डीएम-एसएसपी संग प्रेक्षक मतदान केंद्रो का लेते रहे जायजा
फिरोजाबाद। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद में नौ मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं प्रातः से ही डीएम-एसएसपी संग चुनाव आयोग के प्रेक्षक मतदान केंद्रो का जायजा लेते रहे।एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद को पांच जोनल व नौ सेक्टर में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये थे। इसके अतिरिक्त दो कंपनियां बीएसएफ के जवान व बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया।
कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह के करौली माता मंदिर रामलीला में आगमन पर भव्य स्वागत किया। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री का फूल मालाओं व पीत दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों लकी गर्ग, रामबाबू झा, आकाश गर्ग, राहुल शर्मा, धीरज झा, विक्रांत झा, गोविंद झा, राहुल गुप्ता, हिमांशु शर्मा, संजय कुशवाह, अमन झा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »
संस्कारों की पाठशाला का आयोजन
हाथरस। नवरात्र के उपलक्ष्य में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में संस्कारों की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने मां भगवती एवं रामायण के पात्रों का मंचन किया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि समय समय पर हम विद्यार्थियों को उनके संस्कारों से जोड़ने का लगातार प्रयास करते रहते हैं, ताकि विद्यार्थी हमारे उन मूल्यों और संस्कारों से परिचित हो सकें जिसकी आज आवश्यकता है। इस अवसर पर मां दुर्गा की आरती के साथ साथ रामायण की चौपाइयां का भी वाचन किया गया।
Read More »स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका ने किया मेगा कैंप आयोजित
सिकंदराराऊ। नगर पालिका परिषद में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वनिधियोजना के तहत रेहडी, पटरी एवं ठेले वाले दुकानदारों को प्रदान करने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार मौजूद थे।कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद रेहड़ी, पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई थी। इस योजना के तहत सड़कों पर रेहड़ी लगाने वालों को बिना किसी गारंटी के दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए यह योजना देशभर में शुरू की गई थी। बता दें कि योजना के तहत दस हजार रुपये का लोन मिलता है और एक साल में पैसे वापस लौटाने होते हैं।
Read More »भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में परीक्षा फल वितरण के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान
सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी सेवी एवं व्यवसायी पंकज गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अजय जादौन ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पीत पट्टीका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकार सम्मान एवं शिक्षक सम्मान का कार्य भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का दीप ही ऐसा दीप है जिससे समाज में व्याप्त अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है।
Read More »पथवारी माता मंदिर पहुंचकर एसडीएम ने की पूजा अर्चना
नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर माता महागौरी की पूजा अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ रही और चहुंओर माता के जयकारों की गूंज रही। घरों में कन्या पूजन किया गया। कन्याओं को श्रद्धाभाव से भोजन कराया और उपहार भेंट किए। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने भी नगर के सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मंदिर के महंत पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा को माता रानी की चुनरी उढाकर सम्मानित किया तथा प्रसादी भेंट की। इस दौरान सुरक्षा के लिए मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा।2अप्रैल से नवरात्र शुरू हुए थे। प्रतिदिन शक्ति के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की गई। कुछ श्रद्धालुओं ने सभी दिन व्रत रखे तो किसी ने पहला और आखिरी व्रत रखा।
Read More »हाथरस। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आज शाह गैस्ट हाउस मधूगढ़ी चौराहा मथुरा रोड पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आगरा, अलीगढ़, मेरठ मंडल के जॉन कोऑर्डिनेटर सतपाल पिप्पल व दूसरे आगरा, अलीगढ़, मेरठ मंडल के जॉन कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार जाटव, अलीगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर सुरेशचंद गौतम एवं अलीगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
Read More »विवेचना में लापरवाही बरतने पर दरोगा सस्पेंड
हाथरस। एक मुकद्दमे में विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। विवेचना में की गई लापरवाही से एक अभियुक्त को एन्टीसिपेटरी बेल न्यायालय से मिल गई थी। इस पर एसपी ने यह सख्त कार्यवाही की है।
सीओ सिकंद्राराऊ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कि नोडल अधिकारी पुलिस शैलेंद्र कुमार वाजपेयी पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 जनपद हाथरस ने जांच के उपरांत आसिफ अली बेग पुत्र अताउल्लाह खां निवासी ग्राम धुबई थाना हसायन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
जिला आबकारी अधिकारी नेतृत्व में देशी-विदेशी मदिरा व बियर दुकानों में आकस्मिक चेकिंग
हाथरस।अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में संचालित देशी/विदेशी मदिरा व बियर दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दैरान दुकानें नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गई। इस दौरान टीम द्वारा एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत आबकारी बकायेदारों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने व बकाया धनराशि राजकोष में जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Read More »भाजपा ने हर घर नल से जल योजना अभियान किया शुरू,पक्षी व पशुओं के लिये किया पानी का इंतजाम:बल्व बांटे
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत शुरू किए गए अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी एवं पशुओं के पीने हेतु जल की व्यवस्था की गई। साथ ही पार्टी द्वारा शुरू किए गए जनहितकारी कार्यों भी सहभागिता की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों एवं पशुओं के लिए पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी के आभाव में तमाम पक्षियों एवं पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इसीलिए सभी भाइयां को अपने अपने घर की छत पर पक्षियों एवं अपने घर के आगे पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
Read More »