Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आफर का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

आफर का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

उपभोक्ता को बड़े आफर का लालच दे फर्जी खाते में डलवाते थे पैसा
फर्जी वोटर कार्ड व सिम की बरामदगी
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना नौबस्ता क्षेत्र में सीओ गोविन्द नगर व एस ओ नौबस्ता द्वारा गठित ने टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बसंत बिहार के एक पार्क में बैठे तीन युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिनके पास से 6 अलग अलग बैंको के ए टी एम तीन मोबाइल 12 फर्जी वोटर कार्ड व 12 फर्जी आई डी से लिये गये सिम बरामद हुये हैं। जानकारी करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र महिपाल सिंह, पंकज सिंह पुत्र बलजीत सिंह, दिनेश कुमार पुत्र पुतान सिंह ये तीनों समाजपुर थाना घाटमपुर निवासी है।
ठगी करने का तरीका- इनके पास से 6 एटीएम, 3 मोबाइल व 12 फर्जी विभिन्न कम्पनियों के सिम बरामद हुए है। इन फर्जी पहचानपत्रों से फर्जी सिम निकलवाते थे और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से कानपुर के आस पास के कस्बों में कई लोगों को फोन कर प्रलोभन देकर इन खातों में पैसे डलवा लेते थे और पकड़े गये। एटीएम के द्वारा खातों से पैसे निकाल लेते थे। जिससे इनकी पहचान भी नही हो पाती थी।