Tuesday, March 11, 2025
Breaking News

एसएसपी ने पुलिस परेड का निरीक्षण कर लगवाई दौड़

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परेड में एसएसपी ने सलामी लेकर पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। टोलीवार निरीक्षण किया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। संचालन सीओ लाइन प्रवीन तिवारी ने किया। पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए शस्त्रों का संचालन करने के निर्देश दिए। परेड में बहुउद्देशीय सभागार में चतुर्थ श्रेणी के पुरूष कर्मचारीगण को लोअर टीशर्ट एवं महिलाओं को साड़ी वितरित की गयीं।

Read More »

मृतक भूपेंद्र सिंह की पत्नी को इश्योंरेस क्लेम की राशि का चेक किया प्रदान

फिरोजाबाद। सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर भूपेंद्र सिंह की मृत्यु होने पर यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार, राहुल कुमार ने मृतक की पत्नी को दो लाख रू. धनराशि चेक प्रदान किया। यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार चंद्रा ने बताया कि ट्रक ड्राईवर पर भूपेंद्र का यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड था। जिसमें मृत्यु क्लैम इंश्योरेंस होता है। भूपेंद्र सिंह पत्नी को दो लाख रू. की इंश्योरेंस राशि का चौक प्रदान किया गया है।

Read More »

आत्मरक्षा और मुसीबत में फंसे इंसान की मद्द करने के लिए करें कराटे का प्रयोगः रामनिवास

फिरोजाबाद। कराटे का प्रयोग बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में करें। जिससे सामाजिक सदभाव बना रहे और आपका भी सम्मान बढ़े। उक्त विचार मुख्य अतिथि रामनिवास यादव ने जे.पी. ताईकमांडो (कराटे) अकेडमी असफाबाद दुवारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कराटे आत्मरक्षा और मुसीबत में फसे इंसान की मदद करने को आवश्यक हैं। इस कला के सीखने से हमारा तन, मन स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है। परन्तु इसका कभी भी दुरूपयोग और दिखावा नहीं होना चाहिए।

Read More »

शिक्षकों ने महासचिव को सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग

फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने महाविद्यानय के प्राचार्य की हटधर्मिता एवं तानाशाही पूर्ण रवैय्ये के विरुद्ध प्रबंधक के नाम संबोधित एक ज्ञापन महासचिव को सौंपा है। जिसमें शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राचार्य द्वारा वेतन काटने की धमकी के साथ-साथ मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

Read More »

स्कूल में एलकेजी छात्र को आया चक्कर, मौत

फिरोजाबाद। एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को स्कूल में अचानक चक्कर आया और उसके बाद वह बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गया। स्कूल पहुंचने पर ताला लगा मिला।
थाना दक्षिण क्षेत्र के दारापुर निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षीय बेटा भवदीप कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बांके बिहारी रिसोर्ट के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में एलकेजी का छात्र था। शुक्रवार को सुबह वह घर से स्कूल पढ़ने के लिए गया था। दोपहर को अचानक बच्चे को चक्कर आया और वह गिर गया। शिक्षिकाएं उस बच्चे को गोद में लेकर कक्षा में लेकर आईं और उसकी मालिश शुरू की। शरीर में कोई हरकत न होने पर स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शक्ति संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली। विधायक सदर, अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘शक्ति संवाद’’ कार्यकम का अयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।

Read More »

जिला ब्राहमण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। जिला ब्राहमण महासभा संबंध अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रहना रोड स्थित शिवशक्ति धाम में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कौशल उपाध्याय को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कौशल किशोर उपाध्याय को जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा बसंत शर्मा को संयुक्त जिला महामंत्री, दिलीप मिश्रा को जिला महामंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश महिला अध्यक्ष मधु भारद्वाज ने कल्पना राजौरिया को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। नवागत जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया।

Read More »

धूमधाम से मना सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चो ंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉंद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद बच्चों द्वारा देश भक्ति पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं बच्चों ने रामचंद्र पर नृत्य नाटिका एवं वृद्ध आश्रम पर प्रहार करते हुए जीवंत चित्र का मंचन किया। साथ ही नाटक के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभावों को बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील मोहन गुप्ता ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों के लिए समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

अनदेखी: हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर चल रही मनमानी, मरीज और ग्राहक दोनों परेशान

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री को लेकर काफी समय से मनमानी चल रही है। जिले के ऊंचाहार में एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर शॉपिंग सेंटर में खुले मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को दवाएं खरीदने पर पक्का बिल नहीं दिया जाता है। ग्राहक दयाराम, राजकुमार, अमर बहादुर, गीता देवी आदि बताते हैं कि मेडिकल स्टोर पर दवाइयों को लेकर यह खेल काफी समय से चल रहा है।
बता दें कि विगत 20 जनवरी को एनटीपीसी में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में पहुंचे मरीजों का सिर्फ ऑपरेशन ही निःशुल्क किया गया, बाकी महंगी दवाएं, नंबर वाला चश्मा इत्यादि उन्हें खुद से खरीदना पड़ रहा है, ऐसे में मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री बढ़ गई है, साथ ही इससे मरीजों की आर्थिक स्थिति खराब हुई।

Read More »

यूनियन बैंक के तत्वाधान में चंदौली में उद्यमियों हेतु लोन मेला आयोजित

चंदौली। सार्वजनिक क्षेत्र के पांचवे सबसे बड़े बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया के चंदौली क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में 5 मार्च को होटल रिंगस लग्जरी लाइन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में एक मेगा एमएसएमई आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त (उद्योग) एवं शंकर लाल, महाप्रबंधक दृ परिचालन, यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 250 सूक्ष्म, लघु, एवं माध्यम उद्यमी उपस्थित रहे, और कुल रुपये 54 करोड़ के 129 ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 46 आवेदनो को रुपये 13.49 करोड़ के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी, और 49 आवेदनो को रुपये 28.11 करोड़ के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गयी।

Read More »