सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-लहौर्रा रोड पल्टन निवासी एक व्यक्ति की कुत्ता के काटने के बाद सही उपचार न लेने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा से लहौर्रा जाने वाले मार्ग पर स्थित मोहल्ला पलटन निवासी मृतक श्याम सुंदर पुत्र हेतराम उम्र 40 वर्ष घरेलू जरूरत का सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात कुत्ते ने उसे दांत काट लिया। श्याम संुदर ने एंटीरेबीज इंजेक्शन न लगवाकर विश्वास के रूप में अन्य दवा का प्रयोग कर लिया जिससे उसके शरीर मेें रैबीज फैलने लगे। और तीन दिन में उसकी हालत बिगड गई। आनन फानन में परिजन गंभीर हालत में उसे श्याम सुंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बाइक में मारी टक्करः महिला की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बैंक से पैसे निकालकर बाइक से अपने घर वापस जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह गांव में ही आंगनवाड़ी में कार्यरत थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मिरगामई निवासी ब्रजरानी पत्नी नेत्रपाल सिंह आज सुबह घर से पैसे निकालने अपने पुत्र योगेश के साथ बाइक से हाथरस जंक्शन स्थित एसबीआई की शाखा पहुँची। वहां से पैसे निकाल कर वापस अपने गांव लौट रही थी तभी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ईंटो से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे योगेश एवं ब्रजरानी गिरकर चोटिल हो गए। ब्रजरानी के गंभीर चोट को देखते हुए योगेश ने गांव में फोन कर दिया। गांव के लोग तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गए और ब्रजरानी को लेकर बागला अस्पताल लाये जहाँ से ब्रजरानी को आगरा रेफर कर दिया गया।
परिजन घायल ब्रजरानी को लेकर आगरा गए जहाँ डॉक्टरों ने ब्रजरानी को मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर परिजन वापस हाथरस आ गए। मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है और वही दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये कोतवाली हाथरस जंक्शन में तहरीर दे दी गई है।
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव खजुरिया में बीती रात्रि को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताते हैं गांव खजुरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र महेन्द्रपाल बीती रात्रि को अपने घर पर कमरे में सो रहे थे लेकिन तडके करीब 3 बजे परिजनों ने उन्हें बरामदे में मृत अवस्था में पडा देखा तो खलबली मच गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा परिजनों ने मौत के कारणों को जानने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।
दौड़ लगा रहे 3 युवा पहलवानों को अज्ञात वाहन ने रौंदाः 2 की मौत
1 घायल को अलीगढ़ में कराया भर्तीःकोहराम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज सुबह आगरा-अलीगढ रोड बाईपास पर गांव कूमरपुर के निकट तडके सुबह दौड लगा रहे 3 नवयुवक पहलवानों को एक अज्ञात वाहन रौंदकर भाग गया जिससे दो युवा पहलवानों की दर्दनाक मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया है जबकि एक पहलवान को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव कूमरपुर निवासी करीब 17 वर्षीय आकाश पुत्र लोकेश, करीब 16 वर्षीय अजीम पुत्र हफीज निवासी गांव अरनी थाना बरला अलीगढ व 17 वर्षीय देवा पुत्र ब्रह्मदेव निवासी गांव बाईकला थाना छर्रा अलीगढ गांव कूमरपुर में ही रहकर पहलवानी की तैयारी कर रहे थे और रोजाना की तरह आज भी आगरा-अलीगढ बाईपास पर गांव कूमरपुर के पास ही तडके सुबह करीब 5 बजे दौड लगा रहे थे और इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन आया और तीनों युवकों को रौंदकर भाग गया जिससे मौके पर ही अजीम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आकाश व देवा गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बाबा काले खां के उर्स में जोरदार कब्बाली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर साल की तरह इस साल भी हजरत शमसुद्दीन उर्फ बाबा काले खां रहमतुल्ला अलैहः के उर्स के मौके पर कब्बालियों का जोरदार मुकाबला हुआ। जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी व विजय सिंह प्रेमी ने किया।
इस मौके पर दिल्ली की हसन सावरी व अलीगढ़ की उस्मान जलाल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। सावरी हसन पार्टी ने यह कलाम पढ़ा-जहां-जहां यह उजाला दिखाई देता है, मेरे बाबा काले खां का जलवा दिखाई देता है। अलीगढ़ की उस्मान जलाल ने यह कलाम पढ़ा-तेरा दर मिला तो जहान मिला, जिसे तू मिला खुदा मिला, तेरी गुफ्तगू में जो खो गया उसे जिन्दगी का मजा मिला।
इस अवसर पर खादिम सब्बीर अहमद काजी, सूफी गुलाब शाह, डा. एम. एम. खान, मौहम्मद आजाद, हरेन्द्र शर्मा, मौहम्मद अली ठेकेदार, शमशेर अली, इसराइल मिस्त्री, सफी मौहम्मद, बबलू खां, शरीफ शाह, युनूस अंसारी, वारिस अंसारी, इस्लाम अब्बासी, शहजादे खान, नसरूद्दीन अब्बासी, बाबूद्दीन, साविर हुसैन, अजहर बेग, अजीम खां, कल्लू, अंकुर प्रेमी आदि मौजूद थे।
गवर्नमेंट पेंशनर्स का होली मिलन समारोह अब 28 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का होने वाला होली मिलन समारोह अपरिहार्य कारणों से 27 मार्च को न होकर अब 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में धूमधाम से मनाया जायेगा।
आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां व महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने गवर्नमेंट पेंशनर्सों से समारोह में 28 मार्च को भाग लेने की अपील की है।
अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वदेशी जागरण मंच की शोकसभा विभाग संयोजक पूर्व प्रधानाचार्य देवेन्द्र शर्मा के आवास रमनपुर पर हुई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेशीय सदस्य मनोज अग्रवाल (राया वाले) के पिताजी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये मृतक की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोकसभा में अजय राघव, डा. प्रभूदयाल, पदम नारायण बंसल, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र आर्य, नरेन्द्र बंसल, नन्दराम आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
कांग्रेस प्रत्याशी का विरोधः पुतला फूंका
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोशःस्थानीय को महत्व क्यों नहीं
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी प्रत्याशी को टिकट देकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है। कई वर्षों से जो स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन आन्दोलनों में भूमिका निभा कर पार्टी की जमीन मौजूदा समय में मजबूत करने पर लगे हुये हैं तथा आखिर पार्टी बुरे वक्त में जो पार्टी का झण्डा उठाये बैठे थे उनके साथ पार्टी नेतृत्व द्वारा ये कुठाराघात किया गया है। इसीलिये पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर है और वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल से आने वाले व पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का पुतला फूंककर विरोध किया। पार्टी हाईकमान से कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जब इसी तरह चुनाव के समय दूसरे दलों के लोगों को प्रत्याशी बनाकर यहां थोपा जायेगा तो किस आधार पर कार्यकर्ता पार्टी के लिये और क्यों काम करें। स्थानीय स्तर पर 22 आवेदकों ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी जिसमें सबसे अधिक काम करने वाले पार्टी के बफादार पुराने कार्यकर्ता युवा नेता योगेश कुमार ओके जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये दिन रात मेहनत कर पार्टी से लोगों को जोड़कर पार्टी मजबूत करने में कई वर्षों से लगातार मेहनत करते आ रहे थे, परन्तु हाईकमान ने योगेश कुमार ओके के स्थान पर बाहरी रालोद से एक दिन पहले ही सदस्यता ग्रहण करने वाले को प्रत्याशी घोषित कर जमीनी कार्यकर्ता की पीठ में छुरा घौंप कर कुठाराघात किया है। हम सभी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी का पुरजोर विरोध करते हैं।
आईएनएस कदमत ‘लीमा-19’ में भाग लेने के लिए लैंगकावी, मलेशिया पहुंचा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति वाला एएसडब्ल्यू कॉर्वेट आईएनएस कदमत सात दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार, 25 मार्च 2019 को मलेशिया स्थित लैंगकावी पहुंचा। यह जहाज इस दौरान लैंगकावी अंतर्राष्ट्रीय नौवहन एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी ‘लीमा-19’ में भाग लेगा। वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में लीमा-19 के अंतर्गत होने वाले विभिन्न आयोजनों में भी भाग लेंगे।
यह पोत इन सात दिनों के दौरान लैंगकावी में लीमा-19 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगा। इनमें मलेशिया के प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा (आईएफआर), नौवहन एवं हवाई प्रदर्शन, 29 अन्य प्रतिभागी नौसेनाओं के साथ प्रस्तावित समुद्री अभ्यास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, खेल आयोजन इत्यादि शामिल हैं। इस प्रदर्शनी के 15वें संस्करण के दौरान मुख्य कार्यक्रम से इतर कई संगोष्ठियों और संवादों का भी आयोजन किया जाएगा।
पचास केन बियर के साथ एक गिरफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत रेलवे चौकी प्रभारी राजनरायण पाण्डेय ने बीती रात गश्त के दौरान मानसरोवर तालाब, चकिया तिराहे के पास से एक व्यक्ति के पास बैग में रखे 50 केन बियर बरामद करने में सफलता मिली है।जिसे हिरासत में ले लिया गया जहां पूछताछ में उसने अपना नाम विकास पुत्र उमेश निवासी दानापुर थाना रूपोसपुर जिला पटना बिहार बताया,उसने बताया कि वह मुगलसराय रेलवे जंक्सन पर बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के वजह से ये लोग यूपी से चोरी छिपे शराब ले जाकर बिहार में विक्रय करते हैं। उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर मु0अ0स0 159/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।