Friday, November 29, 2024
Breaking News

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

हाथरस। उ.प्र. जल निगम द्वारा जलेसर रोड स्थित सीवेज फार्म की भूमि पर बनाये जा रहे 32 केएलडी क्षमता (एफएसटीपी) के फीकल सीवेज ट्रीटमैन्ट प्लान्ट का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर.के. शर्मा ने बताया कि परियेाजना की स्वीकृत लागत 521.33 लाख रूपया है।

Read More »

हर घर को जल को लेकर डीएम का औचक निरीक्षण, कनेक्शन व पानी सप्लाई के निर्देश

हाथरस। अमृत योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज प्रातः 8 बजे ओढ़पुरा तिराहा पर बनी पानी की टंकी एवं मौहल्ला मधुगढी, नवीपुर, विभव नगर, कंचन नगर तथा सीयल खेड़ा का औचक निरीक्षण कर लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत एवं खुले हुए प्वांइटों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओढ़पुरा तिराहे पर जल निगम द्वारा निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण कर टैंक की क्षमता, जलापूर्ति की व्यवस्था, घरों में दिए गये कनैक्शन तथा पानी की सप्लाई के रोस्टर आदि के बारे में जानकारी की। अधिशासी अभियंता आर.के. शर्मा ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य 24.3.2021 को पूर्ण करने के उपरान्त नगर पालिका परिषद को हस्तगत कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस टंकी की क्षमता 1600 कि.ली. है। इसके माध्यम से जनपद के 6 वार्डों में पानी की सप्लाई की जानी है। पूर्व योजना के अनुसार 6044 घरों में पानी का कनैक्शन दिया जाना था, जिसके सापेक्ष 6123 घरों में कनैक्शन दिया जा चुका है। कनैक्शन का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है।

Read More »

डंपिंग ग्राउंड का डीएम ने किया निरीक्षण,कूड़ा प्रबंधन कार्य में शीघ्रता के निर्देश

हाथरस। लीगेसी वेस्ट बायो माइनिंग के अंतर्गत जलेसर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड में एकत्र कूड़े के चल रहे प्रबंधन कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था प्रभारी को कार्य में तेजी लाते हुए कूड़ा प्रबंधन का कार्य शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जलेसर रोड स्थित नगर पालिका परिषद की पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस., एनवायरमेंटल टेक्नो प्रभारी को फिल्टर किये जा रहे कूड़े को सीधे गाड़ियों में लोड कराने के निर्देश दिए। जिससे कि प्रबंधन युक्त कूड़ा इधर-उधर न फैले।

Read More »

आईपीएल सट्टा खाईबाड़ी में 3 गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जुए, सट्टे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले 3 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Read More »

विद्युत विभाग की छापेमारी,10 जगह पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस। इस समय पर पड़ रही भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में राहत पाने के लिए लोगों को इस समय बिजली का ही भरोसा है। लेकिन निर्बाध विद्युत सप्लाई में बिजली चोरी करने वाले समस्या उत्पन्न कर रहे हैं और विद्युत उपकेंद्र पर अत्यधिक भार पड़ रहा है। विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही है और आज विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान के तहत शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर बिजली चोरी को पकड़ा गया है और विद्युत छापेमारी की कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

 कालेज में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित

योगी सरकार छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का कर रही कार्य-गुड्डू
हाथरस। आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश सिंह गुड्डू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाग लिया।कार्यक्रम व्यवस्थापक जिला उद्योग अधिकारी, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दुष्यंत कुमार, तहसीलदार सदर आशुतोष कुमार एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे। जिसमें छात्र-छात्राओं को 600 से अधिक स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

Read More »

गांव हाजीपुर में अमृत सरोवर निर्माण का विधिवत शुभारंभ

जल ही जीवन है, सभी जल स्रोतों को रखना होगा सुरक्षित-अंजुला माहौर
हाथरस। जल ही जीवन है। इसलिए मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो सभी जल स्रोतों को भी सुरक्षित रखना होगा। मौजूदा समय की इस मांग को देखते हुए ही प्रदेश एवं देश की सरकार ने अमृत सरोवर योजना का प्रदेश में संचालन किया है।यह विचार आज सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत हाजीपुर में अमृत सरोवर का विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर नारियल तोडकर कार्य शुरू करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गांव की जनता को इस कार्य में किसी भी प्रकार के धन का अभाव न आने देने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर सरोवर की खुदाई का शुभारंभ फावडा चलाकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमोद मदनावत ने संयुक्त रूप से किया।

Read More »

राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष लाये प्रगति: जिलाधिकारी

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को ज्यादा से ज्यादा लंबित वादों का करायें निस्तारण: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित की गई। समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की हिदायत संबंधित विभागों को दी।जिलाधिकारी ने बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू-राजस्व, वाणिज्य, परिवहन, विद्युत देय, स्टाम्प देय, व्यापार कर आदि की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दिया।

Read More »

मनराजपुर की घटना सहित विभिन्न मुद्दों पर सौंपे पत्रक,निकाले जुलूस

चकिया,चन्दौली। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा) के संयुक्त आह्वान पर उप जिलाधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष पहुंच कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक मांग पत्र कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने सौंपा।भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने मांग पत्र के अनुसार कहा कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में कन्हैया यादव की दोनों पुत्रियों के साथ सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में घर में घुस कर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें बड़ी बेटी निशा यादव की मौत हो गई,जिसमे एसएचओ उदय प्रताप सिंह सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

Read More »

सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता हेतु भाऊ साहब कर रहे देश भर में साइकिल भ्रमण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। दहेज, नशाखोरी, रिश्वतखोरी आदि ऐसी सामाजिक बुराइयां हैं जिनके चलते कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। इसी कारण स्वयं से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र के जालना जिले के भाऊ साहब साइकिल द्वारा भ्रमण करके पूरे देश को जागरूक बनाने के लिए निकल पड़े हैं। इसी अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली में भी भाऊ साहब का उद्बोधन हुआ ।उन्होंने कहा कि मेरे इस अभियान में समाज का मुझे भरपूर योगदान मिल रहा है। यद्यपि यह कार्य कठिन है किंतु असंभव नहीं और जिनसे भी मै मिलता हूं वह निश्चित ही सहयोग का आश्वासन देते हैं। आधे भारत की यात्रा मैंने पूर्ण कर ली है और अब पंजाब जम्मू कश्मीर की तरफ प्रस्थान करुंगा ।विद्यालय के बच्चों के बीच भाऊसाहेब के द्वारा अनुभव जब रखा गया तो सभी छात्र ध्यान मग्न होकर सुन रहे थे।

Read More »