Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी एसएसपी ने फोर्स के साथ किया नगर में रूट मार्च

जिलाधिकारी एसएसपी ने फोर्स के साथ किया नगर में रूट मार्च

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में आज नगर में लोकसभा चुनाव को शान्ति रूप से सम्पन्न करने के लिए कमर कसली है। आज बाहर से आये फोर्स के साथ रोड शौ कर लोगो को र्निपक्ष निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।
जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह, नगर के सभी थाना प्रभारियों के साथ मिलेकर बाहर से आये फोर्स बीएसएफ के जबानों को लेकर नगर के आसफाबाद बम्बा चैराहा कोटला रोड , जलेसर रोड सदर बाजार आदि कई इलाको में मार्च करते हुए लोगो को निसंदेह निर्भीेक होकर शान्ति रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया। किसी भी प्रकार को कोई आचार संहिता का उल्घंन बर्दास्त नही किया जायेगा। अपराधियो पर प्रशान की कडी नजर बनी हुई है।