Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सचिव नियोजन ने दिव्यांग को ट्राईसाइकिल कराई मुहैया

2017.08.17 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बाहर समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर वृक्षारोपण को देखा और निर्देश दिये कि जो पौधे लेगाये गये है उनका संरक्षण और संवर्धन करने में नाजिर विशेष ध्यान दे। इसके अलावा अन्नतापुर गांव में एक विकलांगजन जो अल्पसंख्यक समाज के दिव्यांग मो. सलीम को ट्राईसाइकिल भी उपलब्ध करायी। इसके अलावा बाहर खडे फरियादियों की समस्या भी सचिव नियोजन नीना शर्मा और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सुनी। 

Read More »

अनुसूचित जाति गरीब कोई भी पात्र जिसका नाम सूची में है प्रधानमंत्री आवास के लिए न छूटे: नीना शर्मा

2017.08.17 01 ravijansaamnaकानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने, राजस्व वृद्धि, विकास, निर्माण व शासन द्वारा निर्धारित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा किया जायेः सचिव नियोजन
सचिव नियोजन ने कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न पाये जारे पर खंड विकास अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु नवीन व्यवस्था में निरीक्षण/बैठक के दिये गये शासन के आदेशों के अनुपालन में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही विकास, निर्माण व शासन द्वारा निर्धारित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा किया जाये। सचिव नियोजन ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को निर्देश दिये कि क्षेत्र में एसडीएम व सीओ का निरंतर भ्रमण रहे तथा अपराधियों को चिहिन्त कर उन पर कठोर कार्यवाही करने में किसी भी दशा में शिथिलिता न बरती जाये। 

Read More »

छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस और पुस्तक वितरण पूरी तरह से निःशुल्क डीएम

ड्रेस और पुस्तकों के लिए कोई पैसा मांगता है जो गलत व अवैधानिक है।
शिकायत पर जांच कर करे कठोर दण्डात्मक कार्यवाही।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी सहित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये है कि विद्यालयों में पठनपाठन के कार्यो को शासन के मंशा के अनुरूप कराये साथ ही बच्चों के मध्यान्ह भोज पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तकों का वितरण कराया जाया जा रहा। किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रेस, पुस्तके आदि के लिए पैसा मांगा जाता है तो पूर्णतया गलत व अवैधानिक है शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर शिकायत सत्य पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करे।

Read More »

उल्टी, दस्त, बुखार ने कोरियाॅं गाॅव में पैर पसारे

प्रदूषित पानी, गन्दगी से फैल रही बीमारियाॅं
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोरियाॅं में उल्टी दस्त, बुखार से ग्रामीण परेशान है। सरकारी अस्पताल की दवाओं से कोई फायदा नहीं मिलने पर ग्रामीण प्राइवेट नर्सिंग होमों व झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाने को मजबूर है। ग्राम कोरियाॅं निवासी रंगीलाल प्रजापति छिद्दू प्रजापति महेन्द्र प्रजापति के तीन बच्चे पुष्पेन्द्र दीपेन्द्र व गुड़िया रामप्रकाश प्रजापति की पुत्री मालती देवी, भूरा प्रजापति की पुत्री लवली धर्मेंद्र प्रजापति की पुत्री खुशी सहित दर्जनों बच्चे व ग्रामीण संक्रमण से ग्रसित है।

Read More »

शहीदों को याद कर हर्षोल्लास से मना आजादी पर्व

मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गूंजे आजादी के तराने
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धूम धाम से आजादी का पर्व मनाया गया। कस्बे के मदरसा इस्लामियाॅं, मदरसा इस्लामियाॅं निसवां, मदरसा बिलालिया व मदरसा फरजन्द तालीम में पढने वाले छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आजादी की जंग में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इसके पूर्व इस्लामिया व मदरसा निसवा में हाजी इसहाक हुसैन ने झण्डारोहण किया। मदरसा बिलालिया में मास्टर यूनुस कुरैशी द्वारा झण्डारोहण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कमलरानी ने बच्चों के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए उनके हित में कुछ करने का आश्वासन दिया। मदरसा फरजन्द तालीम का झण्डारोहण कक्षा एक की छात्रा जोया से कराया गया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण व मिष्ठान वितरण

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व देश का 71 वाॅं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्धसरकारी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुबह झण्डारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। और मिष्ठान वितरण किया गया। सिविल जज (जू0 डि0) विजय कुमार ने झण्डा रोहण किया।

Read More »

वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त जनपदों में चलाया जाये विशेष सफाई अभियानः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्राथमिकता पर आगामी 17 से 25 अगस्त तक प्रदेश के समस्त जनपदों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम  /जापानी इंसेफलाइटिस से सबसे ज्यादा प्रभावित 13 जनपदों-गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी में विशेष सफाई अभियान 17 अगस्त से प्रारम्भ कराकर 25 अगस्त के बाद भी 30 अगस्त तक चलाया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी अनुश्रवण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर एक जिम्मेदार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये रोस्टर निर्गत किया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में विशेष सफाई अभियान के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये अभियान अवधि की फोटोग्राफ्स एवं प्रगति आख्या 28 अगस्त तक उच्च अधिकारियों को अवगत कराना होगा।

Read More »

HCP दया शंकर वर्मा को कब तक मिलेगा न्याय ?

⇒वर्षों से अधिकारियों की दहलीज पर लगा रहा है चक्कर
⇒कानपुर पुलिस शायद चैनलों व अखबारों की खबरों को नहीं देखती
सूबे के मन्त्री का आदेश भी शायद टोकरी में पड़ा है!
⇒क्योंकि आदेश होने के महीना गुजरने के बाद भी नहीं हुई एफआईआर
⇒पीड़ित सिपाही को मिल रही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कहा जाता है कि पुलिस रस्सी का सांप बना देती है और अपनी पीठ थपथपाने किए किसी को भी बलि का बकरा भी बना देती है। वहीं पुलिस पर यह आरोप लगता रहा है कि वह कई मामलों को खोलने के लिए ऐसा ड्रामा बना देती है जो अदालत को भी गुमराह कर देता है। ऐसे में कई मामले ऐसे प्रकाश में आ चुके हैं जिनमें खुलासा करने के लिए पुलिस ने निर्दोषों को जेल की हवा खिला दी और अपनी वाहवाही लूटने के लिए खुलासा किया, अधिकारियों के चहेते बन गए। लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है कि फर्जी खुलासा पुलिस के गले की हड्डी बन जाता है। जी हां एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है जो कानपुर पुलिस के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। खास बात यह है कि पुलिस के ड्रामे की पोल एक पुलिस वाले ने ही खोल दी है क्योंकि उसके सामने मजबूरी थी कि अगर अपने अधिकारियों की नहीं मानता तो उनके कोपभाजन का शिकार बनता और उनके कहे पर चल गया जो इनाम में उसे जेल की सलाखें मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद जब सच्चाई को पुलिस वाले ने बयां किया तो सबकुछ सामने आ गया कि जिस लूट का खुलासा कर पुलिस ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी वो खुलासा पूरी तरह से फर्जी था और जिन लोगों को लूट का आरोपी बनाते हुए जेल भेजा गया था उनको छोड़ने के लिए रकम उगाही करने का मोहरा एक सिपाही को बनाया गया था।

Read More »

स्कूली वैन में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

IMG-20170816-WA0017कानपुर, जन सामना संवाददाता। प्रशासन की आॅखों में धूल झोंक रहे हैं स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन। अन्धेर तो यहां तक है कि शहर में बहुत से वाहन तो बिना पंजीकृत के धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे है। जिस पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। वहीं हर बार हादसे के बाद ही प्रशासन की नींद टूटती है वो भी कुछ दिनों के लिये।
वहीं स्कूल प्रबंधन से लेकर अभिभावक तक बच्चों के प्रति लापरवाही बरतते हैं। चंद पैसों को बचाने के लिये कबाड़ जैसी गाड़ियों में बच्चों को बैठा देते हैं। ऐसा ही हादसा आज शहर के किदवई नगर एरिया में घटा जहाॅ बच्चों से भरी वैन में अचानक आग लग गयी। जिसमें दो बच्चों गंभीर रुप से झुलस गये। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि उसमान पुर निवासी चन्दन गोवर्घन पुरवा से निखिल नाम के छात्र को बैठाकर जैसे ही चलने लगा, वैन में आग लग गई।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर किया गया झण्डारोहण

2017.08.16. 02 ssp news tiranga fahraya bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में झंडारोहण प्रदेश बीजेपी महामंत्री सलिल बिश्नोई ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव भारत के निर्माण के संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि आजाद भारत में पहली बार राष्ट्रभक्तों की पार्टी केंद्र में भी सरकार में है और प्रदेश में भी सरकार में है । हम सत्ता गरीबों की सेवा के लिए साधन के रूप में प्रयोग करते हैं सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं है।
जिला अध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि अंत्योदय और एकात्म मानववाद जो हमारा मूल दर्शन है उसके आधार पर हम गरीब, शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के लोगों में, किसी भी धर्म भाषा जाति क्षेत्र का अंतिम व्यक्ति हो उसके विकास को करके उसे अग्रणी भूमिका में लाएंगे। साथ ही स्वच्छ भारत, रोजगार युक्त भारत, स्वस्थ भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, की शपथ भी ली गई।

Read More »