Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुत्री को नगदी व जेवरातों सहित ले गया

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि नामजद आरोपी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ घर में रखे 30 हजार रूपये व सोने-चांदी के जेवरातों को भी ले गया। रिपोर्ट में आदिव पुत्र नदीम निवासी मौहल्ला दमदमा थाना कायमगंज फर्रूखाबाद को नामजद किया गया है।

Read More »

गांव दरकौली में आधा दर्जन नलकूप से चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव दरकौली में नलकूपों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने तांण्ड मचाया, चोरों ने इन नलकूपों से स्टार्टर, के तार, समर सिवल की तार, औजार आदि चोरी कर लिए। पीडित विजय दत्त, राघवेन्द्र, ज्वाला प्रसाद, गंगा प्रसाद, रामसिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »

किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित राठी गेस्ट हाउस में नेशलन मिशन आॅन सस्टेनेवल एग्रीकल्चर मृदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानेां को खेती में होने वाली बीमारियों और उसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होनें किसानों द्वारा लगाई गई स्टालों का भी निरीक्षण कर सब्जी, फल, खाद, बीज के बारे में जानकारी हासिल की। कार्रक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामप्रकाश नगाईच ने की। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके बचाव के लिए दवाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर, सतेन्द्र सिंह, हरीशंकर वाष्र्णेय, मंचासीन रहे।

Read More »

युवती को लाई पुलिस परिजनों ने किया रोड जाम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। एक युवती ने जब 100 नंबर पर काॅल की तो पुलिस युवती को अपने संरक्षण में ले आई। और रातों रात युवती को उसके प्रेमी सहित भगा दिया। जिसे लेकर युवती के परिजनों ने कोतवाली चैराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर एसडीएम नितीश कुमार, सीओ सुमन कन्नौजिया, एसआई रामदास पचैरी मयफोर्स के कोतवाली चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। युवती के परिजनों के बताया कि युवती का चक्कर उसके तैयेरे भाई से चल गया। युवती थाना छर्रा के गांव भवानीपुर की रहने वाली है। लोक लाज की वजह से युवती को उसके परिजनों ने कोतवाली सासनी के गांव वीर नगर ननिहाल भेज दिया। जहां उसके मामा आदि ने उसकी शादी तय कर दी। युवती की शादी 7 दिसंबर को होनी थी। युवती को जब इसके बारे मेें जानकारी हुई तो युवती ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया। फोन पर सूचना पाकर पुलिस गांव वीर नगर पहुंच गई तो युवती ने बताया कि जिससे वह प्रेम करती है उससे शादी न कराका परिजन किसी और से उसकी शादी कर रहे है। चूंकि युवती के बालिग होने पर पुलिस युवती को अपने संरक्षण में ले आई, परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने युवक को भी किसी प्रकार थाने बुला लिया और युवती के घर जाकर उसके कपडे भी ले आई, और रात को ही युवती को युवक के साथ भगा दिया। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को सुबह हुई तो उन्होंने पुलिस की इस कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कोतवाली चैराहे पर जाम लगा दिया। महिलाएं चौराहे पर बैठ गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इसकी भनक जैसे ही एसडीएम नितीश कुमार और सीओ  सुमन कन्नौजिया को लगी तो वे फौरन मौके पर पहुंच गये और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझा कर कोवताली में अंदर ले गये। जहां दोनों पक्षों से बातचीत की और दोनों पक्षों से काफी देर बात करने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करने का प्रार्थना पत्र देकर चले गये। उधर पुलिस ने भी दोनों पक्षों के जाने के बाद चैन की सांस ली।

Read More »

क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों पर किया विचार विमर्श

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बीडीसी की बैठक
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र पंचपायत विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक विकास खंड परिसर के सभागार में आहूत की गई। जिसमें विभिन्न अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों के बीडीसी ने सहभागिता की। बैठक के शुभारंभ में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकास योजनाओं को गति देना ही हमारी प्रमुखता है। इसके अलावा किसी भी योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुचाना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। कोई भी क्षेत्र विकास से छूट न जाए यह हमें ध्यान रखना है। सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को देना हैं जो वास्तविक रूप से योजना के पात्र है। बैठक मेें गत बैठक की कार्रवाई पर विचार किया गया वहीं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, जल निगम, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, चतुर्थ राज्य वित आयोग वर्ष 2018-19 पर विचार किया गया।

Read More »

दिल्ली चलो अभियान की रैली को रामनगर क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरएसएस द्वारा दिल्ली चलने के लिए किये जा रहे जागरूकता रैली के चलते आज चन्द्रवार गेट से चलकर विभिन्न क्षेत्र में पहुचकर लोगो को दिल्ली चलने के लिए आहवान किया गया।
रैली के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली चलकर जन आक्रोश दिखाने से ही काम चलेगा। जैस प्रकार भगवान श्रीराम द्वारा समुद्र से लंका जाने के लिए रास्ता माॅगा था। लेकिन तप करने के बाद भी समुद्र ने जब रास्ता नही दिया तो भगवान श्रीराम को धनुष उठाना पडा था। जब राममन्दिर के लिए हमारे ही देश में इन्तार करना पडा तो हम लोगो को धनुष उठाना ही पडेगा।

Read More »

प्रसपा के होर्डिंग पर जूता टांगने से आक्रोशित कार्यकर्ता

सपा मुर्दाबाद के लगाये नारे-सीओ कार्यालय पर दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र प्राइवेट ट्रामा सेंटर के पास लगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लगे एक होर्डिंग पर किसी ने जूता टांग दिया। जिसके बारे में जब कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई तो उन्हांेने मौके पर पहुंच उसके फोटोज लेने के साथ ही उतारकर सपा के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये आक्रोश जताया। इसके बाद सीओ कार्यालय पर कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अजीम भाई संग पहुंचे और इंस्पेक्टर उत्तर को तहरीर दी।
बताते चलें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नौ दिसंबर को लखनऊ में जनाक्रोश रैली को लेकर शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स-बैनर लगे हुये हैं।

Read More »

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट पुलिस सहित पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव बैदीपुर विदर्खा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जहां एक पक्ष के लोगो ने पुलिस को भी नही बक्सा पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। एक पक्ष से चार लोगो का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। वही घायल होमगार्ड का भी डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।
थाना नारखी के गांव बैदीपुर विदर्खा निवासी 26 वर्षीय नरेशपाल पुत्र विजेन्द्रपाल, 23 वर्षीय छोटू पुत्र विजेन्द्रपाल, 22 वर्षीय अतुलप्रताप पुत्र रविन्द्रपाल, 23 वर्षीय अश्वनी कुमार पुत्र गोविन्दपाल को पडोस के ही दाउजी लौकीगढ़ी के परिजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलो ने बताया कि दाऊजी के परिजनों से पुरानी रंजिश चल रही थी। दो दिन पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी मारपीट हुई थी।

Read More »

दो दिन से गायब व्यक्ति का शव मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी चौराह पर रसूलपुर क्षेत्र निवासी व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति मन्दबुद्धि का था, जो कि दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी चौराहा पर एक चाय की दुकान के समीप लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। घटना पर लोगो का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया। मृतक के पास मिले पते के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी।

Read More »

सलेमपुर खुटियाना में करब में लगी आग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में खेत पर रखी करब में आग लगने से हडकंप मच गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती आग से हजारों रुपए मूल्य की करब जलकर राख हो गई। सलेमपुर खुटियाना निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र रघुवर ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए करब रखी थी। जिसमें किसी ने रंजिशन आग लगा दी है।

Read More »