Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम, एसपी ने लिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, श्रृद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग न करने की अपील की

डीएम, एसपी ने लिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, श्रृद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग न करने की अपील की

हरचंदपुर, रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के आस्तीक मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज कस्बे के पास स्थित आस्तिक मंदिर में नागपंचमी के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें काफी संख्या में लोग इस बृहद मेला में जुटते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के आयोजन से पहले सारी तैयारियां कर ली जाएं, मंदिर परिसर की साफ-सफाई हो। नदी में नहाने के लिए लोगों को उचित स्थान सुनिश्चित कर दिया जाए। साथ ही उसकी बैरिकेटिंग भी कर दी जाए। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि कोई भी नदी में स्नान करते समय उचित दूरी से आगे ना जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर तक आने वाले मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों को भर दिया जाए और नदी के ऊपर बने पुल पर भी बैरिकेटिंग कर दी जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दर्शन के लिए आते समय ट्रैक्टर ट्राली जैसे वाहनों का प्रयोग ना करें।