंगर तथा अनामिका सिंह ‘अविरल’ आदि ने गीत, छन्द एवं कवित्त सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया, हंसाया तथा सम सामयिक विषयों पर जोरदार कटाक्ष भी किया। आगन्तुक अतिथियों एवं कवियों का स्वागत शिव सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, कपूर सिंह फौजी, सरवन यादव तथा प्रदीप कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर रतीपाल सिंह कछवाह, विश्वनाथ सिंह कछवाह, वीरेन्द्र सिंह कछवाह, रामकरन सिंह कछवाह ‘सीटू’, तेज बहादुर सिंह कछवाह, शिवशरण सिंह कछवाह ‘पुजारी’, राजकुमार सिंह कछवाह ‘बड़े बउआ’, शिवबदन सिंह कछवाह, योगेन्द्र प्रताप सिंह कछवाह सहित अनेक श्रोतागण उपस्थित रहे।

 ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक