Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसए कर्मचारियों की बैठक में गूंजा फर्जी शिकायतों का मुद्दा

बीएसए कर्मचारियों की बैठक में गूंजा फर्जी शिकायतों का मुद्दा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उ00प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीयम महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय सभागार में संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न हुईए जिसके प्रारम्भ होते ही संगठन के पदाधिकारियों में परिषदीय कर्मचारियों की विधायकों के लेटर पैड पर कुछ तथाकथित लोगों द्वारा लिखित रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से फर्जी शिकायत किये जाने का कामला गरमा गया। महामंत्री शहाब सरताज ने संगठन के लोगों को शान्त कराया और संयम रखने की अपील की। उन्होने परिषदीय कर्मचारियों के विरूद्ध विधायकों के लेटर का इस्तेमाल करने व लेटरपैड के माध्यम से फर्जी व मनगढ़ंत शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात की। बताया कि संगठन के प्रति हमेशा अपना सकारात्मक व महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नीवन सिंह राठौर को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मण्डल अध्यक्ष इन्द्रमणि कान्त मिश्रा ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीएसए व एडी बेसिक को सम्बन्धित समस्या का ज्ञापन सौंपकर तत्काल मामले का निस्तारण करने की मांग की गयी है। समस्या निस्तारण न होने पर 31 जनवरी को एडी बेसिक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुखेन्द्र सिंह यादव, जिलामंत्री मो0 परवेज आलम, आलोक श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, फजील अहमद, मो0 रियाद, अमित जायसवाल, पुष्पेंद्र शर्मा, आफताब अहमद आदि मौजूद रहे। छायाकार : नीरज राजपूत