Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली कहासुनी के बाद चलीं तलवारें

मामूली कहासुनी के बाद चलीं तलवारें

एक की मौत, पांच हुए घायल
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी कोतवाली के मौहल्ला कस्साबान में घर के सामने बैठने की मना करने को ले कर दो परिवारों में विवाद हो गया। विवाद कुछ ही पलों में कहा सुनी से मारपीट में बदल गया और एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे परिवार पर चाकू व तलवार से हमला कर दिया जिसमें अनीश 45 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी व 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने अलीगढ़ मेडीकल रैफर कर दिया।
सासनी कोतवाली इलाके के मौहल्ला कस्साबान में अनीश को घर के सामने बैठे कुछ लड़कों से वहां से हटने की कहना भारी पड़ गया। लड़कों के साथ हुई वहस कुछ ही पलों में मारपीट में बदल गयी और चाकू तलवारों से हुये हमले में अनीश की मौत हो गयी। मृतक अनीश की भतीजी का कहना है कि चाचा को बचाने के लिये पापा आये तो उन्हे भी उन लोगों ने चाकू और तलवार से घायल कर दिया पिता मुस्ताक के साथ जीशान, अहशान, रमजानी, और माता हाशमीन गंभीर रूप से घायल हुये है। जिन्हें अलीगढ़ रैफर किया गया है। ए एस पी अरविन्द्र कुमार के मुताबिक, मौके पर पहंची पुलिस कार्यवाही में जुटी है। वही एएसपी हाथरस ने बताया कि लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा और मुकदमा पंजीकृत करलिया गया है।