Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान और जलालपुर डेरापुर ग्राम प्रधान निधि कटियार ने पौधा रोपण का काम किया, पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना है और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। कहा कि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायु देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी। ये बहुत ही चिंता का विषय है, हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए, हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। ऐसे में अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें और गाँव गाँव मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरक्षित रखें। संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाना है जीवन सफल बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम गाँव की महिलाओं और बच्चों ने भी प्रण किया कि वो सब एक एक पौधा जरूर लगाएंगे और उनका ध्यान भी रखेंगे जिससे वो सुरक्षित रह कर बड़े हो सके। नारे लगाये वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण हैं। निधि कटियार ने गाँव मे सभी को फ्री में पेड़ देने का वादा किया और कुछ दिए भी। इस मौके पर गॉव निवासी पुरूष और महिलायें मौजूद रहीं।