Saturday, November 2, 2024
Breaking News

सरकारी कर्मियों की अनदेखी से एक रूपये में अस्पतालों में टाइम पास

2017.06.20 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद हुए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया था ताकी हमारी युवा पीढ़ी कुछ सुधर सके और खुलेआम पार्को और सड़को पर प्रेमालाप ना करे। पर हकीकत इसके बिलकुल उलट है। प्रेमी जोडो ने इसका तोड़ निकाल लिया है। काम वही हो रहा है बस ठिकाना बदल लिया है। सरकारी कर्मियों की अनदेखी से एक रूपये में सरकारी अस्पतालों में इनका टाइम पास करवा रही है। आपको बता दे की जब से एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन हुआ तब से खुलेआम प्रेमी जोड़ो का दिखाई देना बंद हो गया है पर जिला अस्पताल में हकीकत कुछ अलग ही बया होती है यहाँ जहा तहा आपको प्रेमी जोड़े बैठे हुए दिखाई देंगे। प्रेमी युगल यहाँ आते है। एक रूपये का पर्चा बनबाते है और परचा किसी ऐसे सर्जन के पास लगाते जिसके पास बहुत 

Read More »

शिवली का सुपर मार्केट बना पेशाबघर!

2017.06.20. 1 ssp shivliशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सुन्दरीकरण के लिए अहम फैसले लिए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ दिन रात मेहनत कर अधिकारियों को उपदेश दे रहे हैं कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। लेकिन देहात जिले के आलाधिकारी योगी सरकार के आदेश को अनसुना करते दिख रहे हैं। सफाई व्यवस्था साथ साथ अधिकारियों की हीलाहवाली भी खूब सामने आ रही है । मामला शिवली नगर पंचायत का है जहां वर्षों पहले लाखों रूपये खर्च कर बनाई गई सुपर मार्केट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। शिवली बाजार में बनी सुपर मार्केट को लोगों ने पेशाब घर की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सुपर मार्केट अपने उद्घाटन के लिए तरस रही है।

Read More »

2018 तक 10 लाख गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास दिये जायेंगे: डा. महेन्द्र सिंह

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. महेन्द्र सिंह ने कहा है कि आवास विहीन अथवा कच्चे आवासों में रहने वाले सभी पात्र परिवारों को जिनके नाम सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना की सूची में शामिल हैं, ऐसे 24 लाख परिवारों को वर्ष 2022 तक निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इनमें से 9.71 लाख परिवारों को मार्च 2018 तक आवास अवंटित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। डा. सिंह ने यह जानकारी सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे। 

Read More »

ईद की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

2017.06.20 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में ईद से संबंधित बैठक आहूत की। सुरेंद्र सिंह ने दादा मियां मस्जिद, मदीना मस्जिद, पटकापुर रावतपुर, रेल बाजार ग्वालटोली, सुनहरी मस्जिद, हुमायूं बाग मस्जिद, मक्का मस्जिद, कुली बाजार मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में साफ सफाई से सम्बंधित व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा आवारा जानवरों की सूची अपडेट कर ले 290 पशुपालकों की वार्ता थाना स्तर पर एसीएम, सीओ की मौजूदगी में होगी। 22 तारीख तक जानवर बाडो मे बंद हों। नाजिम दफ्तर से गुलाब घोषी मस्जिद तक सीवर लाइन डालने के बाद खराब सड़क 25 जून तक बनवाएं। पेचबाग से चमड़ा मंडी, परेड से मूलगंज, बांसमंडी से डिप्टी पड़ाव, शनि मंदिर मकराबर्ट गंज, कागजी मोहाल से फूलमती 

Read More »

जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुये रक्तदान शिविर

2017.06.20 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के निर्देशन में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन विकास भवन एवं संगम सभागार में किया गय। इसमें रक्तदान शिविरों में जनसामान्य ने बढ़ चढ़ कर अपना परीक्षण कराते हुए रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविरों का आयोजन कलेक्ट्रेट संगम सभागार में ब्लड बैंक एस0आर0एन0 चिकित्सालय एवं विकास भवन सभागार में ब्लड बैंक टी0बी0 सपू् चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें संगम सभागार में आयोजित शिविर एवं विकास भवन के शिविरों में कुल मिलाकर लगभग 40 लोगों ने अपना रक्तदान दिया। जिसमें अजय श्रीवास्तव, राजू मनी, अकुंर श्रीवास्तव, कुंवर पंकज सिंह जे.आर. चौधरी आदि लोगों ने रक्तदान दिया।

Read More »

कमिश्नर की अगुवाई में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

2017.06.20 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परेड ग्राउण्ड पर 11 हजार व्यक्ति एक साथ योग करेंगे जिसके लिए जनसामान्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसीक्रम में सोमवार को कमिश्नर डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अगुवाई में तीसरा और इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। योग प्रशिक्षण प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ हुआ तथा 45 मिनट तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला। योगाभ्यास में योग शिक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा स्टेज से विभिन्न योग के क्रियाओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से योग को लाइव दिखाये जाने की तैयारियों का भी सफल परीक्षण हुआ। इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास पूरी ड्रेस और लय के साथ हुआ। योग के लिए परेड ग्राउण्ड को पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया गया है। 

Read More »

स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आवेदन-पत्र आमन्त्रित

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुधीर कुमार ने माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित लाण्ड्री एवं ड्राई-क्लीनिंग योजनान्तर्गत जनपद इलाहाबाद के गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आवेदन-पत्र आमन्त्रित किये जाते है। स्वतः रोजगार योजना में रूपये 0.50 लाख से रू 15.00 लाख तक की योजनाओं में बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। 

Read More »

टीएसआई विलास ने छात्र का खोया हुआ बैग खोज निकाला

2017.06.20 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। इलाहाबाद के सिविल लाइंस रोडवेज चौराहे पर सोमवार की शाम 7 बजे एक छात्र मो0 सलीम का बैग ई रिक्शा में छूट गया। मो0 सलीम फाफामऊ, इलाहाबाद का रहने वाला है वह किसी काम से निकला था बैग ई रिक्शा में छूट जाने से वह काफी परेशान दुखी होकर रोने लगा वही रोडवेज चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस के टीएसआई विलास यादव को जैसे ही मो0 सलीम ने सूचना दी तुरंत ही उनकी तेजी रंग लाई, उन्होंने ई रिक्शा की खोजबीन करके उसको खोज निकाला, बैग के अंदर रखे 5000 रूपए और लैपटाप वापस मिलने पर छात्र मो0 सलीम की खुशी का कोई ठिकाना न रहा।

Read More »

ब्यूटी वल्र्ड : मेकअप करते समय न करें मिस्टेक

2017.06.20. 7 ssp BEAUTIआजकल के दौर में सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। लेकिन आपके सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी- छोटी मिस्टेक्स यानी कि गल्तियां हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां मिस्टेक बता रही हैं जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेक ओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता। और यह भी जानिए कि इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं…?
डार्क आई मेकअपः रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
समाधान: स्मोकी आई लुक के लिए ब्लैक शैडो चुनना ही जरूरी नहीं है। इसकी जगह ग्रे, ब्ल्यू शेड पर शैडो वाला शैडो भी चुन सकती हैं। सबसे पहले अपनी निचली व ऊपरी बरौनियों पर ब्लैक लाइनर लगाएं। लेकिन लाइन एकदम पतली रखें। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से बरौनियों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि धारी नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर व्हाइट शिमरी शैडो फैलाएं।

Read More »

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कानपुर देहात स्थान रनियां में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमइजीपी (केवीआईबी) में ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये थे उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 22 जून 2017 को प्रातः 11 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां में होगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को प्रातः 12 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां कार्यालय में होगा। उक्त दोनो योजना के आवेदनकर्ता निश्चित समय स्थान पर पहुंच कर साक्षात्कार में उपस्थित हो अनुपस्थित होने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।

Read More »