Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृत पिता के नाम पर ले लिया शराब की दुकान का टेंडर

मृत पिता के नाम पर ले लिया शराब की दुकान का टेंडर

मथुरा। ऑनलाइन आवेदन कर मृत पिता के नाम पर शराब का ठेका ले लिया। टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हुई। शिकायत मिलने पर विभाग ने इसकी जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर थाना सदर बाजार में धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 70 वर्षीय हरदम सिंह पुत्र स्व. रामसिंह निवासी नगला तांगर ओल थाना फरह को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को अभियुक्त को उसके नगला तांगर थाना फरह स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। 16 अप्रैल को कौशलेन्द्र प्रताप सिंह प्र. आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र दो मथुरा ने हरदम सिंह पर तथ्यों को छिपाकर देशी मदिरा की दुकान झुडावई का वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन नवीनीकरण धोखाधडी, फर्जी कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके अपने मृत पिता के नाम से ऑनलाइन नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करा लेना तथा असत्य शपथ पत्र प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था।