कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे सुरक्षा कर्मियों को कड़ी निगरानी के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए तथा साफ-सफाई, घासों की कटाई कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर का अवलोकन किया, अवलोकन के दौरान स्क्रीन पर कई कमरों मे जाले लगे पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को जालों को हटाने तथा साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वहां पर रखें निर्वाचन से संबंधित बक्से इत्यादि को भी सुरक्षित जगह में रखने के निर्देश दिए।
Read More »सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अखिलेश अग्रवाल ने भेंट किया चांदी का मुकुट
किशनपुर। कस्बे के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को चांदी की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज कार्यकर्ता सम्मेलन करने फतेहपुर पहुंचे थे। जहां उन्होने विपक्षी पार्टियों पर धावा बोला। इसी बीच किशनपुर के नगर अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अखिलेश कुमार अग्रवाल ने मंच पर पहुंच राष्ट्रीय अध्यक्ष को चांदी की मुकुट पहनाकर उनका फतेहपुर की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। वही इस बारे में जब अखिलेश अग्रवाल से बात की गई
Read More »आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर खिला रही फाइलेरिया से बचाव की दवा
रायबरेली। जनपद में 10 अगस्त से फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराये जाने के लिए सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड सताव के गांव सराय मुबारक का आशा आनंदपुर मोहल्ले में 25 घर में लगभग 110 लोग रहते हैं हैं जहां पर बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और एक साल से छोटे बच्चे तथा जो व्यक्ति घर में उपस्थित नहीं थे, को छोड़कर सभी ने दवा का सेवन किया। यह जानकारी आशा कार्यकर्ता आशा बहू मान देवी ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल चले आईडीए अभियान में इस क्षेत्र में लगभग तीस फीसदी लोगों ने दवा का सेवन किया था, जबकि इस बार लगभग 65 फीसदी लोगों ने अब तक फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है। यह संभव हुआ है गांव में रहने वाली 60 वर्षीय फाइलेरिया रोगी राम श्री के प्रयास से।
Read More »डीएम, एसपी ने लिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, श्रृद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग न करने की अपील की
हरचंदपुर, रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के आस्तीक मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज कस्बे के पास स्थित आस्तिक मंदिर में नागपंचमी के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें काफी संख्या में लोग इस बृहद मेला में जुटते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के आयोजन से पहले सारी तैयारियां कर ली जाएं, मंदिर परिसर की साफ-सफाई हो। नदी में नहाने के लिए लोगों को उचित स्थान सुनिश्चित कर दिया जाए। साथ ही उसकी बैरिकेटिंग भी कर दी जाए।
Read More »पदयात्रा के दौरान मिले प्रार्थना पत्रों का जल्द होगा निपटारा, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक जारीः दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तीन दिवसीय सेवा संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु एनटीपीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बृहद बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव समेत जनपद के सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान हमारे द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद किया गया। इस दरम्यान ग्रामीणों से मिले शिकायती पत्रों का जल्द से जल्द निपटारा कर समाधान किया जाएगा। बताते चलें कि प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की सेवा एवं संकल्प यात्रा के प्रथम चरण का प्रारंभ 15 अगस्त को अरखा गांव से हुआ था, जो कि रोहनिया ब्लॉक के गौरीशंकर बड़ागांव में समाप्त हुई। इस दौरान लगभग 85 किलोमीटर की पदयात्रा हुई।
Read More »गंगा का धीरे-धीरे बढ़ रहा जलस्तर, घाट पर डूबी सीढियां
ऊंचाहार, रायबरेली। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण गोकना घाट पर भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। यहां जल से ओतप्रोत गंगा की जलधारा का मनमोहक नजारा देखते ही बन रहा है। जलस्तर बढ़ने से सीढ़ियों के ऊपर स्थापित भगवान भोलेनाथ मंदिर तक पानी पहुंच गया। यहां लोगों में मान्यता है कि घाट पर स्थापित यह शिवलिंग यदि जल से डूब गया तो प्रयागराज को डूबने से कोई नहीं बचा पाएगा। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है? हालांकि अभी इसका आधा से कम भाग ही पानी से घिरा है। घाट के पुरोहित एवं मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में भारी बरसात के चलते पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।
Read More »एनटीपीसी की बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट यूनिट-2 राष्ट्र को समर्पित
बिहार/रायबरेली। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने आज बिहार के पटना के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट यूनि-2 को समर्पित किया। मंत्री ने यूनिट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल सभी इंजीनियरों और श्रमिकों सहित टीम एनटीपीसी को बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने बिहार की 90% से अधिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की। बाद में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने परियोजना की इकाई-2 (66MW) के पूरा होने से जुड़े इंजीनियरों और श्रमिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह विधायक, बाढ़ ने भी संबोधित किया।
Read More »अवैध रूप से शराब बेंचने वाले को पुलिस ने पकड़ा
ऊँचाहार, रायबरेली (पवन कुमार गुप्ता)। थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस की शाम को अवैध तरीके से शराब बेंचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से देशी शराब के पौवे बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस की शाम को खानपुर (क्षेत्रीय भाषा में खनवापुर) मजरा खुर्रमपुर निवासी सतीश कुमार यादव पुत्र रामप्यारे यादव देशी शराब की बिक्री अवैध तरीके से कर रहा था। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और शराब बेंचने वाले युवक को पकड़कर कोतवाली ले आयी।
राजस्थान चुनाव: भाजपा ने बनाई दो कमेटी, वसुन्धरा का नाम नहीं
नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार 17 अगस्त को भाजपा ने दो महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ और ‘प्रदेश संकल्प पत्र समिति’ की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राजस्थान में दलित समाज से बड़े चेहरे अर्जुन राम मेघवाल अनुभवी नेता हैं। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में 21 लोग शामिल है। ‘प्रदेश संकल्प पत्र समिति’ में भाजपा के 25 नेता शामिल है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को संकल्प पत्र समिति तो पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है।
Read More »महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 7 विभागों की 34 परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें से 269.43 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। स्वीकृत परियोजनाओं में नगर निगम की 30.61 करोड़ रुपये लागत की 7, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 70.11 करोड़ रुपये की 6, उ0प्र0 जल निगम की 57.05 करोड़ रुपये लागत की 3, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 की 69.95 करोड़ रुपये लागत की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 4.52 करोड़ रुपये लागत की 1, पर्यटन विभाग की 7.77 करोड़ रुपये लागत की 1, वन विभाग की 29.42 करोड़ रुपये लागत की 4 परियोजनायें शामिल हैं। होटल राही इलावर्त में फर्निशिंग व इंटीरियर सजावट आदि कार्यों को पर्यटन विभाग के बजट से कराने के लिए निर्देशित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रयागराज को स्वच्छ, सुन्दर, हरित व सुरक्षित शहर बनाया जाये।
Read More »