Friday, November 29, 2024
Breaking News

नाले में तैरते नजर आये खाने की वस्तु के पैकेट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।  नगर के रहना रोड झील की पुलिया के समीप बने नाले में आज सुबह लोगो ने अलग -अलग कम्पनियों के खाने वाली वस्तु के पैकेट तैरते देखे तो विभिन्न प्रकार की चर्चाये होती रही। लेकिन किसी को नही पता चला कि पैकेट कहाॅ से आये थे।  उत्तर क्षेत्र के रहना रोड झील की पुलिया के समीप बने नाले में आज विभिन्न प्रकार के खाने वाली वस्तु के पैकेट तैरते दिखायी दिये। जिनको देखने वालों को हुजूम लग गया। कोई तो कह रहा था कि एक्सपायर हो गये है, कोई कह रहा था, चोर फैंक गये है। किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ अनुमान लगाया। लेकिन सुबह से सांय तक एक ही चर्चा रहा कि आखिर कार इतने सारे पैकेट एक साथ कहां से नाले में डाले गये और क्यो डाले गये। लेकिन सांय तक कुछ पता नही चल सका।

Read More »

जिलाधिकारी एसएसपी ने फोर्स के साथ किया नगर में रूट मार्च

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में आज नगर में लोकसभा चुनाव को शान्ति रूप से सम्पन्न करने के लिए कमर कसली है। आज बाहर से आये फोर्स के साथ रोड शौ कर लोगो को र्निपक्ष निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।
जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह, नगर के सभी थाना प्रभारियों के साथ मिलेकर बाहर से आये फोर्स बीएसएफ के जबानों को लेकर नगर के आसफाबाद बम्बा चैराहा कोटला रोड , जलेसर रोड सदर बाजार आदि कई इलाको में मार्च करते हुए लोगो को निसंदेह निर्भीेक होकर शान्ति रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया। किसी भी प्रकार को कोई आचार संहिता का उल्घंन बर्दास्त नही किया जायेगा। अपराधियो पर प्रशान की कडी नजर बनी हुई है।

Read More »

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने रेलवे ट्रेक पर मिली एक महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका रेलवे लाइन पर कर अपने घर के लिए जा रही थी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 55 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी चन्द्रपाल चन्दवार गेट रेलवे पुल मालगोदाम के मध्य रेलवे लाइन पर कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने जीआरपी फिरोजाबाद को सूचना दी। सूचना पर पहुचे जवानों ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उक्त घटना के बारे में परिजनों ने कोई जबाब नही दिया।

Read More »

ऊंचाई से गिरने से दो लोग हुए घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोग ऊॅचाई से गिरने के कारण घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के ताडो वाली बगिया निवासी मौहम्मद सफीक पुत्र मौहम्मद रफीक शिकोहाबाद ठेकेदार पप्पन के साथ राजमिस्त्री का कार्य करने गया था। उसी दौरान संदली से गिरकर वह अचेत हो गया। जिसको उसके साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। परिजनों ने बताया कि ठेकेदार काम करने के लिए शिकोहाबाद ले गया। जहां वह किसी तरह से गिरकर गया जिसका ठेकेदार ही उपचार करा रहा है। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र टापाकला निवासी 38 वर्षीय आनन्द कुमार पुत्र रामलाल भी सीडियों से गिरकर घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक आग से झुलसा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र सैलई में एक युवक संदिग्ध हालत में काम करते समय आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 25 वर्षीय बब्लू आज सुबह अपने घर पर चूडी जुडाई का कार्य कर रहा था। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों में आग लगने से वह झुलस गया। जिसको परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्तपाल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

सड़क हादसों में मासूम सहित दो लोगों की मौत कई लोग हुए घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में मासूम बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना नारखी क्षेत्र दौखल निवासी नरेन्द्र पाल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार अपने घर से सड़क पार कर खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने उसको रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो को हुजूम लग गया। उसी दौरान दौड कर लोगो ने ट्रक चालक को भी दबोच लिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चालक सहित ट्रक को पुलिस अपने साथ ले गयी। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के राधारमन होटल के समीप विगत रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 25 वर्षीय छोटेलाल पुत्र रामसेवन निवासी कुनावर बसरेहर जनपद इटावा की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अन्य सड़क हादसों में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव लभऊओ निवासी 18 वर्षीय मयंक पुत्र संजय, नारखी के गढ़ी पुरानी निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार पुत्र प्रेमसिंह, को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक जेल के समीप घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया। वही थाना उत्तर क्षेत्र के रैना निवासी 40 वर्षीय बबली पुत्र मोतीलाल भी बाइक से गिरकर घायल हो गया।

Read More »

टैम्पों सवार महिला से लूटी चैन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के सुभाष चौराहा थाना उत्तर क्षेत्र में आज एक वृद्ध आंगनवाडी महिला से टैम्पों में सवार लोगो ने चैन लूट ली। पीड़ित महिला ने चौराहा पर खड़ी पुलिस को घटना से अवगत भी कराया।
बताते चले कि थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष चौराहा पर आंगनबाड़ी एक महिला सुहाग नगर से कोटला चुगी की ओर जा रही थी। उसी दौरान जैसे ही वह शान्ति देवी नामक आंगनवाडी महिला टैम्पों में सवार हुई उसी दौरान टैम्पों में सवार कुछ लोगो ने सुभाष चौराहा पर महिला को उताने के बाद उसकी चैन लेकर चंपत हो गये। पीड़ित महिला इससे पूर्व कुछ कहपाती टैम्पों चालक लोग मौके से काफी दूर जा चुके थे। पीड़ित ने सुभाष चौराह पर खडी पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें को चैक करने के बाद कार्यवाही का अश्वासन देकर महिला को चलता किया।

Read More »

वन विभाग ने मारा जंगल में छापा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वन विभाग के अधिकारी विवेकानन्द ने जंगल में जाकर छापा मारा जहां पुलिस ने 1 बाइक और एक बन्दूक को बरामद किया है। वन विभाग के अधिकारी विवेकानन्द ने बताया कि वह जंगल की ओर जा रहे थे तभी उन्हें जंगल में कुछ लोग दिखाई दिए वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तो शिकार करने आये अज्ञात लोग वहां से भाग गए जंगल से पुलिस को 1 बाइक और 1 बन्दूक बरामद की जिससे शिकारी जानवरों का शिकार करते थे। पुलिस ने सभी सामान को बरामद कर आरोपीयो की तलाश में जुट गई।

Read More »

होली पर बिगड़े ना हालात इसके चलते पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। आपसी प्रेम का त्योहार होली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रख आगमी लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को दोपहर 3 बजे खीरों थाना परिसर से एसडीएम जीत लाल सैनी व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम व खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष व पुलिस बल व पीएसी फ़ोर्स के साथ फलैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च पूरे खीरों थाना क्षेत्र के सभी क्षेत्रो का भ्रमण किया। मौके पर एसडीएम जीत लॉल सैनी, व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम, खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे। होली को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास खीरों कस्बा,शास्त्री नगर, नई बाजार,अतरहर रोड रविवार को खीरों पुलिस व पीएसी जवानों द्वारा दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। स्लोगन लिखे बैनर को हटवाया साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। मोटरसाइकिल की भी चेकिंग की गई जिस मोटरसाइकिल में नंबर नही थे उस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर खीरों थाने भेजा गया।और पेट्रोल बेचने वालों के साथ भी कार्यवाई की गई। अवैध अतिक्रमणो को हटवाया गया।

Read More »

अपर पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में जंगलों में हुई काम्बिंग

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को पी0 वी0 रामाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमाडेंट राजीव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी नौगढ नीरज सिंह द्वारा संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस,पीएसी तथा सीआरपीएफ के साथ चन्दौली के नक्सल प्रभावित नौगढ थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर तथा शाहपुर आदि के जंगलो में काम्बिंग कर एरिया डामिनेशन किया गया तथा वहाँ के लोगों से पूछताछ कर नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। एडीजी वाराणसी जोन द्वारा नक्सल क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर निर्भिक होकर मतदान करने तथा किसी भी तरह की नक्सल गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने के लिए कहा गया। उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा तथा सहायतार्थ मौजूद है।

Read More »