कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर के एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के निर्देश पर एसएसपी कार्यालय परिसर की साफ सफाई का काम कराया गया। परिसर में जमा कूडे व मिटटी को जेबीसी मशीन द्वारा हटवाया गया तो वहीं परिसर के भवनो में साफ.सफाई के दौरान रंग.रोगन का काम किया गया।एसएसपी कार्यालय कानपुर में इन दिनो परिसर की सफाई का कार्य चल रहा है। सफाई के निदेर्श एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार मीणा द्वारा दिये गयेए जिसके बाद पूरे परिसर की साफ सफाई की गयी। परिसर में वाहनों को व्यवस्थित कराया गया तथा पुराने लगे होर्डिंग को हटवाया गया। वहीं बताया जाता है कि एसएसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण कभी भी एडीजी अविनाश कर सकते है जिसे लेकर साफ.सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरो से भी लैस किया गया है। परिसर के पेडों की भी छटाई की गयी है। हटाये गये पुराने होर्डिंग परिसर में लगवाये गये कैमरे परिसर में जमा कूडा हटवाकर करवाई गयी सफाई, भवनो की कराई गयी रंगाई पुताई।
Read More »बीएसए कर्मचारियों की बैठक में गूंजा फर्जी शिकायतों का मुद्दा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उ00प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीयम महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय सभागार में संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न हुईए जिसके प्रारम्भ होते ही संगठन के पदाधिकारियों में परिषदीय कर्मचारियों की विधायकों के लेटर पैड पर कुछ तथाकथित लोगों द्वारा लिखित रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से फर्जी शिकायत किये जाने का कामला गरमा गया। महामंत्री शहाब सरताज ने संगठन के लोगों को शान्त कराया और संयम रखने की अपील की। उन्होने परिषदीय कर्मचारियों के विरूद्ध विधायकों के लेटर का इस्तेमाल करने व लेटरपैड के माध्यम से फर्जी व मनगढ़ंत शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात की।
Read More »मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष पवन गुप्ता अध्यक्षता में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए पवन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हिंदुओं के साधु संतों व्रत उपवासियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले फलहार सिंघाड़ा को सेस (विकास शुल्क) मुक्त करने के निर्देश जारी करने पर व्यपारियों द्वारा धन्यवाद दिया गया और खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया पवन गुप्ता ने कहा कि आखिर हमारे मुख्यमंत्री ने अपनी छवि को जनता के सामने फिर से एक बार मजबूत कर दिया उन्हें जनता दिल से धन्यवाद दे रही है
Read More »निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्री धर्मादा किराना कमेटी एवं रोटरी क्लब कानपुर ईस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों नेत्र रोगियों की जांच की निशुल्क स्वास्थ शिविर में लगभग 746 मरीजों की जांच कर उनको नि:शुल्क दवा दी गई सर्दी का मौसम होने के कारण छोटे बच्चों में अधिक संख्या रही बच्चों के परिजनों को निशुल्क दवा देने के साथ बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए गए जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच करने वाले डॉ एस एन अग्रवाल, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ टीएन टंडन, डॉ राम सिंह, डॉ आशा गुप्ता, डॉक्टर अनिल मिश्रा, डॉक्टर कविता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार : नीरज राजपूत
Read More »आफर का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
उपभोक्ता को बड़े आफर का लालच दे फर्जी खाते में डलवाते थे पैसा
फर्जी वोटर कार्ड व सिम की बरामदगी
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना नौबस्ता क्षेत्र में सीओ गोविन्द नगर व एस ओ नौबस्ता द्वारा गठित ने टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बसंत बिहार के एक पार्क में बैठे तीन युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिनके पास से 6 अलग अलग बैंको के ए टी एम तीन मोबाइल 12 फर्जी वोटर कार्ड व 12 फर्जी आई डी से लिये गये सिम बरामद हुये हैं। जानकारी करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र महिपाल सिंह, पंकज सिंह पुत्र बलजीत सिंह, दिनेश कुमार पुत्र पुतान सिंह ये तीनों समाजपुर थाना घाटमपुर निवासी है।
ठगी करने का तरीका- इनके पास से 6 एटीएम, 3 मोबाइल व 12 फर्जी विभिन्न कम्पनियों के सिम बरामद हुए है। इन फर्जी पहचानपत्रों से फर्जी सिम निकलवाते थे और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से कानपुर के आस पास के कस्बों में कई लोगों को फोन कर प्रलोभन देकर इन खातों में पैसे डलवा लेते थे और पकड़े गये। एटीएम के द्वारा खातों से पैसे निकाल लेते थे।
रेलवे कर्मचारी की दबंगई, लड़की को बीच रोड पर डंडों से पीटा
डबल स्टोरी कालोनी में बना रखा है धर्मशाला
धर्मशाला की आड़ में होते हैं गलत काम
दिन भर लगा रहता है नशेबाजों और अपराधियों का जमावड़ा
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 ईलाके में रहने वाले लोग दबंग रेलवे कर्मचारी मुन्ना गौतम व उसके बेटे रिषी गौतम की दबंगई से त्रस्त हैं मोहल्ले वाले। डबल स्टोरी कालोनी में बना रखा है धर्मशाला, जहॉ दिन भर अपराधी किस्म के लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है। वही पड़ोस के रहने वाले शेष नरायण मिश्रा रिटायर्ड कर्मचारी है बेटा आशुतोष मेडिकल की पढाई कर रहा है उनकी बेटी निशा भी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। मुन्ना गौतम के यहॉ किराये पर रहने वाले पप्पू जो कि सब्जी का ठेला लगाते है का ठेला अक्सर निशा के घर के सामने खड़ा कर देते हैं जिसका आज निशा ने विरोध किया। विरोध करने पर मुन्ना गौतम बेटा रिषी व धर्मशाले मे नशेबाजी कर रहे गोलू, पंडित, बीनू व भूरी नाम के लड़के भी निकल आये और मारपीट करने लगे। उसी दौरान दबंगों ने बीच बचाव करने आये पड़ोसी राहुल को भी बीच रोड पर गिरा गिरा कर पीटा।
अपनी मांगों को लेकर आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन दिया धरना
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षक पार्क स्थित धरने का आयोजन किया गया धरने में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सकों ने शिक्षक परेड में एकत्रित होकर सरकार द्वारा पारित तथा लोकसभा में विचाराधीन एनएमसी बिल तथा उस में बताए गए कोर्स समर्थन किया। बताया कि आज लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है वहां पर अपना उपचार झोलाछाप तथा बंगाली डांक्टरों से करवाने के लिए विवश है गांव में चिकित्सकों की कमी के कारण यदि सरकार हमें पढ़ने के लिए 5 वर्षीय कोर्स हुए आयुष डाॅक्टरों को कुछ महीनों कब प्रशिक्षण करवाकर हम लोगों को गांव कब तथा शहरों में जनता की सेवा में लगाएं जैसे कि अभी लगभग सभी जिलो के प्राइवेट अस्पतालों में ड्यूटी डाॅक्टर के रूप में आयुष डाॅक्टर ही अपनी सेवाएं देते हैं
Read More »अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का होगा निरीक्षण
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। 19 जनवरी को तहसील अकबरपुर के ग्राम रायपुर कुकहट, खानचन्द्रपुर, किशुनपुर, रोशनमऊ, सूरजपुर, आलापुर, भोगनीपुर, भोगनीपुर तहसील के- ग्राम बुधेडा भोगनीपुर हारापुरमऊ, सैदलीपुर, बम्हरौली घाट कटरी, सुजौर, सरोय, रसूलाबाद तहसील के अजीमाबाद, डूडमहुआ, सिकन्दरा के- बछाटी बांगर, जमापुर, मूड़ादेव, निन्हौरा, सिलहरा, रमऊ ग्राम में संयुक्त टीम निरीक्षण करेंगी। इसी प्रकार 23 जनवरी को तहसील डेरापुर के- केरामऊ, सिहुठा, कुदौली मडौली, 24 जनवरी को अकबरपुर तहसील के- प्रसिद्धपुर भांट, सहाबापुर, भटौली, लक्षमनपुर, मुक्तापुरटप्पा सैथा, नरायनपुर म0 तिलौची, भोगनीपुर तहसील के- चकचालपुर, पातेपुर, जलालपुर, सेल्हूपुर, मदनपुर, चपरखटा, जगदीशपुर, नैबादपुर, शेखपुर, मैथा तहसील के थाना शिवली के ग्राम निवादाकुर्मी, गारब, रसूलाबाद तहसील के व थाना रसूलाबाद के- ग्राम लालाभगत, सुजानपुर, सिकन्दरा तहसील के- थाना अमराहट सिकन्दरा, मंगलपुर व राजपुर के ग्राम- करियापुर डेरापुर, मिलानपुर, नैनापुर, डुबकीहसनपुर, गंगादासपुर, बैना, नैनपुर, 25 जनवरी को तहसील डेरपुर के थाना डेरापुर व मंगलपुर के ग्राम खुजरी, उदनापुर, अकारू, 27 जनवरी को तहसील अकबरपुर थाना अकबरपुर के- भुगनियांपुर, बलभद्रापुर, रूरा थाना से इकघरा, सरायां, गजरेन थाना के मैथाना, मनेथू, भोगनीपुर तहसील के थाना भोगनीपुर के – सिखमापुर, सुजगवां, बरौर थाने के किशेारपुर, देवराहट थाने के अहरौलीघाट बांगर, कान्हाखेडा, मूसानगर थाने के कृपालपुर, गुढ़ा, सट्टी थाने के पचलख, बसावनपुर, तहसील मैथा के शिवली थाने के ग्राम जसवंतपुर, मारंग, रसूलाबाद तहसील के थाना रसूलाबाद के धुसरामऊ, गजेनखास, सिकन्दरा तहसील के अमराहट थाने के ग्राम महेशपुर, बीबनपुर, सिकन्दरा थाने के हाजीपुर, खोजाफूल, मंगलपुर थाने के धर्मपुर, राजपुर थाने के कुचैता, विजहरा सिकन्दरा बांगर ग्राम में गठित राजस्व व पुलिस टीम निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा देते हुए बताया गया कि गठित संयुक्त टीम 31 जनवरी को अकबरपुर तहसील के थाना अकबरपुर के बिलवाहार, कुइतखेडा, थाना रूरा के गेजूमऊ, सुमेरपुर, गजनेर थाने के शाहजहांपुर निनायां, मोहाना, मैथा तहसील के थाना शिवली के कैरानी, मड़ागांव, सिकन्दरा तहसील के अमराहट थाने के ग्राम खटकर, इन्द्रपुरा, सिकन्दरा थाने के औडे़री, महमूदपुर बुजुर्ग, मंगलपुर थाने के बहबलपुर, राजपुर थाने के गुबार, पिचैरा गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।
Read More »गांव समाज की जमीन को लेकर आगजनी
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव में गांव समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया तो एक पक्ष ने आगजनी कर मड़ैया में बंधी बकरी के बच्चों को जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बैजू पुर निवासी रामजीवन पासी ने स्थानीय थाने में शिकायत की है कि मेरे मकान के पास गांव समाज की भूमि पड़ी है। जिसमें वह मढ़ैया डालकर अपने जानवर बाँधता है तथा गांव के शिवम यादव भूरा यादव धर्म यादव नितिन यादव अर्जुन यादव की उस जमीन पर नियत खराब है। जिसको लेकर उक्त लोग पूर्व में कब्जा न हटाने पर मढ़ैया में आग लगाने की धमकी दे चुके हैं। बीती रात उक्त लोगों ने मेरे हाथ पैर बांध कर मुझे बाहर डाल दिया और मड़ैया में आग लगा दी, मेरी चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मेरे हाथ पैर खोलें तथा मढ़ैया में आग बुझाई जिसके अंदर बंधी बकरी के पाचं बच्चे जलकर खाक हो गए पीड़ित ने बताया कि उसने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी थी।
Read More »डिब्बा फैक्ट्री में लगी भयंकर आगः लाखों का नुकसान
5 दमकलों ने घण्टों में आग पर पाया काबूःप्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर के नगला चैबे के पास मौहल्ला ऊंट गाडी में हाथुरसी मईया मंदिर रोड पर बीती रात्रि को एक गत्ता के डिब्बा फैक्ट्री में भयंकर तरीके से आग लग जाने से जहां फैक्ट्री धूं-धूं कर जल गई वहीं आग की उठी लपटों से पूरे क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने के लिये दमकल की 5 गाडियां जुट गईं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी पहुंच गई तथा आग से फैक्ट्री में लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
बताया जाता है हाथुरसी मईया मंदिर रोड पर मौहल्ला ऊंट गाडी में शरद अग्रवाल पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल निवासी दोबरावाल कालौनी बी.एच. मिल की मां वैष्णो के नाम से गत्ता के डिब्बा बनाने की बडी फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बीती रात्रि को करीब 2 ढाई बजे अचानक आग लग गई और आग धीमे-धीमे जहां पूरी फैक्ट्री में फैल गई वहीं आग की उठीं भयंकर लपटों व धुंआ को देखकर क्षेत्रीय लोगों में भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये।
बताया जाता है क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फैक्ट्री संचालकों को दी तथा घटना की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई लेकिन आग का रूप विकराल होने पर सादाबाद, सासनी से भी दमकल की गाडियां बुलानी पडी और आग बुझाने के लिये फायर कर्मियों को फैक्ट्री की दीवार भी जेसीबी मंगाकर तोडनी पडी। फैक्ट्री में लगी आग से धुंआ व लपटों के गुब्बारों पर दमकल 5 गाडियों ने कडी मशक्कत के बाद कई घण्टों के बाद आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की गाडियों को सुबह कोहरा में पानी लाने में भारी दिक्कतें झेलनी पडीं।