Saturday, September 21, 2024
Breaking News

किशोर लापता,तलाश जारी

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अधु निवासी एक किशोर कल शाम 7 बजे से घर से अचानक लापता हो गया है। जिसकी परिजनों द्वारा सगन तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अनु निवासी किशोर लवकुश कुशवाहा पुत्र मलखान सिंह कुशवाहा शाम 7 बजे से अचानक घर से लापता हो गया है।

Read More »

एनडीपीएस के मुकद्दमे में अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित एक अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम बनाम धर्मेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी गणेशगंज में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी 17 जुलाई को अपर्ता किशोरी को कस्बा आवागढ़ से बरामद किया गया। अपहर्ता के धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए गए।

Read More »

दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

सिकंदराराऊ।अमोल चंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दंत चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दातों की महती उपयोगिता के बारे में समझाया गया। स्वास्थ्य सही रखने में दातों का महत्व अत्यावश्यक है । दांतों का परीक्षण विशेष प्रकार के उपकरणों द्वारा किया गया तथा व्यक्तिगत एक एक विद्यार्थी के दांतों को देखकर जो कमी देखी गई, उसके लिए आवश्यक सुझाव स्वरूप प्रिसक्राइब किया गया।डॉ वरुण गुप्ता एवं डॉ सुप्रिया गुप्ता का इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा।

Read More »

अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

पथराव से डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नही
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रविदास पुरम के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। सुबह जब क्षेत्रीय नागरिक पार्क घूमने आए तो मूर्ति के आस पास ईंट और पत्थर पड़े मिले क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पास क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं जांच में जुट गई।
गुजैनी थाना प्रभारी ने जानकारी दी। एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Read More »

पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

रायबरेली ।  ऊंचाहार व रोहनिया ब्लॉक में प्रधानों की मृत्यु के बाद रिक्त हुई एक एक सीटों के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव हेतु छह सीटों के लिए छह पर्चे ही खरीदे गए। यह प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चार अगस्त को मतदान तथा अगले दिन पांच अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के घेरे में मतगणना कराई जाएगी। ऊंचाहार ब्लॉक में ईश्वर दासपुर तो वहीं रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

Read More »

22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 बंदी 

महाराजगंज, रायबरेली। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर थाना हरचन्दपुर रायबरेली को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल शिव मन्दिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना महराजगंज पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

महिला ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली । महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और मासूम बेटे से भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी हैं। क्षेत्र के जसौली गांव निवासी महिला ऊषा का आरोप है कि उसका पति उसको अक्सर प्रताड़ित करता है। उसके साथ अनावश्यक मारपीट करता है। महिला का आरोप है कि उसकी गोद में एक मासूम बच्चा भी है। उसके साथ भी मारपीट की गई है। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

Read More »

बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ खड़े हुए भाजपा नेता ने अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन

रायबरेली।  लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ भाजपा नेता भी खड़े हुए हैं। डीह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक विक्रम सिंह ने अधिशाषी अभियंता से मुलाकात करके समस्या के निजात के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज व बिजली के अभाव में सिंचाई की समस्या को देखते हुए मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की है। भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी बिजली अधिकारी को सौंपा हैं। उनका कहना था कि शासन ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए है, किंतु स्थानीय अव्यवस्था के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। यदि तत्काल समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके स्थित से अवगत कराया जायेगा। इस मुलाकात के दौरान अधिशाषी अभियंता ने जमुनापुर फीडर से 24 घंटे में विशेष लाइन जोड़ने का आश्वासन दिया है।

Read More »

एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, महिला आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना गदागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष गदागंज को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसपी द्वारा थाना ऊँचाहार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स बैरियर/पिकेट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

Read More »