Friday, September 20, 2024
Breaking News

गांवों में चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देंगे अधिकारी

मथुरा। गांवों में चौपाल लगाकर अधिकारी सरकार की योजनाओं की जनता को जानकारी देंगे। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर किसानों के लिए पानी की समस्या के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। 15 जून से सिंचाई विभाग आवश्यकता अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को ग्रामों में चौपाल लगाकर विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीमा कंपनी द्वारा किसानों को किए गए भुगतान का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को कैंप लगाकर अधिकाधिक लोगांे का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। आमजनमानस को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाए उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ सेंटरों पर डॉक्टर समय पर आएं। टेलीमेडिसिन की सुविधा से भी लोगों को लाभान्वित करें। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन के लिए रैंप आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

30 मई को है दशहरा, व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा नगर निगम

मथुरा। 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जायेगा। गंगा दशहरा पर्व पर नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के लिए नगर आयुक्त अनुनय झा ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अभियंता के साथ बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए नगर निगम जलकल, प्रकाश, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग से विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को प्रभारी नामित करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये गये। गंगा दशहरा पर पूर्व की भांति यमुना नदी के दोनों ओर वेरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, गोताखोर, स्टीमर आदि की समस्त व्यवस्थाएं करायी जाये। घाटों पर साफ एवं मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था के साथ सजावट करायी जाये। बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि एसटीपी व एसपीएस सुचारू रहें। किसी भी प्रकार से ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न न होने पाये।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग में छाई सुस्ती, पिछड़ा टीकाकरण अभियान

-टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच रहीं एएनएम और आशा
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते गर्भवती महिलाएं टीका करण के लिए इधर उधर भटक रही हैं। मुखराई गांव राल सी एच सी केंद्र के अंतर्गत आता है, एएनएम पिछले दो माह से गांव नहीं पहुंची है। महिलाएं गोवर्धन सीएचसी पर टीका लगवाने के लिए विवश हैं। उनके तीमारदारों ने राल चिकित्सा अधीक्षक एवं संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीडीओ से की है। राधाकुंड के समीप मुखराई गांव राल स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आता है। राल स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की लापरवाही से मुखराई गांव में आशा और एएनएम नहीं पहुंच रही हैं। एएनएम की मनमानी से खास कर गर्भवती महिलाओं को टीका करण लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

बन्दर वन विभाग नहीं निगम, पंचायतों की समस्या!

मथुरा। बंदर वन्य जीव अधिनियम से बाहर हैं। इन्हें पकड़ने या छोड़ने के लिए वन विभाग की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। बावजूद इसके लोगों को लगता है कि बंदरों की समस्या का समाधान करने में वन विभाग की जिम्मेदारी है। इसलिए डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट आफिसर के कार्यालय पर लोग बंदरों की समस्या लेकर पहुंचते रहते हैं। सामाजिक संगठन भी ज्ञापन आदि के माध्यम से समस्या उठाते रहे हैं। बुधवार को जन सहयोग समूह मथुरा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल से मिला और ज्ञानद के माध्यम से बंदरों की समस्या के समाधान की मांग की। जिला वन धिकारी रजनीकांत मित्तल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बंदर वन्य जीव अधिनियम से बाहर हैं। इन्हें पकड़ने या छोड़ने के लिए वन विभाग की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

Read More »

बरसात से पहले नालों के ऊपर ओपन चैम्बर बनाये जाएंगे

मथुरा। बरसात से पहले नालों की सफाई होनी है। कृष्णा नगर में बरसात से पहले नाले की सफाई के लिए ओपन चैम्बर बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त अनुनय झा ने कृष्णा नगर के सौंदर्यीकरण की चल रही प्रक्रिया के तहत भूतेश्वर तिराहा से गोवर्धन चौराहा तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता नगर निगम, डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को शेष ट्रांसफार्मर एवं छोटे विद्युत बॉक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। फुटपाथ के सौंदर्यीकरण के लिए मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नाला सफाई के लिए नाले के ऊपर ओपन चैम्बर बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये। डीजीएम बीएसएनएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि बीएसएनएल की केबिलों को अण्डर ग्राउण्ड किये जाने की कार्यवाही त्वरित रूप से की जाये।

Read More »

ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर समाजसेवियों द्वारा पूजन-अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। जमुनापुर चौराहे पर समाजसेवी शिव कमल सिंह व प्रधान जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, ऊंचाहार कस्बा चौराहे पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता तथा जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, चंड़रई चौराहे पर राम बहोरे पांडेय, भारत पांडेय, सुरेश पाठक, बाबूगंज चौराहे पर समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह फौजी, ओम प्रकाश जयसवाल समेत सवैया तिराहा, खरौली, कंदरावां, अरखा आदि चौराहों पर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Read More »

किसानों को सरकारी रेट पर खाद, बीज व दवाएं उपलब्ध कराएगा जय किसान जंक्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. रवी चन्द्र प्रकाश ने बाबूगंज बाजार में जय किसान जंक्शन जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था के इस क्षेत्र में आने से कृषि जगत में एक नई क्रांति आएगी व किसानों को सरकारी रेट पर खाद लेने के लिए दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा।

Read More »

जयगुरुदेव आश्रम में 17 से 21 मई तक चलेगा भंडारा

मथुरा। आगरा दिल्ली बाई पास स्थित जयगुरुदेव आश्रम में 17 से 21 मई तक आयोजित होने वाले बाबा जयगुरुदेव महाराज के 11वें पावन वार्षिक भंडारा सत्संग मेला में भाग लेने के लिये श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो गया है। राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम ने प्रातः साधना के समय दर्शन मंच से श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। देह धरे का यह फल भाई, भजिये राम सब काज बिहाई पंक्ति को उद्धृत करते हुए बताया कि यह दुर्लभ मानव तन दुनिया के सभी कार्यों से अधिक महत्वपूर्ण कार्य भजन के लिये मिला हुआ है। जीवन यापन के लिये संसार के दूसरे कामों को मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिये। जिससे इस काल देश के मालिक खुश रहें और उनकी बरकत, आशीर्वाद आपको मिलता रहे।

Read More »

मृत पिता के नाम पर ले लिया शराब की दुकान का टेंडर

मथुरा। ऑनलाइन आवेदन कर मृत पिता के नाम पर शराब का ठेका ले लिया। टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हुई। शिकायत मिलने पर विभाग ने इसकी जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर थाना सदर बाजार में धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 70 वर्षीय हरदम सिंह पुत्र स्व. रामसिंह निवासी नगला तांगर ओल थाना फरह को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को अभियुक्त को उसके नगला तांगर थाना फरह स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

⇒डीएम ने जारी किया आदेश, पार्किंग में ही खडे करने होंगे लोगों को वाहन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आदेश जारी किया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत आम जनमानस तथा कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट मथुरा के मुख्य प्रवेश द्वार से जिलाधिकारी के नवीन कार्यालय कक्ष तक तथा नवीन कार्यालय कक्ष से ट्रेजरी के बगल से होते हुए मुख्य निकासी द्वार तक जाने वाले मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर कोई भी वाहन कदापि पार्क न किया जाए। सभी वाहन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर चिन्हित उचित पार्किंग में ही पार्क कराये जायें।

Read More »