Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव समाज की जमीन को लेकर आगजनी

गांव समाज की जमीन को लेकर आगजनी

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव में गांव समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया तो एक पक्ष ने आगजनी कर मड़ैया में बंधी बकरी के बच्चों को जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बैजू पुर निवासी रामजीवन पासी ने स्थानीय थाने में शिकायत की है कि मेरे मकान के पास गांव समाज की भूमि पड़ी है। जिसमें वह मढ़ैया डालकर अपने जानवर बाँधता है तथा गांव के शिवम यादव भूरा यादव धर्म यादव नितिन यादव अर्जुन यादव की उस जमीन पर नियत खराब है। जिसको लेकर उक्त लोग पूर्व में कब्जा न हटाने पर मढ़ैया में आग लगाने की धमकी दे चुके हैं। बीती रात उक्त लोगों ने मेरे हाथ पैर बांध कर मुझे बाहर डाल दिया और मड़ैया में आग लगा दी, मेरी चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मेरे हाथ पैर खोलें तथा मढ़ैया में आग बुझाई जिसके अंदर बंधी बकरी के पाचं बच्चे जलकर खाक हो गए पीड़ित ने बताया कि उसने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन उनके पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग निकले।