Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान और जलालपुर डेरापुर ग्राम प्रधान निधि कटियार ने पौधा रोपण का काम किया, पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना है और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। कहा कि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायु देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी। ये बहुत ही चिंता का विषय है, हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए, हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। ऐसे में अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें और गाँव गाँव मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरक्षित रखें।

Read More »

लोक गायक ने टमाटर बेचकर लोगों को किया जागरूक

ज्ञानपुर, भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से हो रहे लोगों को परेशानी को देखते हुए एक राहत भरी खबर देखने को तब मिला जब भदोही के चर्चित लोक गायक राजेश परदेसी 60 रूपये प्रति किलो टमाटर बेचकर जनपद वासियों से अपील करते नजर आए।
गौरतलब हो कि बरसात की वजह से टमाटर की फसल को भारी नुकसान होने की वजह से टमाटर के दामों में अचानक वृद्धि हो गई हैं। ऐसे मे सभी को चाहिए टमाटर का उपयोग कुछ दिन के लिए कम मात्रा में करें जिससे टमाटर की किल्लत भी दूर हो जाएगी और टमाटर के बढ़े दाम भी कम हो जाएंगे।
बताते चले कि जनहित के मुद्दों को लेकर अक्सर अपने गीतों से लोगों को जागरूक करने वाले लोक गायक राजेश परदेसी ने कहा कि जिस प्रकार से विदेशों मे जब भी किसी सामान का भाव बढ़ता है !

Read More »

सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों को सहूलियत दी जायेः जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खरीफ उत्पादकता रणनीति- 2023 पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा एवं मूसाखंड बंधी डिवीजन एआर कोऑपरेटिव अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर किसानों की समस्या प्राप्त होते ही उचित समाधान सुनिश्चित करें। सभी किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी हेड से टेल तक पहुंचे इस पर लगातार सतत निगरानी करते हुए टेल तक पानी पहुंचा जाये। सभी सरकारी समितियों पर मानक के अनुरूप किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद सहूलियत पूर्वक वितरण किया जाना सुनिश्चित हो। खाद वितरण में कोई हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More »

कृषकों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशन में ‘खेत तालाब’ परियोजना ग्राम गुरूगांव, विकासखण्ड मलासा में भूजल सप्ताह (दिनांक 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023) के अवसर पर ‘जल कलश यात्रा’ का आयोजन भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मन की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को जल संरक्षण करने हेतु जागरूक किया गया। दोनों कार्यक्रमों के दौरान ग्राम प्रधान रामकिशोर उपस्थित रहे, उनके द्वारा बताया गया कि जल संरक्षण हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किया जा प्रयास सार्थक सिद्ध होगा।

Read More »

अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती से 20 बच्चों को स्कूल में करवाया गया दाखिला

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन बस्तियों में गयीं जहां से बच्चे कम संख्या में स्कूल आते हैं ऐसी ही एक अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती के वार्ड संख्या-11 में गयीं। वहां पर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बतलाया और उनको प्रेरित करते हुए स्कूल में दाखिला लेने हेतु प्रेरित किया उनके इस पहल का ही परिणाम रहा कि कुल 20 बच्चे स्कूल में दाखिला लेने हेतु तैयार हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम इसी तरह से विभिन्न मलिन बस्तियों में जाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Read More »

यूपी के हजारों शिक्षक नहीं भर पा रहे आईटीआर लेखा कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही शिक्षकों पर पड़ रही भारी

लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों को मिले फार्म-16 एवं 26 एएस में मेल नहीं होने के कारण हजारों शिक्षक अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं। आईटीआर फाइल करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई होने के कारण शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनपदों के बेसिक शिक्षा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 203 के अनुसार विभागों को अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 देना जारी करना अनिवार्य है। अगर तय समय के अंदर फॉर्म 16 जारी नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272 के तहत 100 रुपये रोजाना पेनल्‍टी लगाई जा सकती है।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को जारी करेगा यूनीक आईडी कोड

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड / अन्य बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया गया है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन और रजिस्ट्रेशन प्रेरणा पोर्टल पर किया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित सभी छात्रों को एक यूनिक नंबर दिया गया है, इसी को यूनिक आईडी कोड कहते हैं।बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को जो यूनिक आइडी नंबर दिया है उसमे उनका संपूर्ण विवरण है। इस आइडी नंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराकर ड्राप आउट विद्यार्थियों की पहचान भी की जा सकेगी। कक्षा 9 में फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी, ड्राप आउट दर में कमी लाई जा सकेगी।

Read More »

सही दिशा में किया गया प्रेम ही सार्थकः आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। जैन दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने बड़ौत नगर के ऋषभ सभागार मे आयोजित धर्मसभा में मंगल प्रवचन करते हुए कहा कि एक शत्रु भी जीवन की अशान्ति के लिए बहुत है। अपनी क्षमता- समता देखकर ही कार्य करना चाहिए। सोच-समझकर ही श्रेष्ठ- कार्य प्रारम्भ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिना बिचारे कार्य करने वाला सफलता को प्राप्त नहीं कर पाता है। योग्यता के अभाव में पद भी क्षीण लिए जाते हैं। योग्य व्यक्ति ही पद की गरीमा रख पाता है।
जीवन में स्वयं का अवलोकन आवश्यक है। व्यक्ति को संतुष्ट नहीं होना चाहिए। संतुष्टि विकास पर विराम लगा देती है। जीवन में निरन्तर श्रम करते रहना चाहिए। सही दिशा में किया गया प्रेम कभी व्यर्थ नहीं जाता है। जिसका लक्ष्य के प्रति अदक्ष होता है, वही सफलता प्राप्त करता है।

Read More »

बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत, रिपोर्ट दर्ज

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसी गहलौ निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी संजय कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी मां सोमवती पत्नी चन्द्रपाल निवासी मारग मैथा की 12 जुलाई को स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल नं यूपी 77 एई 4582 से मार्ग दुर्घटना हो गई थी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ‌गाडी को प्रांशु पुत्र रामदास निवासी बनसठी थाना चौबेपुर कानपुर नगर चला रहा था पीछे सीट पर राघवेन्द्र पुत्र रमेश निवासी बेहटा थाना शिवली बैठा था। मोटरसाइकिल से दुर्घटना बढ़इनपुरवा मजरा छतेनी बैरी रनिया मार्ग पर हुई थी। गंभीर अवस्था में मां को हैलट अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान दूसरे दिन उनकी मौत हो गई थी।

Read More »

हरा नीम का पेड़ काटने पर तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

कानपुर देहात। एक तरफ पेड़ लगाओ व पेड़ बचाओ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके बावजूद प्रतिबंधित पेडों पर कुल्हाड़ी चलना बंद नही हो रहा है। बारनपुर कहिंजरी गांव में एक नीम का हरा पेड़ काट डाला गया। पुलिस हरा नीम का पेड़ काटने में तीन लोगों को पकड़ा है। कोतवाली शिवली के बारनपुर कहिंजरी के एक ढाबे के पीछे बड़ा नीम का पेड़ काट डाला गया। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर कानपुर नगर के थाना बिल्हौर के डाकापुर के अजय कुमार, सरोज कुमार व थाना चौबेपुर के भवानीपुर मंधना के हिमांशु गुप्ता को मौके से पुलिस ने पकड़ लिया। औनाहा चौकी इंचार्ज करवेंद्र कुमार ने बताया कि नीम के पेड़ के अठारह गट्टे बरामद किए गए हैं।

Read More »