Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टाटा सूमों से 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

टाटा सूमों से 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र मुस्तफाबाद रोड से फरिहा की ओर जाती टाटा सूमों का जब एसओ जसराना अनिल कुमार, एसआई धीरेंद्र चैरसिया, आबकारी विभाग से खनक सिंह, राजेश ने घेराव किया तो उसमें चालक जो सवार था वह निकलकर खेतों की ओर से भाग गया। टाटा सूमों को पकड़ लिया गया।
बताया गया कि इसमें 95 पेटी केजी वाटर रोमियों की बरामद हुईं। आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जिस पर पूरी तैयारी करते हुये पुलिस टीम संग घेराव की योजना बनायी गयी थी जो सफल रही। इसकी कीमत लाखांे में बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस अब चालक की तलाश कर रही है।