Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

माॅडलिंग और डांस ऑडीशन का कार्यक्रम सम्पन्न

आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा ने अपने बैनर के माध्यम से Mr & Miss iconic के ऑडीशन लिए। इस ऑडीशन में आगरा शहर के होनहार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। आगे अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करने की योजना है। इस कार्यक्रम में करीब 110 कलाकार लड़के – लडकियों ने अपनी किस्मत आजमाई। यह ऑडीशन कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क था।
प्रोडक्शन हैड रौनक सोलंकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आगरा शहर की छुपी हुईं प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देना है, जिससे वे भटकें नहीं और अपने सपने साकार कर सकें, जिससे आगरा शहर का नाम हो मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का रहता है। जिससे सहज – सरल तरीके से नये कलाकारों को उभरने का मौका मिल सके।

Read More »

वल्र्ड फूड इन्डिया-2017 के आयोजन की तैयारी शुरू

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा दिनांक 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2017 तक आयोजित होने वाले ‘‘वल्र्ड फूड इन्डिया-2017’’ के प्रतिभागी, विभागों, प्राधिकरणों एवं संस्थानों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस कार्यक्रम में लगाये जाने वाले स्टालों में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि जिन चयनित विभागों एवं संस्थाओं में अभी तक स्टाल लगायेे जाने के संबंध में अपनी सहमति नही दी है, वे अपनी सहमति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम का तत्काल उपलब्ध करा दें।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने आज यहां अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित सभा कक्ष में वल्र्ड फूड इन्डिया-2017 के अन्र्तगत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्र्तगत की जाने वाली तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा फोकस स्टेट के रूप में प्रदेश में व्यापक निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

Read More »

भाजपाः नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बैठक की

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंडल के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कानपुर नगर निगम पार्षद चुनावों में एक एक बूथ पर भाजपा सरकार की आजतक तक की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आम जनता के बीच करें। वार्ड वार बैठकें करके सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम किया जाये। संवेदनशील वार्डों की जानकारी भी प्रशासन तक भेजें ताकि किसी प्रकार की फर्जी या गलतवोटिंग न हो सके, संगठन मंत्री ने छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल के पदाधिकारियों में फेर बदल करते हुये अम्बरीश जायसवाल को मंडल का उपाध्यक्ष और आलोक वर्मा को मंडल का महामंत्री घोषित किया। अपने सम्बोधन में संगठन के संविधान को सर्वोपरि बताते हुये कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

Read More »

भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान -2017 प्रसिद्द साहित्यकार एवं उस्ताद शायर मंगल नसीम को

संजय कुमार गिरि,नई दिल्ली। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की पुरस्कार निर्धारण समिति की मैराथन बैठक में इस वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित होने वाले साहित्यकार सम्मान समारोह में कथा / कहानी, व्यंग्य एवं कविता की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित होने वाले साहित्यकारों के नाम सर्व सम्मति चयन कर लिए गए।
इस वर्ष का मंच द्वारा उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए दिए जाने वाले शिखर सम्मान भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान -2017 को 20 सितम्बर 1955 को जन्मे प्रसिद्द साहित्यकार एवं उस्ताद शायर आ.मंगल नसीम को देने का निर्णय सर्व सम्मति से किया गया। यह सम्मान आगामी 19 नवम्बर 201 7 को रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली में आयोजित चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.इंदु शेखर तत्पुरुष के करकमलों से वरिष्ठ साहित्यकार आ.जीतेंद्र निर्मोही की अध्यक्षता में मंच द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Read More »

शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो नगर निकाय निर्वाचन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को विधिवत, समयवद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो को सफल सम्पादन के लिए आरओ, एआरओ सहित प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति जाने अधिकारी, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो। निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी नियुक्त किये गये अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय निर्वाचन निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्त करने तथा नियुक्त आदेशों की तामीली बैठक, मतदान/मतगणना प्रशिक्षण, समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सीडीओ केदारनाथ सिंह 9454465001 है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी डीडीओ अभिराम त्रिपाठी 9454465008, डीआईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय 9450132669, बीएसए पवन कुमार 9453004157 को किया गया।
इसी प्रकार मतदान/मतगणना कार्मिक एवं सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता 9412177004 के सहायक प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मनरेगा पीएन दीक्षित 8858784527, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप कुमार अग्निहोत्री 9628374348, बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार है। इसी प्रकार जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्ति के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता 9454416410 के सहायक प्रभारी अधिकारी सामान्य लिपिक कलेक्टेªट राजेश मोहन लाल 9415135129, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अजीत पाण्डेय 9415631313 है। इसी प्रकार भारी वाहन/हल्के वाहन तथा ईधन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह 9454417624 है, सहायक प्रभारी अधिकारी एआरटीओ (प्रवर्तन) सुनील दत्त यादव 9452813749, एआरटीओ प्रवर्तन एसके सिंह 8005441340, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित 7839564647 है। खान पान व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित के सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित तहसीलों के एआरओ है। इसी प्रकार मतपत्र की व्यवस्था एवं वितरण के प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह 9415467070 के सहायक प्रभारी अधिकारी अभियंता जिला पंचायत आशुतोष कुमार 9451726450, अवर अभियंता जिला पंचायत सुमित कुमार सिंह 7571904590, अवर अभियंता जिला पंचायत दीपक कुमार 8299674265 है। इसी प्रकार मतपेटिका की व्यवस्था एवं वितरण के प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य आरटीओ पुखरायां प्रदीप कुमार के सहायक प्रभारी अधिकारी अन्वेषक डीआरडीए प्रेम प्रकाश राजपूत 9984365483 है।

Read More »

सहकारिता मंत्री 24 अक्टूबर को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 24 अक्टूबर को दिन के 12 बजे अकबरपुर हिन्दी भवन में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं फ्री विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

मामूली कहासुनी के बाद चलीं तलवारें

एक की मौत, पांच हुए घायल
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी कोतवाली के मौहल्ला कस्साबान में घर के सामने बैठने की मना करने को ले कर दो परिवारों में विवाद हो गया। विवाद कुछ ही पलों में कहा सुनी से मारपीट में बदल गया और एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे परिवार पर चाकू व तलवार से हमला कर दिया जिसमें अनीश 45 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी व 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने अलीगढ़ मेडीकल रैफर कर दिया।
सासनी कोतवाली इलाके के मौहल्ला कस्साबान में अनीश को घर के सामने बैठे कुछ लड़कों से वहां से हटने की कहना भारी पड़ गया। लड़कों के साथ हुई वहस कुछ ही पलों में मारपीट में बदल गयी और चाकू तलवारों से हुये हमले में अनीश की मौत हो गयी।

Read More »

विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत बालक गंभीर

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तीन मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौके पर मौत हो गई तथा बालक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी छोटे का पुत्र राजेश उम्र 22 वर्ष दोस्तों से मिलकर बाइक द्वारा वापस घर लौट रहा था। बेदां गांव के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारने के बाद युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना महाराजपुर से कर चुली पुर जा रही बाइक में जहानाबाद रोड में पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में पीछे बैठा दिव्यांशु उम्र 14 वर्ष पुत्र रामनरेश गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना ग्राम जहांगीराबाद में घटी रविवार अपराहन मार्ग दुर्घटना में मां के साथ जा रहा शाहरुख ढाई वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया।

Read More »

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां हुईं तेज

बैठक में नवनियुक्त पीसीसी सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत
हर वार्ड, हर नगर पंचायत-नगर पालिका, नगर निगम सदस्य खड़े करेगी पार्टी
मेयर के लिये जल्द से जल्द होगा आवेदनों पर मंथन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी हर वार्ड हर नगर पंचायत से लेकर नगर पालिका सदस्य खड़े करेगी। मेयर के लिये जल्द से जल्द आवेदनकर्ताआंे में चयन कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा पार्टी हर निगम वार्ड, पंचायत सदस्य, पालिका सदस्य पर एवं अध्यक्ष व मेयर पदों पर मजबूत प्रत्याशी उतारेंगे। जनता आज के भाजपा शासन से त्रस्त है, दु,खी है। आर्थिक रूप से कमर टूटी पड़ी है। लोग कांग्रेस को पुनः चाह रहे हैं। सभी चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर 2017 तक आवेदन करें। इससे पूर्व नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य रामनिवास यादव एवं बाबूराम निशंक ने संयुक्त रूप से कहा कांग्रेस को हर घर में चाहने वाले पहले से लाने का सोच रही है। कार्यकर्ता सिर्फ कांग्रेस की कामयाबी एवं भाजपा की विफलता को लोगों तक पहुंचाएं। पीसीसी महिला सदस्या कुसुम दिवाकर एवं स्नेहलता बबली ने संयुक्त रूप से कहा पार्टी नेतृत्व के बिना गठबन्धन चुनाव लड़ने पर धन्यवाद दिया। कहा चुनाव में महिला शक्ति पूर्णतः अपनी कांग्रेस पार्टी को ला कर अच्छे दिन लायेगी। प्रवक्ता अजय शर्मा और नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि भाजपा के जमाने में खाने के बिस्कुट पर 18 प्रतिशत जीएसटी प्रदान कर पेट करेंगे वहीं सोने के बिस्कुट जो रहीसों के लिये होते पर मात्र तीन प्रतिशत जीएसटी लागू किया है। विदेशी कार सस्ती करने वाली सरकार उखाड़ फेंकने के लिये हम जैसे सभी लोग चुनाव लड़ेंगे।

Read More »

टाटा सूमों से 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र मुस्तफाबाद रोड से फरिहा की ओर जाती टाटा सूमों का जब एसओ जसराना अनिल कुमार, एसआई धीरेंद्र चैरसिया, आबकारी विभाग से खनक सिंह, राजेश ने घेराव किया तो उसमें चालक जो सवार था वह निकलकर खेतों की ओर से भाग गया। टाटा सूमों को पकड़ लिया गया।
बताया गया कि इसमें 95 पेटी केजी वाटर रोमियों की बरामद हुईं। आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जिस पर पूरी तैयारी करते हुये पुलिस टीम संग घेराव की योजना बनायी गयी थी जो सफल रही। इसकी कीमत लाखांे में बतायी जा रही है।

Read More »