Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैम्पों सवार महिला से लूटी चैन

टैम्पों सवार महिला से लूटी चैन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के सुभाष चौराहा थाना उत्तर क्षेत्र में आज एक वृद्ध आंगनवाडी महिला से टैम्पों में सवार लोगो ने चैन लूट ली। पीड़ित महिला ने चौराहा पर खड़ी पुलिस को घटना से अवगत भी कराया।
बताते चले कि थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष चौराहा पर आंगनबाड़ी एक महिला सुहाग नगर से कोटला चुगी की ओर जा रही थी। उसी दौरान जैसे ही वह शान्ति देवी नामक आंगनवाडी महिला टैम्पों में सवार हुई उसी दौरान टैम्पों में सवार कुछ लोगो ने सुभाष चौराहा पर महिला को उताने के बाद उसकी चैन लेकर चंपत हो गये। पीड़ित महिला इससे पूर्व कुछ कहपाती टैम्पों चालक लोग मौके से काफी दूर जा चुके थे। पीड़ित ने सुभाष चौराह पर खडी पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें को चैक करने के बाद कार्यवाही का अश्वासन देकर महिला को चलता किया।