Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल में एलकेजी छात्र को आया चक्कर, मौत

स्कूल में एलकेजी छात्र को आया चक्कर, मौत

फिरोजाबाद। एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को स्कूल में अचानक चक्कर आया और उसके बाद वह बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गया। स्कूल पहुंचने पर ताला लगा मिला।
थाना दक्षिण क्षेत्र के दारापुर निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षीय बेटा भवदीप कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बांके बिहारी रिसोर्ट के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में एलकेजी का छात्र था। शुक्रवार को सुबह वह घर से स्कूल पढ़ने के लिए गया था। दोपहर को अचानक बच्चे को चक्कर आया और वह गिर गया। शिक्षिकाएं उस बच्चे को गोद में लेकर कक्षा में लेकर आईं और उसकी मालिश शुरू की। शरीर में कोई हरकत न होने पर स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे तो स्टाफ जा चुका था। परिजन स्कूल पहुंचे तो वह भी बंद मिला। ताऊ राजकिशोर ने बताया कि वह प्रतिदिन चंदन का तिलक लगाकर स्कूल जाता था। वह स्कूल वैन से स्कूल गया था। वह पिता की इकलौती संतान था। मनोज प्राइवेट स्कूल में शिक्षण कार्य कराते थे। बेटे की मौत के बाद मां रुबी यादव और पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।