Friday, November 29, 2024
Breaking News

नगर निगम ने खाली कराया 50 साल पुराना शिक्षाधिकारी कार्यालय

विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, किया धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद। नगर निगम परिसर में बने 50 साल पुराने नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को नगर निगम ने खाली करवा दिया है। नगर निगम ने वहां अपना कंट्रोल रूम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।बता दें कि शहर के नगर निगम परिसर में करीब 50 साल से नगर शिक्षा अधिकारी का कार्यालय संचालित हो रहा था, जिसे अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय ने खाली कराते हुए सामान को बाहर निकलवा दिया और कक्ष को तुड़वा दिया। नगर निगम अब वहां अपना कंट्रोल रूम बना रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं नगर निगम में ही नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।

Read More »

बदलाव अभियान के तहत माहवारी जागरूकता अभियान,स्लम बस्ती में हुआ सैनिटरी पैड्स का वितरण

लखनऊ। स्लम बस्तियों के माहवारी जागरूकता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आशा वेलफेयर फॉउंडेशन की ओर से बदलाव अभियान का आयोजन होता है। इसी क्रम में बुधवार को इंदिरानगर बी ब्लॉक स्थित समोदीपुर स्लम बस्ती की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए माहवारी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमे संस्था की तरफ से मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं राहिला खान द्वारा माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों एवं सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल के लाभ के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लड़कियों को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ ही घरेलू व्यवसाय के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,अध्यक्ष सोनी वर्मा,विज्ञान फॉउंडेशन की फील्ड को कॉर्डिनेटर, स्थानीय सहयोगी राकेश सिंह बिष्ट,शन्नो खान मौजूद रहे। आयोजन की व्यवस्था में परशुराम सिंह का अहम योगदान रहा।

Read More »

गर्मी की तपन में बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं। लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हो रहे ग्रामीण,किसान और मजदूर।ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोकताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। बिजली विभाग को ट्विटर के माध्यम से भी सूचना दी जाती है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन ही देते हैं लेकिन बिजली नहीं।

Read More »

दुकान का शटर काटकर हजारों का सामान व नकदी चोरी

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर भोगपुर चौराहे पर स्थित परचून की दुकान का शटर काटकर बीती रात अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान एवं गल्ले में रखी नगदी को चोरी करके ले गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी हनीफ खाँ की गांव के चौराहे पर परचून की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार की रात्रि को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे। उसी दौरान देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट दिया। चोर दुकान में रखे रिफाइंड के 5 कार्टून 12 कट्टा आटा , 5 बोरे चीनी , खल , गुटखा, बीड़ी आदि सामान व गल्ले में रखी 2000 रुपए की नगदी को चुराकर ले गए। बुधवार की सुबह जब पीड़ित दुकान खोलने पहुँचा।

Read More »

मुरली मनोहर महाराज मन्दिर से प्रतिमाओं की लूटपाट के मामले में वांछित गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से कस्बा पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अष्ट धातु की प्रतिमाओं की लूटपाट करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के ईमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 / 28 नवम्बर2019 की रात्रि को कस्बा पुरदिलनगर स्थित प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाश पुजारी व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ठाकुर जी,राधारानी की अष्ट धातु की प्रतिमा व लड्डू गोपाल जी एवं 20 हजार रुपए की नगदी तथा पुजारन के कान के कुंडल आदि लूटकर ले गए थे।

Read More »

अमान्य स्कूलों पर एसडीएम तथा एबीएसए ने की छापेमारी

सिकंदराराऊ। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड सिकंदराराऊ में स्कूल चलो अभियान चला जा रहा है।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा एबीएसए उदित कुमार के नेतृत्व में अमान्य रूप से सिकंदराराऊ क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अमान्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Read More »

बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रीय लोगों व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथाआगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जायें तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें।

Read More »

बार व बेंच का बनायेंगे सामंजस्य-एसडीएम सदर

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीशचंद्र गौड़ एड की अध्यक्षता में सादाबाद से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे पी.सी.एस का स्वागत समारोह सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसका संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एड ने किया। रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे पहले भी सदर तहसील में बतौर उपजिलाधिकारी रह चुके हैं और अब पुनः जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सदर तहसील का चार्ज देने पर स्थानीय अधिवक्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नये पुलिस कप्तान से मिले शहर के सम्पादक, ज्ञापन सौंपा

हाथरस। जिले में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्पादक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहर के तमाम पत्रकार एवं सम्पादक नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य से उनके कार्यालय पर जाकर मिले और पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य को कार्यभार ग्रहण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये जिले में पत्रकारों तथा सम्पादकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और समस्याओं का तत्काल समाधान करवाये जाने की मांग भी की।

Read More »

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारंभ 

हाथरस। जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारम्भ विधायक सदर अंजुला माहौर जी द्वारा विकास खंड सासनी में फीता काटकर किया गया।महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर के सिंह द्वारा विधायक सदर  अंजुला माहौर जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ब्लॉक प्रमुखप्रतिभा कमल माहौर  को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। विधायक सदर एवं ब्लाक प्रमुख महोदया ने आईसीडीएस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया एवं रेसिपी के विवरण के विषय मे भी संबंधित आंगनवाड़ियों से जानकारी प्राप्त की।

Read More »