ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शिकायत के निस्तारण में शिकायत से संबंधित रिपोर्ट के बजाये अन्य रिपोर्ट लगाने पर डीएम ने दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायत का मलासा विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी धीरू यादव द्वारा शिकायत के निस्तारण में शिकायत से संबंधित रिपोर्ट के बजाये अन्य रिपोर्ट लगाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिकायतों को देख परख कर सही निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।
समाजवादियों ने खोली सरकार की पोल, सौंपे ज्ञापन
उच्चाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं
मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक धन भी खर्च करने पड़ रहे है। वही मैथा तहसील के शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाज वादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था। उसके बाद तहसील का कार्य अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया। तीन साल पूरे भी हो गए लेकिन अभी स्थाई बिल्डिंग में कार्य शुरू नहीं किया गया।
चकबन्दी से उठी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान नेता
चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय क्षेत्र के गायघाट में चल रही चकबंदी व्यवस्था से खिन्न होकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अ० के नेताओं ने जिलाधिकारी से मिल कर समस्या के समाधान के बावत गुहार लगायी। बताया गया कि मंगलवार को जिलाधिकारी के आते ही भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर समस्या को समाधान करने की बात उठाई।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र पाल ने बताया कि किसान परेशान है। चकबन्दी वहां की सोलह वर्षो से चल रही है। जिन किसानों का चक बदला गया वह उस पर कुछ नहीं कर पाये, दूसरे के सामाने की जमीनों पर दूसरे बैठा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन ऊचाई पर है उसकी वही मालकियत तथा जिनकी पानी में है उनकी भी वही मालकियत लगायी जा रही है, जिससे सभी लोग परेशान है।
Read More »डीएम ने लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ दिलाने की बात कही
घाटमपुर/कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए संबंधित विभाग गांवों में कैंपों का आयोजन कर लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कराएं। किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो इसके लिए अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया जाए साथ ही दबंगों द्वारा जो भी कब्जे की शिकायत आज प्राप्त हुई है उसमे तत्काल कार्यवाही की जाए। पारिवारिक विवाद, नाली , खरंजा, चकरोड आदि के संबंध में जो भी समस्याएं आज प्राप्त हुई है उन्हें आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर दर्ज कराते हुए दोनों पक्षो को बुला कर मामले का निस्तारण कराया जाये। गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए ताकि बरसात में महामारी से बचा जा सके, समस्त गांव में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा ग्राम वासियों को सफाई के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें भी स्वच्छता के महत्व को बताया जाए ताकि स्वच्छता के प्रति समस्त ग्रामीणों में जागरूकता बनी रहे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने घाटमपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
Read More »दोष किसका..
एचडीएफसी बैंक की 19वीं शाखा का उद्घाटन ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एचडीएफसी बैंक की कानपुर में 19वीं शाखा का उद्घाटन बांसमंडी चौराहा लाटूश रोड पर संपन्न हुआ। बैंक का उद्घाटन कानपुर जोन के ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अक्षय दीक्षित ने बताया कि आज कानपुर में बैंक की 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। इस शाखा के अलावा एक शाखा श्याम नगर में एक शाखा रतनलाल नगर में, एक शाखा आवास विकास में इस तरह कुल मिलाकर 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। अब कानपुर में कुल शाखाओं की संख्या 19 हो गई है। इस अवसर पर ब्रांच के मैनेजर कुंवर संतोष सिंह ने बताया कि आज ब्रांच के शुभारंभ पर मैं क्षेत्रीय लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बना कर क्षेत्र के निवासियों को अच्छी बैंकिंग सेवाएं देने का प्रयास करूंगा। जैसा कि हमारी पुरानी शाखाओं में लोन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। यहां भी 10 सेकंड में लोन उपलब्ध रहेगा इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए भी बैंक में लोन उपलब्ध है। इस अवसर पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं समस्त बैंक स्टाफ को बधाई देता हूं और क्षेत्रवासियों को भी बधाई देता हूं वह इस शाखा से लाभ उठाएं इसके अलावा बैंक के प्रबंधक से चाहूंगा कि वह आधुनिक सुरक्षा प्रणाली को जैसे सीसी कैमरा और सक्षम गार्ड को जरूर तैनात करें। इस अवसर पर अक्षय दीक्षित सर्किल हेड, वैभव श्रीवास्तव क्लस्टर हेड, कुंवर संतोष सिंह ब्रांच मैनेजर, संजय पांडे क्लस्टर हेड, रॉबिन सर पॉल क्लस्टर हेड तथा बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Read More »कार्य में लापरवाही हुई तो वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही भी होगी-जिलाधिकारी
पोस्टकार्ड ने पूरा किया 150 साल का सफर
1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड
लखनऊ में हर माह डाकघरों से 10 हजार पोस्ट कार्डों की होती है बिक्री
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सोशल मीडिया में खोई युवा पीढ़ी का पाला भले ही पोस्टकार्ड से न पड़ा हो, पर एक दौर में पोस्टकार्ड खत भेजने का प्रमुख जरिया था। शादी-ब्याह, शुभकामनाओं से लेकर मौत की ख़बरों तक तो इन पोस्टकार्डों ने सहेजा है। अपना वही पोस्टकार्ड 1 अक्टूबर, 2019 को वैश्विक स्तर पर 150 साल का हो गया। दुनिया में पहला पोस्टकार्ड 1 अक्तूबर 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी किया गया था। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अकेले राजधानी लखनऊ में हर माह औसतन 10 हजार पोस्टकार्डों की बिक्री होती है। अप्रैल 2019 से अभी तक 53 हजार से ज्यादा पोस्टकार्डों की डाकघरों द्वारा बिक्री की जा चुकी है।
मुख्य सचिव ने न्यूनतम दर पर समस्त जनपदों में पर्याप्त प्याज विक्रय केन्द्र खोलने के दिये निर्देश
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित मण्डी परिषदों में फुटकर प्याज बिक्री हेतु खुलवाये गये आउटलेट में प्याज की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये: मुख्य सचिव
भारत सरकार के गजट के अनुसार थोक व्यापारियों को 50 मीट्रिक टन एवं फुटकर विक्रेता को 10 मीट्रिक टन भण्डारण की सीमा का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
प्याज की जमाखोरी करने वाले के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश की जनता को प्याज कम कीमत पर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में पर्याप्त प्याज विक्रय केन्द्र स्थापित कराकर प्याज की बिक्री कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को प्याज उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार के राजकीय संस्थानों से प्याज यथाशीघ्र मंगाकर प्रदेश में प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित मण्डी परिषदों में फुटकर प्याज बिक्री हेतु खुलवाये गये आउटलेट में प्याज की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गजट के अनुसार थोक व्यापारियों को 50 मीट्रिक टन एवं फुटकर विक्रेता को 10 मीट्रिक टन भण्डारण की सीमा का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।