फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने महाविद्यानय के प्राचार्य की हटधर्मिता एवं तानाशाही पूर्ण रवैय्ये के विरुद्ध प्रबंधक के नाम संबोधित एक ज्ञापन महासचिव को सौंपा है। जिसमें शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राचार्य द्वारा वेतन काटने की धमकी के साथ-साथ मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं महासचिव ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान करने तथा शिक्षकों की मांगों की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल, प्रोफेसर मनोज अग्रवाल, प्रोफेसर शहरयार अली, प्रोफेसर एचपी मानोलिया, प्रो डॉ सुबोध कुमार, डॉक्टर कृष्णदेव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर बृजेंद्र मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र चौहान, डॉ नित्य प्रकाश सिंह, डॉक्टर व्योमेश यादव, डॉ आलोक प्रताप सिकरवार आदि उपस्थित रहे।